ETV Bharat / state

मिर्जापुर: बीजेपी बूथ प्रभारी से पुलिस ने साफ कराया शौचालय, सदमे से हुई मौत - बीजेपी बूथ प्रभारी की सदमे से मौत

उत्तर प्रदेश के मिर्जापुर जिले में बीजेपी बूथ प्रभारी की सदमे से मौत होने का मामला सामने आया है. आरोप है कि पुलिस ने बीजेपी बूथ प्रभारी से शौचालय साफ करवाया है. इस मामले में पूर्व केंद्रीय मंत्री अनुप्रिया पटेल ने मुख्यमंत्री को पत्र लिखकर कार्रवाई की मांग की है.

police cleans toilet from bjp booth in charge
बीजेपी बूथ प्रभारी कन्हैयालाल बिंद.
author img

By

Published : Aug 3, 2020, 9:17 PM IST

Updated : Sep 10, 2020, 12:19 PM IST

मिर्जापुर: जिगना थाना क्षेत्र के रन्नो पट्टी गांव के रहने वाले बीजेपी के बूथ प्रभारी कन्हैयालाल बिंद की मौत का मामला तूल पकड़ता जा रहा है. आरोप है कि बूथ अध्यक्ष से जिगना थाने में बने शौचालय और बरामदे को पुलिस ने साफ करवाया, जिससे सदमे में कन्हैया लाल बिंद की मौत हो गई. वहीं मौत के बाद पुलिस पर आरोप लगाने वाले बूथ प्रभारी का वीडियो भी जमकर वायरल हो रहा है, जिसको लेकर अब सियासत भी तेज हो गई है.

police cleans toilet from bjp booth in charge
सीएम योगी को लिखा गया पत्र.

सांसद ने सीएम को लिखा पत्र
मिर्जापुर की सांसद व पूर्व केन्द्रीय मंत्री अनुप्रिया पटेल ने मामले की जांच और कार्रवाई के लिये मुख्यमंत्री को पत्र लिखा है. साथ ही बीजेपी नगर अध्यक्ष (पूर्वी) मनीष गुप्ता ने जिला अधिकारी को पत्र लिखकर दोषी पुलिस वालों पर कार्रवाई की मांग की है. यह दोनों पत्र सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं. हालांकि पुलिस सफाई दे रही है कि बीमारी के चलते मौत हुई है और अस्पताल का डेथ सर्टिफिकेट भी जारी किया गया है.

police cleans toilet from bjp booth in charge
जारी डेथ सर्टिफिकेट.

दारोगा पर लगा आरोप
दरअसल, जिगना थाने में तैनात उपनिरीक्षक शिवानंद राय पर कन्हैया लाल बिंद का उत्पीड़न करने का आरोप लगाया गया था. बीजेपी नेताओं का आरोप है कि मृतक कन्हैया लाल बिंद के जमीन विवाद की जांच जिगना पुलिस कर रह थी. जिगना उपनिरीक्षक शिवानंद राय पीड़ित कन्हैया लाल को ही पकड़कर थाने लाए और वहां उनके साथ बदसुलूकी की गई.

कन्हैयालाल ने पहले ही चेताया था
आरोप है कि बीजेपी बूथ प्रभारी कन्हैया लाल बिंद से थाने के बरामदे में झाड़ू लगवाया गया और शौचालय साफ करवाया गया. अब तो मृतक कन्हैया लाल बिंद का वीडियो भी वायरल हो रहा है, जिसमें कन्हैया लाल खुद पुलिस पर आरोप लगा रहा है. साथ ही ये कहता दिख रहा है यदि इस सरकार में यही होगा तो हम आत्महत्या कर लेंगे.

वायरल वीडियो.

आरोपी दारोगा लाइन हाजिर
भाजपा नेताओं का आरोप है पीड़ित कन्हैयालाल इस घटना में अपमानित होने की वजह से सदमे में 29 जुलाई को मौत हो गई. इस मामले में शिकायत पुलिस अधीक्षक तक पहुंची तो उपनिरीक्षक शिवानंद राय को लाइन हाजिर कर दिया गया, लेकिन उसके बाद भी मामला ठंडा नहीं हुआ.

नगर अध्यक्ष मनीष गुप्ता का ऑडियो भी एक सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें वह पुलिस अधीक्षक से बात कर रहे हैं. पीड़ित को न्याय दिलाने के लिए साथ ही जिगना कोतवाल को हटाने के लिए कह रहे हैं, जिसके चलते सरकार की भी जमकर किरकिरी हो रही है. वहीं मामले को लेकर पुलिस अधीक्षक का कहना है कि शौचालय साफ नहीं कराया गया है. झाड़ू की एक फोटो जरूर आई है. कार्रवाई की जा रही है, बाद बाकी कमेटी बनाकर जांच कराई जाएगी.

