ETV Bharat / state

मिर्जापुर में बहन की शादी के लिए चोर बन गया युवक, पुलिस ने गिरोह के 4 सदस्यों को पकड़ा - मिर्जापुर न्यूज

मिर्जापुर में पुलिस ने चोर गिरोह का खुलासा किया. गिरोह में शामिल चार सदस्यों को पुलिस ने पकड़ लिया. पुलिस ने इनके पास से चोरी के सामान भी बरामद किए हैं. चारों को जेल भेज दिया गया है.

मिर्जापुर में पुलिस ने शातिर चोरों के गैंग का खुलासा किया.
मिर्जापुर में पुलिस ने शातिर चोरों के गैंग का खुलासा किया.
author img

By

Published : May 5, 2023, 6:18 PM IST

मिर्जापुर में पुलिस ने शातिर चोरों के गैंग का खुलासा किया.

मिर्जापुर : जिले की अदलहाट पुलिस ने शातिर चोर गैंग का पर्दाफाश किया है. पुलिस ने गैंग के चार सदस्यों को गिरफ्तार किया है. गिरोह के सदस्य शौक के लिए योजना बनाकर चोरियां किया करते थे. इसके बाद चुराए गए सामानों को बेचकर आपस में रुपयों का बंटवारा करते थे. पकड़े गए आरोपी अपने महंगे शौक के लिए चोरियां करते थे, जबकि एक चोर ने बहन की शादी के लिए पहली बार चोरी की थी. इसके बाद वह भी गिरोह के सदस्यों के साथ मिलकर चोरियां करने लगा. पुलिस ने इनके पास से चोरी के सामानों के अलावा 50 हजार रुपये नकद भी बरामद किए हैं. आरोपियों को जेल भेज दिया गया है.

अपर पुलिस अधीक्षक ने पुलिस लाइन के मनोरंजन कक्ष में शुक्रवार को प्रेसवार्ता कर शातिर चोर गैंग का पर्दाफाश किया. बताया कि शातिर चोरों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. अपने शौक के लिए गैंग के सदस्य चोरी करते थे. इनके पास से चोरी के सामान लैपटॉप, इनवर्टर, बैटरी, मोटरसाइकिल के साथ 50 हजार रुपये नकद भी बरामद किए गए हैं. पकड़े गए चोरों में से एक ने पहली बार बहन की शादी के लिए चोरी की थी. इसके बाद लगातार चोरियां करने लगा.

गिरफ्तार चारों चोरों की उम्र 18 से 21 साल के बीच है. गिरोह के सदस्यों ने पूछताछ में बताया कि योजना बनाकर आसपास के क्षेत्रों में मौका पाकर चोरी करते थे. ग्राहकों की तलाश कर चोरी के सामान बेच दिया करते थे. मिले पैसे को आपस में बांट लेते थे. पकड़े गए अमित उर्फ मिट्ठू विश्वकर्मा, गिरधारी साहनी, गोविंद कुमार गुप्ता और रजत विश्वकर्मा सभी अदलहाट थाना क्षेत्र के मिर्जापुर के रहने वाले हैं.

बता दें कि मिर्जापुर जनपद के अदलहट थाना अंतर्गत नारायनपुर क्षेत्र में महीनों से चोरी की वारदातें हो रहीं थीं. इस पर संज्ञान लेते हुए पुलिस अधीक्षक संतोष मिश्रा ने मामले का जल्द खुलासा करने के निर्देश दिए थे. एसपी के निर्देश के बाद गठित टीम ने चोरी की वारदातों को अंजाम देने वाले उदयीमान गैंग के 4 सदस्यों को गिरफ्तार कर लिया. अपर पुलिस अधीक्षक ओपी सिंह ने बताया कि शातिर चोर गिरोह के 4 सदस्यों के पकड़े जाने से क्षेत्र के लोगों ने राहत की सांस ली है. क्षेत्र में लगातार हो रही चोरियों से लोग काफी परेशान थे.

यह भी पढ़ें : मिर्जापुर में युवक का घर के अंदर मिला शव, सोसाइड नोट में लिखा-मेरा भाई मेरी जान है, वो सही कह रहा था

मिर्जापुर में पुलिस ने शातिर चोरों के गैंग का खुलासा किया.

मिर्जापुर : जिले की अदलहाट पुलिस ने शातिर चोर गैंग का पर्दाफाश किया है. पुलिस ने गैंग के चार सदस्यों को गिरफ्तार किया है. गिरोह के सदस्य शौक के लिए योजना बनाकर चोरियां किया करते थे. इसके बाद चुराए गए सामानों को बेचकर आपस में रुपयों का बंटवारा करते थे. पकड़े गए आरोपी अपने महंगे शौक के लिए चोरियां करते थे, जबकि एक चोर ने बहन की शादी के लिए पहली बार चोरी की थी. इसके बाद वह भी गिरोह के सदस्यों के साथ मिलकर चोरियां करने लगा. पुलिस ने इनके पास से चोरी के सामानों के अलावा 50 हजार रुपये नकद भी बरामद किए हैं. आरोपियों को जेल भेज दिया गया है.

अपर पुलिस अधीक्षक ने पुलिस लाइन के मनोरंजन कक्ष में शुक्रवार को प्रेसवार्ता कर शातिर चोर गैंग का पर्दाफाश किया. बताया कि शातिर चोरों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. अपने शौक के लिए गैंग के सदस्य चोरी करते थे. इनके पास से चोरी के सामान लैपटॉप, इनवर्टर, बैटरी, मोटरसाइकिल के साथ 50 हजार रुपये नकद भी बरामद किए गए हैं. पकड़े गए चोरों में से एक ने पहली बार बहन की शादी के लिए चोरी की थी. इसके बाद लगातार चोरियां करने लगा.

गिरफ्तार चारों चोरों की उम्र 18 से 21 साल के बीच है. गिरोह के सदस्यों ने पूछताछ में बताया कि योजना बनाकर आसपास के क्षेत्रों में मौका पाकर चोरी करते थे. ग्राहकों की तलाश कर चोरी के सामान बेच दिया करते थे. मिले पैसे को आपस में बांट लेते थे. पकड़े गए अमित उर्फ मिट्ठू विश्वकर्मा, गिरधारी साहनी, गोविंद कुमार गुप्ता और रजत विश्वकर्मा सभी अदलहाट थाना क्षेत्र के मिर्जापुर के रहने वाले हैं.

बता दें कि मिर्जापुर जनपद के अदलहट थाना अंतर्गत नारायनपुर क्षेत्र में महीनों से चोरी की वारदातें हो रहीं थीं. इस पर संज्ञान लेते हुए पुलिस अधीक्षक संतोष मिश्रा ने मामले का जल्द खुलासा करने के निर्देश दिए थे. एसपी के निर्देश के बाद गठित टीम ने चोरी की वारदातों को अंजाम देने वाले उदयीमान गैंग के 4 सदस्यों को गिरफ्तार कर लिया. अपर पुलिस अधीक्षक ओपी सिंह ने बताया कि शातिर चोर गिरोह के 4 सदस्यों के पकड़े जाने से क्षेत्र के लोगों ने राहत की सांस ली है. क्षेत्र में लगातार हो रही चोरियों से लोग काफी परेशान थे.

यह भी पढ़ें : मिर्जापुर में युवक का घर के अंदर मिला शव, सोसाइड नोट में लिखा-मेरा भाई मेरी जान है, वो सही कह रहा था

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.