मिर्जापुर: शहर कोतवाली थाना क्षेत्र में बाबा घाट पर गंगा स्नान के दौरान 3 बच्चे डूब गए, जिसमें एक बच्चे को बचा लिया गया. वहीं 2 बच्चों की मौत हो गई. घटना से इलाके में हड़कंप का माहौल है. दोनों बच्चे शहर के वासलिगंज के रहने वाले बताए जा रहे हैं.
मिर्जापुर गंगा में डूबने की घटना रुकने का नाम नहीं ले रही है. शनिवार सुबह एक बार फिर बड़ा हादसा हो गया. शहर कोतवाली क्षेत्र के बाबा घाट पर स्नान करने गए 3 बच्चे गंगा नदी में डूबने लगे. स्थानीय लोगों ने तो एक बच्चे को बचा लिया, लेकिन दो डूब गए. सूचना पर पहुंची पुलिस गोताखोरों की मदद से दोनों की तलाश में जुट गई. जहां घंटों की तलाश के बाद एक शव को बरामद कर लिया गया. वहीं, थोड़े देर बाद दूसरे शव को भी बरामद किया गया. दोनों बच्चों के डूबने की घटना से परिवार में कोहराम मच गया.
बताया जा रहा है शहर कोतवाली क्षेत्र के वासलीगंज रहने वाले शुभ केसरवानी (14) और आर्यन (15) केसरवानी अपने 3 अन्य दोस्तों के साथ सुबह बाबा घाट पर स्नान करने गए थे. स्नान के दौरान 2 साथी घाट के ऊपर बैठे थे तो 3 साथी स्नान कर रहे थे. इस दौरान गहरे पानी में चले जाने से तीनों डूबने लगे. इस बीच एक बच्चे को स्थानीय लोगों ने बचा लिया, लेकिन शुभ और आर्यन केसरवानी गहरे पानी में जाने से डूब गए. स्थानीय लोगों ने पुलिस को इसकी सूचना दी.
मौके पर पहुंची पुलिस गोताखोरों की मदद से दोनों की तलाश में जुट गई. जहां घंटों की मशक्कत के बाद दोनों के शव को बरामद किया गया. बताया जा रहा है दोनों बच्चे अपने माता-पिता के इकलौते बेटे थे. दोनों के शव को पुलिस कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज कर जांच में जुट गई है.
इसे भी पढे़ं- मऊ: पानी की टंकी में पड़ा मिला बच्चे का शव, जांच में जुटी पुलिस