मिर्जापुर: मिर्जापुर रेलवे स्टेशन पर जोधपुर हावड़ा एक्सप्रेस डाउन पीछे के जनरल कोच से बैग और थैली में रखे भारी मात्रा में कछुओं को वन विभाग और जीआरपी ने बरामद किया है. इस मामले में दो तस्करों को गिरफ्तार किया गया है. दोनों आरोपी रिश्ते में भाई-बहन है. आरोपी कछुओं को प्रयागराज से आसनसोल ले जा रहे थे, जहां इन्हें महंगे दामों में बेचने की फिराक में थे. इसके पहले ही वाइल्ड लाइफ क्राइम कंट्रोल ब्यूरो ने वन विभाग टीम को इसकी सूचना दी. सूचना मिलते ही वन विभाग इसको लेकर सक्रिय हो गया. ट्रेन आने से पहले वन विभाग की टीम रेलवे स्टेशन पर पहुंच गई. इसके बाद जीआरपी की मदद से रेस्क्यू कर जोधपुर हावड़ा डाउन ट्रेन से 236 कछुओं को बरामद किया गया.
गिरफ्तार कछुआ तस्कर राकेश और उसकी बहन लक्षो महेशुआ थाना हनुमानगंज जिला सुल्तानपुर के रहने वाले हैं. इनके पास यात्रा का कोई टिकट भी नहीं था. मिर्जापुर जीआरपी में दोनों को ट्रेन से उतारकर उनके पास से सभी कछुओं को वन विभाग के हवाले कर दिया.
क्षेत्रीय वन अधिकारी सत्य प्रकाश वर्मा ने बताया कि वाइल्ड लाइफ क्राइम कंट्रोल ब्यूरो से सूचना मिली कि हावड़ा जोधपुर एक्सप्रेस से कछुआ तस्कर प्रयागराज से कछुआ लेकर आसनसोल जा रहे थे. ट्रेन आने से पहले रेलवे स्टेशन पर पहुंचकर जीआरपी की मदद से सभी कछुओं को को बरामद कर लिया गया है. इस मामले में दो कछुआ तस्करों को भी गिरफ्तार किया गया है. दोनों गिरफ्तार महिला पुरूष रिश्ते में भाई-बहन है. इनके पास से 236 कछुआ बरामद करते हुए वन जीव अधिनियम के तहत कार्रवाई करते हुए जेल भेजा जा रहा है. सभी कछुओं को तालाब में छोड़ा जायेगा. इनके अन्य साथियों की भी तलाश की जा रही है.
यह भी पढ़े-ई-ऑटो विक्रेता खरीदारों से कर रहे अतिरिक्त 50 हजार रुपये की वसूली, यूपी परिवहन आयुक्त से शिकायत