बरेली: जिले के आंवला थाना क्षेत्र के गांव पथरा में शनिवार को टैंकर की चपेट में आने से दो मासूमों की मौत हो गयी. दोनों बच्चे एक ही परिवार के थे. हादसे के बाद से परिवार में कोहराम मचा है. पुलिस ने दोनों के शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.
जानें पूरा मामला
बरेली के आंवला में पेट्रोलियम पदार्थ से भरे टैंकर की चपेट में आने से दो मासूम बच्चों की मौत हो गई. पुलिस ने बताया कि 2 साल के दक्ष और 10 वर्षीय प्रियांशी आंवला थाना क्षेत्र के पंथरा गांव के निवासी थे. दोनों दुकान से सामान लेकर सड़क पार करके अपने घर जा रहे थे. तभी सामने से टैंकर आ गया और उसकी चपेट में आने से दोनों की मौत हो गई. परिजनों ने दोनों के शवों को बीच सड़क पर रखकर जाम लगा दिया.
पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. पुलिस ने टैंकर ड्राइवर को भी गिरफ्तार कर लिया है.