मिर्जापुर: कोरोना के चलते लगभग 7 महीने बाद खुले स्कूल को अभी एक माह भी नहीं हुआ है. ऐसे में जिले के पहाड़ी ब्लाक स्थित एक बालिका इंटर कालेज में कोरोना ने दस्तक दे दी है. कॉलेज की आठ छात्राएं कोरोना संक्रमित पाई गईं. छात्राओं को आइसोलेशन वार्ड में भर्ती कराया गया है. साथ ही उनके परिजनों को होम क्वारंटाइन कर सभी का सैंपल लेने के लिए स्वास्थ्य विभाग ने निर्देशित किया है.
कुछ दिन पहले इंटर कालेज की कुछ छात्राओं की तबीयत खराब होने पर उनकी कोरोना जांच कराई गई थी. इस दौरान करीब 100 छात्राओं का सैंपल लिया गया था. आई रिपोर्ट में आठ छात्राओं के संक्रमित होने की पुष्टी हुई है. संक्रमित छात्राएं धर्मदेवा, रानी चौकिया, सिकरी, नान्हुपुर, मुल्हवां, नान्हुपुर, अक्सौली, कातोपुर गांव की रहने वाली है.
परिजनों का लिया जाएगा सैंपल
कोरोना का प्रकोप कम होने पर शासन ने अक्टूबर महीने में प्रदेश के सभी जूनियर हाईस्कूल और इंटरमीडिएट स्कूल को खोलने के निर्देश दिए थे. स्कूल खोलने के दौरान प्रशासन से विशेष सावधानी बरतने और प्रतिदिन विद्यालय को सैनिटाइज कराने के निर्देश दिए गए थे. इसके साथ ही छात्र-छात्राओं को मास्क पहनकर आने का निर्देश दिया गया था. इसके बावजूद भी इंटर कॉलेज की आठ छात्राएं कोरोना संक्रमित पाई गईं. स्कूल खुलने पर पहली बार छात्राओं के कोरोना संक्रमित पाए जाने की जानकारी होते ही इलाके के लोगों ने अपने बच्चों को स्कूल भेजना बंद कर दिया. स्वास्थ्य विभाग की टीम ने संक्रमित छात्राओं के परिजनों को होम क्वारंटाइन करते हुए उनका सैंपल लेने के लिए निर्देशित किया है.
तीन दिन तक बंद रहेगा स्कूल
स्वास्थ्य विभाग के निर्देश पर 23 से 25 नवंबर तक स्कूल को बंद कर दिया गया है. स्कूल प्रशासन को निर्देशित किया गया है कि प्रिंसिपल से लेकर समस्त कर्मचारी व छात्राओं का सैंपल कराया जाए, ताकि कोई भी वायरस से संक्रमित होता है तो उसका इलाज किया जा सके. वर्तमान में जिले में 338 स्कूल खुलने को थे, लेकिन इसमें से मात्र 248 विद्यालय ने ही स्कूल खोलने की अपनी सहमति प्रदान की है. वहीं 90 स्कूलों ने अभी तक अपनी सहमति प्रदान नहीं की है.
जिले में कोरोना की स्थिति
जिले में अब तक 3122 कोरोना संक्रमित मरीज पाए जा चुके हैं, जिसमें से 2937 मरीज ठीक हो चुके हैं. अन्य जिलों में 48 मरीज भर्ती हैं. वहीं जिले 145 मरीज एक्टिव मरीज हैं. कोरोना से अब तक जिले में 40 लोगों की मौत हो चुकी है. जिले में 68 कंटेनमेंट जोन है.अभी तक 194781 लोगों का सैंपल लिया गया है, जिसमें 192048 की रिपोर्ट आ चुकी है.