ETV Bharat / state

अज्ञात बीमारी से चार महीने में एक ही परिवार के चार बच्चों की मौत, दो बच्चों की हालत गंभीर

मिर्जापुर के रामपुर डबही गांव में अज्ञात बीमारी से एक ही परिवार के चार बच्चों की मौत हो गई. इसने स्वास्थ्य विभाग की नींद उड़ा दी है. अज्ञात बीमारी से हो रही मौतों की सूचना पर रामपुर ढबही गांव पहुंचे उपजिलाधिकारी नीरज कुमार पटेल और राजगढ़ सीएचसी से डॉक्टरों ने परिजनों से मिलकर जानकारी ली है.

ग्रामीण
ग्रामीण
author img

By

Published : Nov 10, 2021, 6:57 PM IST

Updated : Nov 10, 2021, 7:18 PM IST

मिर्जापुर : अहरौरा थाना क्षेत्र के रामपुर डबही गांव में अज्ञात बीमारी से एक ही परिवार के चार बच्चों की मौत हो गई. इससे जिले में हड़कंप मचा हुआ है.

जानकारी के अनुसार छह नवंबर से 10 नवंबर के बीच 3 बच्चों की मौत हुई है. 4 महीने पहले भी एक बच्चे की मौत हो चुकी है. दो बच्चों का इलाज चल रहा है. स्वास्थ विभाग की टीम गांव में पहुंचकर जांच कर रही है. एसडीएम भी परिजनों से बात की है.

ऑस्कर विजेता पिंकी स्माइल के गांव रामपुर ढबही में रहस्यमय परिस्थितियों में चार नैनिहालों की मौत हो गयी. यही नहीं, इसी परिवार के दो अन्य बच्चे भी बीमार हैं. परिजन सभी बच्चों की दवा करा रहे हैं. उसके बावजूद बच्चों की जान नहीं बच पा रही है.

अज्ञात बीमारी से चार महीने में एक ही परिवार के चार बच्चों की मौत, दो बच्चों की हालत गंभीर

इलाज के लिए परिजन पहले सोनभद्र फिर मंडलीय अस्पताल मिर्जापुर तक दौड़ लगा रहे हैं. इसके बावजूद लगातार हो रही मौतों से गांव में हड़कंप मचा हुआ है. मृतक के पिता मंगरु ने बताया कि 4 महीने पहले अज्ञात बीमारी की चपेट में आने से उसके 5 साल के पुत्र अंशु की मौत हो गई थी.

बच्चे की मौत के समय उसके मुंह से झाग निकल रहा था. चार माह बीत जाने के बाद अब शनिवार को काजल 8 वर्ष की बच्ची की भी मुंह से झाग निकलने से मौत हो गई.

इसे भी पढ़ेः मिर्जापुर: खदान के गड्ढे में डूबे एक ही परिवार के तीन बच्चों की मौत

यही नहीं, रविवार को अंश की भी कुछ इसी तरह की बीमारी से मौत हो गयी. एक बच्ची आंचल की मंगलवार रात मौत हो गयी. एक ही परिवार के चार बच्चों की मौत के बाद ग्रामीणों में भय व्याप्त है.

ग्रामीणों का आरोप है कि इतने दिनों से बच्चे बीमार हैं, स्वास्थ्य महकमा इस गांव में अभी तक नहीं पहुंचा है. आरोप लगाया कि स्थानीय अस्पताल में कोई डॉक्टर नहीं बैठता है. स्वास्थ्य विभाग को ठीक से इस परिवार के बच्चों की जांच करनी चाहिए.

अज्ञात बीमारी से हो रही इन मौतों की सूचना पर रामपुर ढबही गांव पहुंचे उपजिलाधिकारी नीरज कुमार पटेल और राजगढ़ सीएचसी से डॉक्टरों ने परिजनों से मिलकर जानकारी ली. डॉक्टर ने दो बच्चों की जांच की है. आगे इनकी जांच सोनभद्र कराई जाएगी. वहां से रिपोर्ट आने पर पता चल पाएगा कि वास्तविकता क्या है. किन कारणों से बच्चों की मौत हो रही है

.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

दोनों बच्चों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया जाएगा. वहां उनका इलाज होगा. उपजिलाधिकारी नीरज कुमार पटेल ने बताया कि डॉक्टर जांच कर रहे हैं. जांच के बाद पता चल पाएगा कौन सी बीमारी है. फिलहाल अभी कुछ पता नहीं पता चल पाया है. महामारी है या कोई बीमारी. इनकी जो भी आर्थिक सहायता होगी, कराई जाएगी. ये चारों बच्चे एक ही परिवार के दो भाई कल्लू और मंगल के हैं.

