मिर्जापुर : भारतीय जनता पार्टी के समर्थित प्रत्याशियों के खिलाफ जिला पंचायत का चुनाव लड़ रहे कार्यकर्ताओं और पदाधिकारियों को बीजेपी ने पार्टी से 6 साल के लिए निष्कासित कर दिया है. यह कार्रवाई प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह की संस्तुति पर जिला अध्यक्ष ने की है. जिला पंचायत चुनाव में बीजेपी ने साफ कहा था कि पंचायत चुनाव में पार्टी के अधिकृत उम्मीदवार के खिलाफ चुनाव लड़ने वाले या पार्टी उम्मीदवार के खिलाफ प्रचार करने की अनुशासनहीनता को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा.
पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं को किया गया निष्कासित
त्रिस्तरीय पंचायत चुवनाव के लिए 26 अप्रैल को मिर्जापुर में 44 जिला पंचायत सदस्य के सीटों पर वोटिंग होंगी. इससे पहले भारतीय जनता पार्टी ने अपने कुछ नेताओं को बीजेपी समर्थित प्रत्याशियों के खिलाफ लड़ रहे चुनाव और पार्टी विरोधी गतिविधियों में शामिल होने के मामले में 27 कार्यकर्ताओं और पदाधिकारियों को जिला इकाई ने 6 साल के लिए निष्कासित कर दिया है. कई वॉर्ड में पार्टी से बगावत कर कई प्रत्याशी चुनाव लड़ रहे हैं. साथ ही कई कार्यकर्ता पार्टी विरोधी गतिविधियों शामिल थे.
कुछ और कार्यकर्ताओं के खिलाफ होगी कार्रवाई
जिला अध्यक्ष बृज भूषण सिंह ने बताया कि पंचायत चुनाव में पार्टी के अधिकृत उम्मीदवार के खिलाफ चुनाव लड़ने वाले या पार्टी उम्मीदवार के खिलाफ प्रचार करने की अनुशासनहीनता को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा. इसे गंभीरता से लेते हुए कार्रवाई की गई है. उन्होंने कहा कि कई कार्यकर्ताओं पदाधिकारियों को नोटिस जारी कर जवाब मांगा गया है. जवाब आ जाने के बाद कई और कार्यकर्ताओं पर गाज गिर सकती है.