ETV Bharat / state

मिर्जापुर: बाढ़ प्रभावित गांवों का भ्रमण करने पहुंचे बीजेपी विधायक बीच गंगा में फंसे - मिर्जापुर हिन्दी न्यूज

उत्तर प्रदेश के मिर्जापुर में बाढ़ के चलते 285 गांव प्रभावित हैं. शनिवार को नगर विधायक रत्नाकर मिश्रा प्रभावित गांवों में भ्रमण करने पहुंचे थे. इसे दौरान उनके स्टीमर का तेल बीच गंगा में पहुंच कर खत्म हो गया, जिससे वह बीच गंगा में घण्टों फंसे रहे.

बीच गंगा में फंसे बीजेपी विधायक.
author img

By

Published : Sep 21, 2019, 7:33 PM IST

Updated : Sep 10, 2020, 12:19 PM IST

मिर्जापुर: जिले में स्टीमर से बाढ़ का निरीक्षण करने निकले बीजेपी के नगर विधायक रत्नाकर मिश्रा के स्टीमर का तेल बीच गंगा में खत्म हो गया. घण्टों बीजेपी विधायक और तहसीलदार बाढ़ के बीच फसे रहे. गंगा में बाढ़ का निरीक्षण करने बीजेपी के विधायक निकले थे. बाद में किसी तरह से दूसरे स्टीमर से तेल ले जाया गया. तब विधायक सुरक्षित वापस लौटे सके.

बीच गंगा में फंसे बीजेपी विधायक.

बीच गंगा में फंसे विधायक

  • बीजेपी के नगर विधानसभा से विधायक रत्नाकर मिश्रा खुद ही मुश्किलों में घिर गए.
  • वह जिस स्टीमर से निरीक्षण करने निकले थे, उसका तेल बीच गंगा में पहुंच कर खत्म हो गया.
  • बाढ़ के बीच गंगा में विधायक अपने सुरक्षा कर्मी और तहसीलदार सदर के साथ घण्टों फंसे रहे.
  • घण्टों बाद एक स्टीमर से तेल ले जाया गया, तब जाकर वह लोग किसी तरह वापस विंध्याचल राम गया घाट पहुंचे.

विधायक ने जिला पंचायत के अधिकारी पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए कहा कि उनकी मंशा ऐसी थी कि हम जल समाधि ले ले. वहीं इस निरीक्षण के दौरान लापरवाही देखने को मिली. एक तरफ जहां स्टीमर में तेल नहीं था, तो वहीं विधायक सहित सभी को बिना लाइफ जैकेट के बाढ़ में निरीक्षण के लिए ले जाया गया था.

इसे भी पढ़ें- मिर्ज़ापुर: बाढ़ से 493 गांव प्रभावित, खतरे के निशान के करीब है गंगा

विधायक ने विभागीय लापरवाही पर जमकर निकाली भड़ास
जिले में गंगा नदी खतरे निशान से ऊपर बह रही .है बाढ़ के चलते 285 गांव प्रभावित हैं. शनिवार को नगर विधायक तहसीलदार के साथ क्षेत्र के प्रभावित गांवों में भ्रमण करने पहुंचे थे. बबुरा गांव से लौटते समय उनके मोटर बोट का तेल ही खत्म हो गया. गंगा की धारा के बीच अधिकारी और विधायक के साथ चालक भी तेल खत्म होने पर असहाय नजर आए.

तहसीलदार ने जिला पंचायत के अधिकारी को फोन करके दूसरा मोटर बोट मंगाया गया. विभागीय लापरवाही पर विधायक ने जमकर अपनी भड़ास निकाली.

हमें केवल माननीय विधायक जी के साथ आने को कहा गया था. अगर पहले बताया जाता तो हम व्यवस्था करके निकलते.
-ओम प्रकाश पांडेय, तहसीलदार,सदर

मिर्जापुर: जिले में स्टीमर से बाढ़ का निरीक्षण करने निकले बीजेपी के नगर विधायक रत्नाकर मिश्रा के स्टीमर का तेल बीच गंगा में खत्म हो गया. घण्टों बीजेपी विधायक और तहसीलदार बाढ़ के बीच फसे रहे. गंगा में बाढ़ का निरीक्षण करने बीजेपी के विधायक निकले थे. बाद में किसी तरह से दूसरे स्टीमर से तेल ले जाया गया. तब विधायक सुरक्षित वापस लौटे सके.

बीच गंगा में फंसे बीजेपी विधायक.

बीच गंगा में फंसे विधायक

  • बीजेपी के नगर विधानसभा से विधायक रत्नाकर मिश्रा खुद ही मुश्किलों में घिर गए.
  • वह जिस स्टीमर से निरीक्षण करने निकले थे, उसका तेल बीच गंगा में पहुंच कर खत्म हो गया.
  • बाढ़ के बीच गंगा में विधायक अपने सुरक्षा कर्मी और तहसीलदार सदर के साथ घण्टों फंसे रहे.
  • घण्टों बाद एक स्टीमर से तेल ले जाया गया, तब जाकर वह लोग किसी तरह वापस विंध्याचल राम गया घाट पहुंचे.

