ETV Bharat / state

खेत में बिछाए गए बिजली की तार में आया करंट, चपेट में आने से एक की मौत

author img

By

Published : Aug 10, 2023, 7:25 PM IST

मिर्जापुर में एक युवक की बिजली के तारों की चपेट में आने से मौत हो गई. वहीं, दूसरा गंभीर रुप से घायल हो गया. खेत में जानवारों को मारने के लिए तार बिछाए गए थे. पुलिस मामले की जांच कर रही है.

Etv Bharat
Etv Bharat

मिर्जापुर: विन्ध्याचल थाना क्षेत्र के कामापुर कला रजबंधा जंगल में बिजली के तार की चपेट में दो युवक आ गए. जिसमें एक ही मौत हो गई. वहीं, दूसरे का इलाज अस्पताल में चल रहा है. मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.

विन्ध्याचल थाना क्षेत्र के गांव कामापुर कला के रजबंधा जंगल के पास फसलों को बचाने के लिए खेत में बिजली के तार बिछाए गए थे. गुरुवार को लालगंज थाना क्षेत्र के रानीवारी गांव निवासी चांद उर्फ मंगन अपने जानवार को चराने के लिए लेकर जा रहा था. तभी वह खेत में बिछे हुए बिजली के तारों की चपेट में आ गए. चांद को झुसलता देख मौके पर मौजूद परवेज ने उसे बचाने की कोशिश की. जिससे वह भी गंभीर रूप से झुलस गया. लेकिन, चांद की मौके पर ही हो गई. वहीं, ग्रामीणों ने झुलसे हुए परवेज को जिला अस्पताल में भर्ती कराया. जहां उसका इलाज चल रहा है. फिलहाल, पुलिस चांद के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजकर जांच में जुट गई है.


विंध्याचल थाना प्रभारी अरविंद कुमार पांडेय ने बताया कि बिजली की चपेट में आने से एक युवक की मौत हो गई है और दूसरा झुलस गया है. जिसका अस्पताल में इलाज चल रहा है. दोनों पशुओं को खेत पर लेकर गए थे. इस दौरान बिजली का तार एक खेत में था. जिसकी वजह से हादसा हो गया. फिलहाल, मामले की जांच की जा रही है. परिजनों की तहरीर पर कार्रवाई की जाएगी.

मिर्जापुर: विन्ध्याचल थाना क्षेत्र के कामापुर कला रजबंधा जंगल में बिजली के तार की चपेट में दो युवक आ गए. जिसमें एक ही मौत हो गई. वहीं, दूसरे का इलाज अस्पताल में चल रहा है. मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.

विन्ध्याचल थाना क्षेत्र के गांव कामापुर कला के रजबंधा जंगल के पास फसलों को बचाने के लिए खेत में बिजली के तार बिछाए गए थे. गुरुवार को लालगंज थाना क्षेत्र के रानीवारी गांव निवासी चांद उर्फ मंगन अपने जानवार को चराने के लिए लेकर जा रहा था. तभी वह खेत में बिछे हुए बिजली के तारों की चपेट में आ गए. चांद को झुसलता देख मौके पर मौजूद परवेज ने उसे बचाने की कोशिश की. जिससे वह भी गंभीर रूप से झुलस गया. लेकिन, चांद की मौके पर ही हो गई. वहीं, ग्रामीणों ने झुलसे हुए परवेज को जिला अस्पताल में भर्ती कराया. जहां उसका इलाज चल रहा है. फिलहाल, पुलिस चांद के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजकर जांच में जुट गई है.


विंध्याचल थाना प्रभारी अरविंद कुमार पांडेय ने बताया कि बिजली की चपेट में आने से एक युवक की मौत हो गई है और दूसरा झुलस गया है. जिसका अस्पताल में इलाज चल रहा है. दोनों पशुओं को खेत पर लेकर गए थे. इस दौरान बिजली का तार एक खेत में था. जिसकी वजह से हादसा हो गया. फिलहाल, मामले की जांच की जा रही है. परिजनों की तहरीर पर कार्रवाई की जाएगी.

यह भी पढ़ें: युवक की करंट से मौत, शव को हाथों में ले जाने का वीडियो वायरल, जानिये क्या है सच्चाई

यह भी पढ़ें: फिरोजाबाद में दो किसानों की करंट से मौत, परिजनों ने मुआवजे की मांग को लेकर किया हंगामा

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.