मिर्जापुर: जिले में डॉक्टर की लापरवाही की वजह से एक महिला की डिलीवरी के बाद मौत हो गई. इसके बाद परिजनों और ग्रामीणों ने नेशनल हाईवे 7 पर महिला के शव को रखकर घंटों हंगामा किया. सूचना मिलते ही मौके पर पहुंचे एसडीएम और सीओ ने परिजनों से बात कर जाम को खुलवाया. इसके साथ ही पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज कर जांच में जुट गई है.
इसे भी पढ़ें- गोंडा: महिला अस्पताल प्रशासन की लापरवाही, प्रसूता की सीढ़ियों पर हुई डिलिवरी
डॉक्टर की लापरवाही से हुई महिला की मौत
- रोहित मौर्या ने अपने पत्नी पूजा को डिलिवरी के लिए नवजीवन हॉस्पिटल कैलहट में भर्ती कराया था.
- ऑपरेशन के बाद बच्चा पैदा हुआ.
- परिजनों का आरोप है कि ऑपरेशन में लापरवाही के कारण कोई नस कट गई थी, जिससे ब्लीडिंग होने लगी.
- ब्लीडिंग को रोकने के लिए पेट में कपड़ा डाल दिया गया.
- इसके बाद मरीज को सीरियस बताकर बीएचयू वाराणसी के लिए रेफर कर दिया गया.
- वहां जाने पर यह पता चला कि आपरेशन में लापरवाही बरती गयी है, जिससे महिला की मौत हो गई.
- मौत से नाराज लोगों ने वाराणसी से शव को लाकर सड़क पर रखकर जाम लगाकर घंटो हंगामा किया.
- सड़क जाम को देखते हुए कई थानों की फोर्स मौके पर बुलाई गई.
- परिजनों ने डॉक्टर के उपर मुकदमा दर्ज करने और अस्पताल को बंद कराने की मांग कर रहे हैं.