मिर्जापुर: पूरा विश्व इस समय कोरोना वायरस से परेशान है. मास्क,सैनिटाइजर तक लोगों को मार्केट में नहीं मिल पा रहा है, जिसको देखते हुए पूर्व केन्द्रीय मंत्री और मिर्जापुर से अपनादल (एस) की सांसद अनुप्रिया पटेल ने कोरोना से बचाव को लेकर सराहनीय कदम उठाया है. उन्होंने मिर्जापुर जिले को मास्क, सैनिटाइजर और दवाएं वितरित करने के लिए 25 लाख रुपये की राशि अपने कोष से दी है.
अनुप्रिया पटेल ने जिला अधिकारी को पत्र लिखकर अपने कोष से रुपये देने की बात कही. अनुप्रिया पटेल ने कहा कि कोरोना एक बीमारी नहीं बल्कि महामारी है. उन्होंने कहा कि हम सबको इससे बचने के लिए और क्षेत्र की जनता को बचाने के लिए अपनी जिम्मेदारियों का निर्वहन करना चाहिए, आवश्यकता पड़ने पर यह राशि और बढ़ाई जाएगी.