मिर्जापुर : अहरौरा थाना क्षेत्र के रामपुर डबही गांव में अज्ञात बीमारी से एक ही परिवार के चार बच्चों की मौत हो गई. इससे जिले में हड़कंप मचा हुआ है.

जानकारी के अनुसार छह नवंबर से 10 नवंबर के बीच 3 बच्चों की मौत हुई है. 4 महीने पहले भी एक बच्चे की मौत हो चुकी है. दो बच्चों का इलाज चल रहा है. स्वास्थ विभाग की टीम गांव में पहुंचकर जांच कर रही है. एसडीएम भी परिजनों से बात की है.

ऑस्कर विजेता पिंकी स्माइल के गांव रामपुर ढबही में रहस्यमय परिस्थितियों में चार नैनिहालों की मौत हो गयी. यही नहीं, इसी परिवार के दो अन्य बच्चे भी बीमार हैं. परिजन सभी बच्चों की दवा करा रहे हैं. उसके बावजूद बच्चों की जान नहीं बच पा रही है.

अज्ञात बीमारी से चार महीने में एक ही परिवार के चार बच्चों की मौत, दो बच्चों की हालत गंभीर

इलाज के लिए परिजन पहले सोनभद्र फिर मंडलीय अस्पताल मिर्जापुर तक दौड़ लगा रहे हैं. इसके बावजूद लगातार हो रही मौतों से गांव में हड़कंप मचा हुआ है. मृतक के पिता मंगरु ने बताया कि 4 महीने पहले अज्ञात बीमारी की चपेट में आने से उसके 5 साल के पुत्र अंशु की मौत हो गई थी.

बच्चे की मौत के समय उसके मुंह से झाग निकल रहा था. चार माह बीत जाने के बाद अब शनिवार को काजल 8 वर्ष की बच्ची की भी मुंह से झाग निकलने से मौत हो गई.

इसे भी पढ़ेः मिर्जापुर: खदान के गड्ढे में डूबे एक ही परिवार के तीन बच्चों की मौत

यही नहीं, रविवार को अंश की भी कुछ इसी तरह की बीमारी से मौत हो गयी. एक बच्ची आंचल की मंगलवार रात मौत हो गयी. एक ही परिवार के चार बच्चों की मौत के बाद ग्रामीणों में भय व्याप्त है.

ग्रामीणों का आरोप है कि इतने दिनों से बच्चे बीमार हैं, स्वास्थ्य महकमा इस गांव में अभी तक नहीं पहुंचा है. आरोप लगाया कि स्थानीय अस्पताल में कोई डॉक्टर नहीं बैठता है. स्वास्थ्य विभाग को ठीक से इस परिवार के बच्चों की जांच करनी चाहिए.

अज्ञात बीमारी से हो रही इन मौतों की सूचना पर रामपुर ढबही गांव पहुंचे उपजिलाधिकारी नीरज कुमार पटेल और राजगढ़ सीएचसी से डॉक्टरों ने परिजनों से मिलकर जानकारी ली. डॉक्टर ने दो बच्चों की जांच की है. आगे इनकी जांच सोनभद्र कराई जाएगी. वहां से रिपोर्ट आने पर पता चल पाएगा कि वास्तविकता क्या है. किन कारणों से बच्चों की मौत हो रही है

.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

दोनों बच्चों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया जाएगा. वहां उनका इलाज होगा. उपजिलाधिकारी नीरज कुमार पटेल ने बताया कि डॉक्टर जांच कर रहे हैं. जांच के बाद पता चल पाएगा कौन सी बीमारी है. फिलहाल अभी कुछ पता नहीं पता चल पाया है. महामारी है या कोई बीमारी. इनकी जो भी आर्थिक सहायता होगी, कराई जाएगी. ये चारों बच्चे एक ही परिवार के दो भाई कल्लू और मंगल के हैं.

Last Updated : Nov 10, 2021, 7:18 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.