मिर्जापुर: जेल में बंद बाहुबली विजय मिश्रा (bahubali vijay mishra) के बेटे बहू और समधी के नाम की जमीन को मंगलवार को पुलिस प्रशसान ने कुर्क की है, जिसकी कीमत लगभग ग्यारह करोड़ बताई जा रही है, जो कि छब्बीस बीघा जमीन है.
भदोही के ज्ञानपुर से पूर्व बाहुबली विधायक विजय मिश्रा की मुश्किलें कम होने का नाम नहीं ले रही है. इसी कड़ी में लालगंज तहसील अंतर्गत पथरहा गांव में विजय मिश्रा के बेटे, बहू और समधी की 10 करोड़ 92 लाख 77 हजार रूपये कीमत की जमीन को कुर्क किया गया है. 26 बीघा 04 विस्वा जमीन को जिला मजिस्ट्रेट भदोही गौरांग राठी के आदेश पर कुर्क हुई है.
भदोही जिला प्रशासन (Bhadohi District Administration) के अनुसार, गैंगस्टर एक्ट की धाराओं के तहत कुर्की की कार्रवाई की गई. विजय मिश्रा फिलहाल जेल में बंद चल रहा है. उसके खिलाफ हत्या, लूट, अपहरण, गैंगरेप, मारपीट, सम्पत्ति हड़पने, जालसाजी, रंगदारी सहित गंभीर अपराधों के कुल 83 मुकदमे दर्ज हैं. विजय मिश्रा की आपराधिक गतिविधियों से अर्जित धन से अपने परिजनों और रिश्तेदारों के नाम पर जमीन कराई थी. अपने प्रभाव का प्रयोग कर बेहद कम दाम पर बेटे विष्णु मिश्रा और बहू रूपा मिश्रा के अलावा अपने सगे समधी रमेश चंद्र मिश्रा के नाम पर जमीन रजिस्ट्री कराई थी, जिसकी कीमत 10 करोड़ ,92 लाख, 77 हजार रुपये हैं.
यह भी पढ़ें- मिर्जापुर की बेटी ने बढ़ाया गौरव! श्रीलंका में साउथ एशियन कराटे चैंपियनशिप में जीता कांस्य पदक