मिर्जापुर : जिले में गंगा नहाने गए तीन किशोर गहरे पानी में डूब गए. पानी में डूबने से तीनों की मौत हो गई. घटना विंध्याचल थाना क्षेत्र के परशुराम घाट की है. मृतक किशोर अंबेडकरनगर जिले के रहने वाले थे. वह मिर्जापुर में विंध्याचल धाम में दर्शन-पूजन करने आए थे.
परशुराम घाट पर गंगा में नहाते समय तीनों किशोर गहरे पानी में डूबने लगे, तो उन्होंने मदद के लिए शोर मचाया. मदद की पुकार सुनकर स्थानीय गोताखोर मदद के लिए पहुंचे, लेकिन तब तक तीनों किशोर गहरे पानी में डूब गए. बाद में पुलिस और गोताखोरों की मदद से तीनों के शव को बाहर निकाला गया. बाद में पुलिस ने मृतकों के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया.
स्थानीय लोगों ने बताया कि अंबेडकर नगर से 11 लोग मां विंध्यवासिनी का दर्शन-पूजन करने आए थे. दर्शन करने से पहले 3 किशोर नदी में नहाने चले गए. इसी दौरान पानी में डूबकर शक्ति कुमार(16 वर्षीय), अमन (17वर्षीय) और लकी(17वर्षीय) की मौत हो गई.
इसे पढ़ें- यूपी में 16 जून से खुलेंगे सरकारी प्राइमरी स्कूल, इस वजह से हो रही छुट्टी बढ़ाने की मांग