ETV Bharat / state

अपना दल एस के युवा नेताओं पर पशु तस्करों ने किया हमला, बाल-बाल बचे, पुलिस कर रही मामले की जांच - अपना दल एस नेता हमला

मिर्जापुर में अपना दल एस के नेताओं ने पशु तस्करों पर हमला (Mirzapur Apna Dal S leader attack) कर दिया. इससे कार क्षतिग्रस्त हो गई. पुलिस मामले की जांच कर रही है. आरोपियों पर मुकदमा दर्ज कर लिया गया है.

पुलिस ने मौके पर पहुंचकर जांच-पड़ताल की.
पुलिस ने मौके पर पहुंचकर जांच-पड़ताल की.
author img

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Oct 14, 2023, 9:42 PM IST

मिर्जापुर : अपना दल एस के युवा नेताओं पर पशु तस्करों ने जानलेवा हमला कर दिया. इसमें वे बाल-बाल बचे. शुक्रवार की देर रात दोनों नेता कार से घर लौट रहे थे. कार में अन्य लोग भी थे. इस दौरान पशु तस्करों ने पिकअप वाहन से कार में टक्कर मार दी. पशु तस्कर गौशाला से पशुओं को लेकर जा रहे थे. पुलिस ने पशु तस्करों पर मुकदमा दर्ज कर लिया है. उनकी तलाश की जा रही है.

पुलिस मामले की जांच कर रही है.
पुलिस मामले की जांच कर रही है.

कार से घर लौटते समय हमला : चुनार थाना प्रभारी संजीव कुमार ने बताया कि ममोला पेट्रोल पंप के पास से अपना दल एस के जिला महासचिव संदीप पटेल और विपुल सिंह कार से लौट रहे थे. कार में इनके साथ और भी लोग थे. इस दौरान पिकअप सवार पशु तस्करों ने कार में टक्कर मार दी. आरोप है कि वे पिकअप से पशुओं को लेकर जा रहे थे. पिकअप की टक्कर से कार क्षतिग्रस्त हो गई. जानकारी मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंच गई. आरोप के आधार पर पुलिस ने गौशाला की जांच की तो वहां पशु कम पाए गए.

जिले में पशु तस्करों के हौसले बुलंद हैं.
जिले में पशु तस्करों के हौसले बुलंद हैं.
पुलिस ने मौके पर पहुंचकर जांच-पड़ताल की.
पुलिस ने मौके पर पहुंचकर जांच-पड़ताल की.

जांच में गौशाला में कम मिले मवेशी : अपना दल एस के युवा नेताओं ने गौशाला के चौकीदारों की साठगांठ से पशुओं की तस्करी किए जाने का आरोप लगाया है. अपर पुलिस अधीक्षक ओपी सिंह ने पुलिस और पशु विभाग के अधिकारियों के साथ गौशाला पहुंचकर जांच की तो गौशाला में दर्ज 208 पशुओं की जगह 180 पशु ही मिले. इस पर चौकीदारों को फटकार लगाई गई. कदवा गौशाला में नियुक्त चौकीदार और पशु तस्करों के बीच के संबंध की जांच के लिए उपजिलाधिकारी चुनार को मुख्य जांच अधिकारी बनाया गया है. वे जिलाधिकारी को अपनी रिपोर्ट सौंपेंगे. थाना प्रभारी चुनार ने बताया की विपुल पटेल के तहरीर पर अज्ञात पशु तस्करों खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है, उनकी गिरफ्तारी के प्रयास किए जा रहे हैं.

यह भी पढ़ें : भाजपा विधायक रत्नाकर मिश्रा ने चौकी इंचार्ज को लगाई फटकार, कहा- कल बताएंगे आप कहां थे

संभल में पुलिस और पशु तस्करों के बीच मुठभेड़, गोली लगने के बाद 3 गिरफ्तार


मिर्जापुर : अपना दल एस के युवा नेताओं पर पशु तस्करों ने जानलेवा हमला कर दिया. इसमें वे बाल-बाल बचे. शुक्रवार की देर रात दोनों नेता कार से घर लौट रहे थे. कार में अन्य लोग भी थे. इस दौरान पशु तस्करों ने पिकअप वाहन से कार में टक्कर मार दी. पशु तस्कर गौशाला से पशुओं को लेकर जा रहे थे. पुलिस ने पशु तस्करों पर मुकदमा दर्ज कर लिया है. उनकी तलाश की जा रही है.

पुलिस मामले की जांच कर रही है.
पुलिस मामले की जांच कर रही है.

कार से घर लौटते समय हमला : चुनार थाना प्रभारी संजीव कुमार ने बताया कि ममोला पेट्रोल पंप के पास से अपना दल एस के जिला महासचिव संदीप पटेल और विपुल सिंह कार से लौट रहे थे. कार में इनके साथ और भी लोग थे. इस दौरान पिकअप सवार पशु तस्करों ने कार में टक्कर मार दी. आरोप है कि वे पिकअप से पशुओं को लेकर जा रहे थे. पिकअप की टक्कर से कार क्षतिग्रस्त हो गई. जानकारी मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंच गई. आरोप के आधार पर पुलिस ने गौशाला की जांच की तो वहां पशु कम पाए गए.

जिले में पशु तस्करों के हौसले बुलंद हैं.
जिले में पशु तस्करों के हौसले बुलंद हैं.
पुलिस ने मौके पर पहुंचकर जांच-पड़ताल की.
पुलिस ने मौके पर पहुंचकर जांच-पड़ताल की.

जांच में गौशाला में कम मिले मवेशी : अपना दल एस के युवा नेताओं ने गौशाला के चौकीदारों की साठगांठ से पशुओं की तस्करी किए जाने का आरोप लगाया है. अपर पुलिस अधीक्षक ओपी सिंह ने पुलिस और पशु विभाग के अधिकारियों के साथ गौशाला पहुंचकर जांच की तो गौशाला में दर्ज 208 पशुओं की जगह 180 पशु ही मिले. इस पर चौकीदारों को फटकार लगाई गई. कदवा गौशाला में नियुक्त चौकीदार और पशु तस्करों के बीच के संबंध की जांच के लिए उपजिलाधिकारी चुनार को मुख्य जांच अधिकारी बनाया गया है. वे जिलाधिकारी को अपनी रिपोर्ट सौंपेंगे. थाना प्रभारी चुनार ने बताया की विपुल पटेल के तहरीर पर अज्ञात पशु तस्करों खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है, उनकी गिरफ्तारी के प्रयास किए जा रहे हैं.

यह भी पढ़ें : भाजपा विधायक रत्नाकर मिश्रा ने चौकी इंचार्ज को लगाई फटकार, कहा- कल बताएंगे आप कहां थे

संभल में पुलिस और पशु तस्करों के बीच मुठभेड़, गोली लगने के बाद 3 गिरफ्तार


ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.