विधायक ने जिला पंचायत के अधिकारी पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए कहा कि उनकी मंशा ऐसी थी कि हम जल समाधि ले ले. वहीं इस निरीक्षण के दौरान लापरवाही देखने को मिली. एक तरफ जहां स्टीमर में तेल नहीं था, तो वहीं विधायक सहित सभी को बिना लाइफ जैकेट के बाढ़ में निरीक्षण के लिए ले जाया गया था.

इसे भी पढ़ें- मिर्ज़ापुर: बाढ़ से 493 गांव प्रभावित, खतरे के निशान के करीब है गंगा

विधायक ने विभागीय लापरवाही पर जमकर निकाली भड़ास
जिले में गंगा नदी खतरे निशान से ऊपर बह रही .है बाढ़ के चलते 285 गांव प्रभावित हैं. शनिवार को नगर विधायक तहसीलदार के साथ क्षेत्र के प्रभावित गांवों में भ्रमण करने पहुंचे थे. बबुरा गांव से लौटते समय उनके मोटर बोट का तेल ही खत्म हो गया. गंगा की धारा के बीच अधिकारी और विधायक के साथ चालक भी तेल खत्म होने पर असहाय नजर आए.

तहसीलदार ने जिला पंचायत के अधिकारी को फोन करके दूसरा मोटर बोट मंगाया गया. विभागीय लापरवाही पर विधायक ने जमकर अपनी भड़ास निकाली.

हमें केवल माननीय विधायक जी के साथ आने को कहा गया था. अगर पहले बताया जाता तो हम व्यवस्था करके निकलते.
-ओम प्रकाश पांडेय, तहसीलदार,सदर

Intro:मिर्ज़ापुर स्टीमर से बाढ़ का निरीक्षण करने निकले बीजेपी के नगर विधायक रत्नाकर मिश्रा के स्टीमर का तेल बीच गंगा में खत्म हुआ।घण्टो बाढ़ के बीच फसे रहे बीजेपी विधायक और तहसीलदार। गंगा में बाढ़ का निरीक्षण करने निकले बीजेपी के विधायक खुद मुश्किलों में घिरे।निरक्षण के दौरान बीच मझधार में स्टीमर में तेल खत्म होने के बाद घण्टों फसे रहे विधायक जी।बाद में किसी तरह से दूसरे स्टीमर से तेल लेकर सुरक्षित वापस लौटे।विधायक ने इसे बताया साजिश।Body:मिर्ज़ापुर में गंगा में आयी बाढ़ से घिरे लोगो का हाल जाने पहुचे बीजेपी के नगर विधानसभा से विधायक रत्नाकर मिश्रा खुद ही मुश्किलों में घिर गये।दरसल वह जिस स्टीमर से निरीक्षण करने निकले थे।उसका तेल बीच गंगा में पहुच कर खत्म हो गया।हालात यह थी बाढ़ के बीच गंगा में विधायक अपने सुरक्षा कर्मी और तहसीलदार सदर के साथ घण्टो फसे रहे।घण्टो बाद एक स्टीमर से तेल कर वह लोग किसी तरह वापस विंध्याचल राम गया घाट पहुचे।विधायक ने जिला पंचायत के अधिकारी पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए कहा कि उनकी मंशा ऐसी थी कि हम जल समाधि ले ले।वही इस निरीक्षण के दौरान लापरवाही देखने को मिली एक तरफ जहाँ स्टीमर में तेल नही था।तो वही विधायक सहित सभी बिना लाइफ जैकेट के बाढ़ में निरीक्षण के लिए ले जाया गया था।

मिर्ज़ापुर में गंगा नदी खतरे निशान से ऊपर बह रही है बाढ़ के चलते 285 गांव प्रभावित है । शनिवार को नगर विधायक तहसीलदार के साथ क्षेत्र के प्रभावित गांवों में भ्रमण करने पहुंचे । बबुरा गांव से लौटते समय उनके मोटर बोट का तेल ही खत्म हो गया । गंगा की धारा के बीच अधिकारी और विधायक के साथ चालक भी तेल खत्म होने पर असहाय नजर आयें । तहसीलदार ने जिला पंचायत के अधिकारी को फोन करके दुसरा मोटर बोट मंगाया गया तब कहीं जाकर गंगा की धारा फंसे विधायक और तहसीलदार को राहत मिली विभागीय लापरवाही पर विधायक ने जमकर अपनी भड़ास निकाली ।
जिला पंचायत विभाग द्वारा भेजे गए मोटर बोट में तेल की कमी होने की जानकारी न देने पर तहसीलदार ने भी अपना आक्रोश जताया । कहा कि उन्हें केवल माननीय विधायक जी के साथ आने कहा गया था । अगर पहले बताया जाता तो वह व्यवस्था करके निकलते ।

बाईट-रत्नाकर मिश्रा-नगर विधायक बीजेपी
बाईट-ओम प्रकाश पांडेय-तहसीलदार-सदर

जय प्रकाश सिंह
मिर्ज़ापुर
9453881630

Conclusion:
Last Updated : Sep 10, 2020, 12:19 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.