ETV Bharat / state

मिर्जापुर के एआरटीओ पर रिश्वत लेने का लगा आरोप, गाड़ी मालिकों ने किया प्रदर्शन

मिर्जापुर के एआरटीओ विवेक शुक्ला पर अवैध वसूली का बड़ा आरोप लगा है. मगंलवार को विंध्य ट्रकर एसोसिएशन ने एआरटीओ पर वसूली का आरोप लगाते हुए परिवहन कार्यालय पर प्रदर्शन किया है.

मिर्जापुर के एआरटीओ पर रिश्वत लेने का लगा आरोप, गाड़ी मालिकों ने किया प्रदर्शन
मिर्जापुर के एआरटीओ पर रिश्वत लेने का लगा आरोप, गाड़ी मालिकों ने किया प्रदर्शन
author img

By

Published : Mar 11, 2021, 1:38 PM IST

मिर्जापुरः जिले के एआरटीओ विवेक शुक्ला पर बड़ा आरोप लगा है. मंगलवार को विंध्य ट्रकर एसोसिएशन ने एआरटीओ पर वसूली का आरोप लगाते हुये परिवहन कार्यालय पर प्रदर्शन किया. उन्होंने ओवर लोड ट्रकों से 25 हजार रुपये वसूली कर उन्हें छोड़ने का आरोप लगाया है. इसके अलावा उनका कहना है कि कार्यालय में गाड़ियों के रजिस्ट्रेशन के लिए 4 हजार, ट्रांसफर में 15 सौ रुपये, NOC में 2 हजार रुपये सुविधा शुल्क के रूप में एआरटीओ वसूलते हैं. वहीं एआरटीओ अपने पर लगे आरोपों को निराधार बता रहे हैं.

ARTO की करतूत से गुस्मे में गाड़ी मालिक

विंध्य ट्रकर एसोसिएशन के नेतृत्व में गाड़ी मालिकों ने मंगलवार को एआरटीओ पद पर कार्यरत विवेक शुक्ला पर अवैध पैसे की वसूली का बड़ा आरोप लगाया है. उनके खिलाफ परिवहन कार्यालय में प्रदर्शन किया गया. गाड़ी मालिकों ने आरोप लगाया कि वाहनों का रजिस्ट्रेशन, ट्रांसफर, एनओसी के काम के लिए एआरटीओ धनउगाही कर रहे हैं. इससे गाड़ी मालिकों और ड्राइवरों में काफी आक्रोश है. संभागीय परिवहन अधिकारी प्रशासन और प्रवर्तन को पत्रक सौंपकर प्रकरण की जांच कराने के साथ ही कार्रवाई की मांग की है. मांग पूरी न होने पर आंदोलन तेज करने की चेतावनी दी है. वहीं इन आरोपों पर ARTO विवेक शुक्ला का कहना है कि एक ट्रक मालिक माफिया मनगढ़ंत तरीके से आरोप लगा रहे हैं. वो गलत काम करवाना चाहते थे. काम नहीं किया तो झूठे आरोप लगा रहे हैं. आरोपों में कोई सच्चाई नहीं है.

गाड़ी मालिकों ने संभागीय परिवहन अधिकारी प्रवर्तन और प्रशासन को पत्रक सौंपकर मामले की जांच कराकर आरोपी के खिलाफ कार्रवाई की मांग की. वहीं एआरटीओ विवेक शुक्ला ने सभी आरोपों को निराधार बताते हुए कहा कि आरोप एक ट्रक मालिक माफियाओं द्वारा मनगढ़ंत तरीके से लगाया जा रहा है. ट्रक माफिया राजू चौबे ने काम नहीं करने पर धमकी भी दी है.

मिर्जापुरः जिले के एआरटीओ विवेक शुक्ला पर बड़ा आरोप लगा है. मंगलवार को विंध्य ट्रकर एसोसिएशन ने एआरटीओ पर वसूली का आरोप लगाते हुये परिवहन कार्यालय पर प्रदर्शन किया. उन्होंने ओवर लोड ट्रकों से 25 हजार रुपये वसूली कर उन्हें छोड़ने का आरोप लगाया है. इसके अलावा उनका कहना है कि कार्यालय में गाड़ियों के रजिस्ट्रेशन के लिए 4 हजार, ट्रांसफर में 15 सौ रुपये, NOC में 2 हजार रुपये सुविधा शुल्क के रूप में एआरटीओ वसूलते हैं. वहीं एआरटीओ अपने पर लगे आरोपों को निराधार बता रहे हैं.

ARTO की करतूत से गुस्मे में गाड़ी मालिक

विंध्य ट्रकर एसोसिएशन के नेतृत्व में गाड़ी मालिकों ने मंगलवार को एआरटीओ पद पर कार्यरत विवेक शुक्ला पर अवैध पैसे की वसूली का बड़ा आरोप लगाया है. उनके खिलाफ परिवहन कार्यालय में प्रदर्शन किया गया. गाड़ी मालिकों ने आरोप लगाया कि वाहनों का रजिस्ट्रेशन, ट्रांसफर, एनओसी के काम के लिए एआरटीओ धनउगाही कर रहे हैं. इससे गाड़ी मालिकों और ड्राइवरों में काफी आक्रोश है. संभागीय परिवहन अधिकारी प्रशासन और प्रवर्तन को पत्रक सौंपकर प्रकरण की जांच कराने के साथ ही कार्रवाई की मांग की है. मांग पूरी न होने पर आंदोलन तेज करने की चेतावनी दी है. वहीं इन आरोपों पर ARTO विवेक शुक्ला का कहना है कि एक ट्रक मालिक माफिया मनगढ़ंत तरीके से आरोप लगा रहे हैं. वो गलत काम करवाना चाहते थे. काम नहीं किया तो झूठे आरोप लगा रहे हैं. आरोपों में कोई सच्चाई नहीं है.

गाड़ी मालिकों ने संभागीय परिवहन अधिकारी प्रवर्तन और प्रशासन को पत्रक सौंपकर मामले की जांच कराकर आरोपी के खिलाफ कार्रवाई की मांग की. वहीं एआरटीओ विवेक शुक्ला ने सभी आरोपों को निराधार बताते हुए कहा कि आरोप एक ट्रक मालिक माफियाओं द्वारा मनगढ़ंत तरीके से लगाया जा रहा है. ट्रक माफिया राजू चौबे ने काम नहीं करने पर धमकी भी दी है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.