मिर्जापुर: अपना दल (एस) का दो दिवसीय प्रदेश स्तरीय सदयस्ता अभियान मंगलवार से शुरू हो गया है. पार्टी ने प्रदेश भर में करीब 25 लाख नए सदस्यों को जोड़ने का लक्ष्य रखा है. मिर्जापुर में भी एक लाख नए सदस्य बनाने के लिए अपना दल एस की मुखिया और सांसद अनुप्रिया पटेल के कार्यालय से शुरू किया गया है. दो चरणों में सदस्य बनाए जाएंगे, इसके लिए जनपद के सभी पदाधिकारियों को लगाकर सदस्य बनाने का काम किया जा रहा है. पार्टी की नीतियों से प्रभावित होकर सदस्य बनने के लिए लोगों की भीड़ उमड़ रही है.
अपना दल एस मंगलवार से दो दिवसीय बृहद प्रदेशस्तरीय सदयस्ता अभियान शुरू किया है. पार्टी ने प्रदेश भर में करीब 25 लाख नए सदस्यों को जोड़ने का लक्ष्य रखा है. दो चरणों में सदस्य बनाए जाएंगे. पहले चरण में 13 और 14 अगस्त को दूसरे चरण में 22 व 23 अगस्त को बड़े पैमाने पर सदस्य बनाने का कार्य किया जाएगा.
अनुप्रिया पटेल के मार्गदर्शन में प्रदेशभर में चलेगा अभियान
राष्ट्रीय अध्यक्ष अनुप्रिया पटेल के मार्गदर्शन में सभी जिला अध्यक्ष अपने-अपने जिलों में सघन सदस्य अभियान चलाएंगे. राष्ट्रीय और प्रदेश पदाधिकारियों को 13 और 14 अगस्त को उनसे जुड़े जिलों में रोकने के निर्देश दिए गए हैं. उन्हीं लोगों के निगरानी में सदस्यता अभियान किया जाएगा. मिर्जापुर में पार्टी के राष्ट्रीय कार्यकारिणी सदस्य अजय प्रताप सिंह के निगरानी में सदयस्ता अभियान किया जा रहा है.
मिर्जापुर में 1 लाख नए सदस्य बनाए जाएंगे
अपना दल (एस) के राष्ट्रीय कार्यकारिणी सदस्य अजय प्रताप सिंह ने बताया कि 20 से 25 लाख प्रदेश भर में नए सदस्य बनाने का लक्ष्य रखा गया है. मिर्जापुर में भी एक लाख नए सदस्य बनाए जाएंगे. दो चरणों में सदस्य बनाए जाएंगे, जिसके लिए सभी पदाधिकारियों को लगा दिया गया है. सभी को रस्सी दे दी गई है. सांसद व पूर्व केंद्रीय राज्यमंत्री अनुप्रिया पटेल के दिशा निर्देश में सदयस्ता अभियान चलाया जा रहा है. नेता अनुप्रिया पटेल ने बस्ती जिले से शुरुआत की थी. उसी क्रम में प्रदेश भर में अभियान जोर-शोर से मंगलवार से चलाया जा रहा है. पार्टी की नीतियों से प्रभावित होकर काफी लोग हमसे जुड़ रहे हैं.
भारी संख्या में आए सदस्यता अभियान ले रहे लोगों का कहना है कि हमारे सांसद और पार्टी के मुखिया पिछड़े और दलितों की आवाज संसद में उठाती रहती हैं. उनकी लड़ाई लड़ती रहती हैं और अपने क्षेत्र में विकास तेजी से करती हैं. उनके पार्टी की नीतियों से प्रभावित होकर हम लोग पार्टी के साथ जुड़ रहे हैं. आगे और सदस्यों को जोड़ेंगे. हम लोग जिससे प्रदेश में किसी वैशाखी का सहारा न लेना पड़े हम अपनी लड़ाई अकेले लड़ सके.