मिर्जापुर : अक्षय तृतीया पर मां विंध्यवासिनी का दर्शन पूजन करने आए एक श्रद्धालु की दीवान घाट पर गंगा स्नान के दौरान डूबने से मौत हो गई. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. वहीं, घाट पर मौजूद परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है.
बताया जाता है कि अक्षय तृतीया के दिन मां विंध्यवासिनी का दर्शन-पूजन के लिए भदोही जिले के ज्ञानपुर लाला नगर के रहने वाले राहुल यादव (20) अपने परिवार के साथ मंगलवार सुबह विंध्याचल पहुंचा थे. दीवान घाट पर परिवार के सदस्यों के साथ स्नान कर रहे थे. इस दौरान राहुल का पैर फिसल गया. वह गहरे पानी में चला गया. शोर सुनकर स्थानीय गोताखोरों ने पानी मे कूद कर तलाश शुरू कर दी. करीब आधे घंटे बाद बाहर निकालकर उसे आनन-फानन सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया. हालत गंभीर देखते हुए डॉक्टरों ने उसे जिला अस्पताल रेफर कर दिया. अस्पताल पहुंचते ही डॉक्टर ने राहुल को मृत घोषित कर दिया. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.
पढ़ेंः मेट्रो गार्ड ने बचाई यात्री की जान, प्रबंध निदेशक ने पुरस्कार देकर किया सम्मान
दो दिन पहले भाई-बहन की हुई थी मौत : विंध्याचल गंगा घाट दर्शनार्थियों के लिए डेथ पॉइंट बनता जा रहा है. दो दिन पहले परशुराम घाट पर स्नान के दौरान जौनपुर के भाई-बहन की डूबने से मौत हो गई थी. नवरात्र में बक्सर बिहार के एक युवक की गंगा नदी में डूबने से मौत हुई थी. बीते वर्ष नवंबर में झारखंड के रांची से आए गंगा नदी में नाव पलटने से 14 लोग डूबने लगे थे. मौके पर 8 को बचा लिया गया था. हालांकि छह लोग अभी तक लापता हैं. मां विंध्यवासिनी के दरबार में विंध्य कॉरिडोर का काम तेजी से किया जा रहा है. गंगा में डूबने की घटनाओं को रोकने के लिए जिला प्रशासन कोई ठोस कदम नहीं उठाया रहा है.
ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप