मिर्जापुर: जिलाधिकारी सुशील कुमार पटेल सिटी विकासखंड के छितपुर गांव पहुंचे. यहां उन्होंने राष्ट्रीय पशु रोग नियंत्रण कार्यक्रम के तहत पशुओं में होने वाले खुरपका, मुंहपका बीमारी का निशुल्क टीकाकरण अभियान का शुभारंभ किया. एक महीने में 42 टीमें घर-घर जाकर 7 लाख 99 हजार पशुओं का टीकाकरण करेंगे.
पीएम मोदी ने 11 सितंबर 2019 को मथुरा में राष्ट्रीय पशु रोग नियंत्रण कार्यक्रम का शुभारंभ किया था. जिले में राष्ट्रीय पशु रोग नियंत्रण कार्यक्रम योजना के तहत खुरपका-मुंहपका बीमारी का निशुल्क टीकाकरण अभियान के 26वें चरण का शुभारंभ किया गया है. डीएम ने हरी झंडी दिखाकर इसका शुभारंभ किया है. आठ माह के गर्भवती पशुओं का और चार माह से कम छोटे पशुओं का टीकाकरण नहीं किया जाएगा.
इस टीकाकरण से जो पशुओं में दूध की कमी हो जाती है, टीका लगने के बाद उनमें इस रोग के लक्षण नहीं आते हैं, जिससे पशुओं के दूध उत्पादन में बढ़ोतरी होती है और किसान का फायदा होता है. जिलाधिकारी ने बताया कि जनपद में यह 26वां चरण का टीकाकरण है, जो एक माह तक चलेगा.
7 लाख 99 हजार पशुओं को टीका लगाया जाएगा, जिसमें 42 टीमें लगाई गई हैं. जिले में सभी टीमें घर-घर जाकर पशुओं को टीका लगाने का काम करेंगे. खुरपका मुंहपका रोग हो जाने पर पशुओं में दूध की कमी हो जाती है. टीका लगने के बाद पशुओं के दूध के उत्पादन में बढ़ोतरी होती है और किसान का भी फायदा होता है.