ये भी पढ़ें: मिर्जापुर: राम मंदिर निर्माण में मां विंध्यवासिनी के चरणामृत का होगा इस्तेमाल

पुलिस अधीक्षक ने कहा कि कन्हैयालाल पहले से बीमार चल रहा था, जिसकी मौत हुई है. यह आप लोग नहीं बता रहे हो. इस पूरे मामले पर पुलिस ने सफाई दी है कि बीजेपी नेता कन्हैयालाल बिंद बीमार थे और इलाज के दौरान उनकी मौत हुई है, जिसको लेकर जांच भी कराई जा रही है.

मिर्जापुर: जिगना थाना क्षेत्र के रन्नो पट्टी गांव के रहने वाले बीजेपी के बूथ प्रभारी कन्हैयालाल बिंद की मौत का मामला तूल पकड़ता जा रहा है. आरोप है कि बूथ अध्यक्ष से जिगना थाने में बने शौचालय और बरामदे को पुलिस ने साफ करवाया, जिससे सदमे में कन्हैया लाल बिंद की मौत हो गई. वहीं मौत के बाद पुलिस पर आरोप लगाने वाले बूथ प्रभारी का वीडियो भी जमकर वायरल हो रहा है, जिसको लेकर अब सियासत भी तेज हो गई है.

police cleans toilet from bjp booth in charge
सीएम योगी को लिखा गया पत्र.

सांसद ने सीएम को लिखा पत्र
मिर्जापुर की सांसद व पूर्व केन्द्रीय मंत्री अनुप्रिया पटेल ने मामले की जांच और कार्रवाई के लिये मुख्यमंत्री को पत्र लिखा है. साथ ही बीजेपी नगर अध्यक्ष (पूर्वी) मनीष गुप्ता ने जिला अधिकारी को पत्र लिखकर दोषी पुलिस वालों पर कार्रवाई की मांग की है. यह दोनों पत्र सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं. हालांकि पुलिस सफाई दे रही है कि बीमारी के चलते मौत हुई है और अस्पताल का डेथ सर्टिफिकेट भी जारी किया गया है.

police cleans toilet from bjp booth in charge
जारी डेथ सर्टिफिकेट.

दारोगा पर लगा आरोप
दरअसल, जिगना थाने में तैनात उपनिरीक्षक शिवानंद राय पर कन्हैया लाल बिंद का उत्पीड़न करने का आरोप लगाया गया था. बीजेपी नेताओं का आरोप है कि मृतक कन्हैया लाल बिंद के जमीन विवाद की जांच जिगना पुलिस कर रह थी. जिगना उपनिरीक्षक शिवानंद राय पीड़ित कन्हैया लाल को ही पकड़कर थाने लाए और वहां उनके साथ बदसुलूकी की गई.

कन्हैयालाल ने पहले ही चेताया था
आरोप है कि बीजेपी बूथ प्रभारी कन्हैया लाल बिंद से थाने के बरामदे में झाड़ू लगवाया गया और शौचालय साफ करवाया गया. अब तो मृतक कन्हैया लाल बिंद का वीडियो भी वायरल हो रहा है, जिसमें कन्हैया लाल खुद पुलिस पर आरोप लगा रहा है. साथ ही ये कहता दिख रहा है यदि इस सरकार में यही होगा तो हम आत्महत्या कर लेंगे.

वायरल वीडियो.

आरोपी दारोगा लाइन हाजिर
भाजपा नेताओं का आरोप है पीड़ित कन्हैयालाल इस घटना में अपमानित होने की वजह से सदमे में 29 जुलाई को मौत हो गई. इस मामले में शिकायत पुलिस अधीक्षक तक पहुंची तो उपनिरीक्षक शिवानंद राय को लाइन हाजिर कर दिया गया, लेकिन उसके बाद भी मामला ठंडा नहीं हुआ.

नगर अध्यक्ष मनीष गुप्ता का ऑडियो भी एक सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें वह पुलिस अधीक्षक से बात कर रहे हैं. पीड़ित को न्याय दिलाने के लिए साथ ही जिगना कोतवाल को हटाने के लिए कह रहे हैं, जिसके चलते सरकार की भी जमकर किरकिरी हो रही है. वहीं मामले को लेकर पुलिस अधीक्षक का कहना है कि शौचालय साफ नहीं कराया गया है. झाड़ू की एक फोटो जरूर आई है. कार्रवाई की जा रही है, बाद बाकी कमेटी बनाकर जांच कराई जाएगी.

ये भी पढ़ें: मिर्जापुर: राम मंदिर निर्माण में मां विंध्यवासिनी के चरणामृत का होगा इस्तेमाल

पुलिस अधीक्षक ने कहा कि कन्हैयालाल पहले से बीमार चल रहा था, जिसकी मौत हुई है. यह आप लोग नहीं बता रहे हो. इस पूरे मामले पर पुलिस ने सफाई दी है कि बीजेपी नेता कन्हैयालाल बिंद बीमार थे और इलाज के दौरान उनकी मौत हुई है, जिसको लेकर जांच भी कराई जा रही है.

Last Updated : Sep 10, 2020, 12:19 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.