मिर्जापुर: अपना दल एस के विधायक राहुल प्रकाश कोल का निधन मुंबई में इलाज के दौरान हो गया. वह कैंसर से पीड़ित थे. विधायक राहुल प्रकाश कोल लगातार दूसरी बार छानबे सुरक्षित विधानसभा सीट से जीते थे. वह तीन दिन पहले मुंबई दिखाने गए थे. राहुल प्रकाश कोल के निधन से अपना दल एस परिवार के साथ ही पूरे जिले में शोक की लहर है.
छानबे सुरक्षित विधानसभा सीट से अपना अपना दल एस के विधायक राहुल प्रकाश कोल का गुरुवार को निधन हो गया है. राहुल प्रकाश कोल छानबे विधानसभा सीट पर लगातार दूसरी बार विजयी हुए थे और विधायक बने थे. उनके पिता पकौड़ी लाल कोल राबर्ट्सगंज सीट से अपना दल एस के सांसद हैं. विधायक राहुल प्रकाश कोल का मुंबई स्थित सुश्रुत कैंसर हॉस्पिटल में सुबह 10:30 बजे आकस्मिक निधन हो गया. विधायक कैंसर से पीड़ित थे और मुंबई में इलाज करा रहे थे. कैबिनेट मंत्री आशीष पटेल ने इसकी पुष्टि की है.
-
अपना दल (एस) के युवा एवं लोकप्रिय विधायक प्रिय राहुल प्रकाश कोल जी के निधन की दुःखद खबर से अत्यंत आहत हूँ। अनुज समान राहुल के यूं चले जाने से निःशब्द हूँ। दिवंगत आत्मा की शांति एवं दुःख की इस घड़ी में शोक संतप्त परिजनों को संबल प्रदान करने की ईश्वर से कामना करती हूँ। ॐ शांति! pic.twitter.com/TT6te5o6M6
— Anupriya Patel (@AnupriyaSPatel) February 2, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
">अपना दल (एस) के युवा एवं लोकप्रिय विधायक प्रिय राहुल प्रकाश कोल जी के निधन की दुःखद खबर से अत्यंत आहत हूँ। अनुज समान राहुल के यूं चले जाने से निःशब्द हूँ। दिवंगत आत्मा की शांति एवं दुःख की इस घड़ी में शोक संतप्त परिजनों को संबल प्रदान करने की ईश्वर से कामना करती हूँ। ॐ शांति! pic.twitter.com/TT6te5o6M6
— Anupriya Patel (@AnupriyaSPatel) February 2, 2023अपना दल (एस) के युवा एवं लोकप्रिय विधायक प्रिय राहुल प्रकाश कोल जी के निधन की दुःखद खबर से अत्यंत आहत हूँ। अनुज समान राहुल के यूं चले जाने से निःशब्द हूँ। दिवंगत आत्मा की शांति एवं दुःख की इस घड़ी में शोक संतप्त परिजनों को संबल प्रदान करने की ईश्वर से कामना करती हूँ। ॐ शांति! pic.twitter.com/TT6te5o6M6
— Anupriya Patel (@AnupriyaSPatel) February 2, 2023
-
ॐ शांति !! pic.twitter.com/hUhLbKzqgH
— Ashish Patel (@ErAshishSPatel) February 2, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
">ॐ शांति !! pic.twitter.com/hUhLbKzqgH
— Ashish Patel (@ErAshishSPatel) February 2, 2023ॐ शांति !! pic.twitter.com/hUhLbKzqgH
— Ashish Patel (@ErAshishSPatel) February 2, 2023
राहुल प्रकाश कोल छानबे विधानसभा सीट पर लगातार दूसरी बार विजयी हुए और विधायक बने. 2017 विधान सभा चुनाव में सबसे कम उम्र के विधायक बने थे. उनके पिता पकौड़ी लाल कोल राबर्ट्सगंज सोनभद्र सीट से अपना दल एस के सांसद हैं. विधायक के घर में पत्नी जिला पंचायत सदस्य और भाई की पत्नी ब्लाक प्रमुख है.कोल बिरादरी का राहुल प्रकाश कोल बड़ा चेहरा थे. विधायक मिलनसार और हंसमुख थे, इलाके में उनकी एक अच्छी पहचान थी.
विधायक राहुल प्रकाश कोल के निधन की खबर मिलते ही मिर्जापुर जनपद में शोक की लहर है. राहुल प्रकाश के निधन से अपना दल एस के राष्ट्रीय अध्यक्ष व केंद्रीय मंत्री अनुप्रिया पटेल के साथ अपना दल एस के नेता व कैबिनेट मंत्री आशीष पटेल ने भी ट्विटर के माध्यम से शोक संवेदना व्यक्त की है.
केंद्रीय मंत्री अनुप्रिया पटेल ने जताया दु:ख
केंद्रीय मंत्री श्रीमती पटेल ने कहा कि इस दु:खद खबर से नि:शब्द हूं. राहुल प्रकाश कोल का निधन पार्टी के लिए अपूर्णनीय क्षति है, इसकी भरपायी नहीं की जा सकती है. कहा कि वह मेरे अनुज की तरह थे. उनके आकस्मिक निधन की खबर से अत्यंत आहत हूं. लोकप्रिय विधायक के यूं चले जाने से निःशब्द हूं. उनके निधन से पार्टी को अपूर्णीय क्षति हुई है. इसकी भरपायी नहीं की जा सकती है. श्रीमती पटेल ने दिवंगत आत्मा की शांति एवं दुःख की इस घड़ी में शोक संतप्त परिजनों को संबल प्रदान करने की ईश्वर से कामना की है,
वहीं, अपना दल (एस) के लखनऊ स्थित कैंप कार्यालय में मासिक बैठक को स्थगित कर दिया गया. विधायक राहुल प्रकाश कोल के निधन पर श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया गया. वहीं, यूपी के कैबिनेट मंत्री श्री आशीष पटेल ने विधायक राहुल प्रकाश कोल के निधन पर दुख जताया. उन्होंने कहा कि वह एक आदर्श पुत्र के साथ साथ दलित-पिछड़ों की मजबूत आवाज़ थे. पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष राजकुमार पाल ने कहा कि दुख की इस घड़ी में पार्टी शोक संतप्त परिवार के साथ खड़ी है. पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव एवं पूर्व सांसद नागेंद्र सिंह पटेल, पूर्व विधायक डॉ.जमुना प्रसाद सरोज, आरबी सिंह पटेल, अवध नरेश वर्मा, रमाशंकर सिंह पटेल, विधायक जीत लाल पटेल, विधायक डॉ.आरके पटेल, राष्ट्रीय सलाहकार जवाहर लाल पटेल, राजेंद्र प्रसाद पाल, राम प्रकट पटेल, राष्ट्रीय कोषाध्यक्ष ओपी कटियार, राष्ट्रीय सचिव सत्य प्रकाश कुरील, तेजबली सिंह, केके पटेल, विनोद गंगवार, गिरजेश पटेल, राजेश पटेल बुलबुल, करुणा शंकर पटेल, मुन्नर प्रजापति, रेखा वर्मा, रामलखन पटेल, प्रदेश प्रवक्ता राजेश श्रीवास्तव, कुलदीप वर्मा, संजीव सिंह राठौर, सुरेंद्र मौर्या, पुष्कर चौधरी आदि ने भी शोक संवेदना व्यक्त की है.
ये भी पढ़ेंः Ayodhya News: रामसेवकपुरम में 51 वैदिक आचार्यों ने शालिग्राम शिलाओं का कराया पूजन