ETV Bharat / state

पंचायत चुनाव: 17.78 लाख मतदाता करेंगे 18,700 प्रत्याशियों के भाग्य का फैसला

मिर्जापुर जिला प्रशासन ने 26 अप्रैल को होने वाली त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव की तैयारियां पूरी कर ली है. 1,118 मतदान केंद्रों पर 17 लाख 78 हजार मतदाता 18,700 प्रत्याशियों के भाग्य का फैसला करेंगे.

डीएम प्रवीण कुमार लक्षकार.
डीएम प्रवीण कुमार लक्षकार.
author img

By

Published : Apr 24, 2021, 7:32 PM IST

मिर्जापुर: जिले में 26 अप्रैल को होने वाले त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव की तैयारियां जिला प्रशासन ने पूरी कर ली है. 12 विकास खंडों में 12,416 पदों के लिए चुनाव होना है. जिसमें 5,736 प्रत्याशी निर्विरोध निर्वाचित हो चुके हैं. वहीं, 18700 प्रत्याशी चुनावी मैदान में है. 1,118 मतदान केंद्रों पर 17 लाख 78 हजार से ज्यादा मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करके इन प्रत्याशियों को जीताएंगे. सकुशल मतदान संपन्न कराने के लिए 14 हजार से ज्यादा कर्मचारियों के साथ भारी पुलिस बल भी तैनात रहेगी.

जानकारी देते डीएम प्रवीण कुमार लक्षकार.

इन पदों पर होगा मतदान
808 ग्राम प्रधान ,1092 सदस्य क्षेत्र पंचायत, 10471 ग्राम पंचायत सदस्य, 44 सदस्य जिला पंचायत के पदों पर चुनाव होना है. जिसमें 3 ग्राम प्रधान, 9 सदस्य क्षेत्र पंचायत, 5724 सदस्य ग्राम पंचायत निर्विरोध निर्वाचित उम्मीदवार है. वहीं 6282 ग्राम प्रधान ,6499 सदस्य क्षेत्र पंचायत, 5036 सदस्य ग्राम पंचायत और 883 सदस्य जिला पंचायत के उम्मीदवार मैदान में है.

पंचायत चुनाव सकुशल संपन्न कराने के लिए 1,118 मतदान केंद्रों को 19 जोन और 137 सेक्टरों में बांटा गया है. मतदान केंद्रों की बात करें तो 354 मतदान केंद्र समान, 369 संवेदनशील, 285 अतिसंवेदनशील और 110 अतिसंवेदनशील प्लस मतदान केंद्र बनाए गए हैं. चुनाव में सुरक्षा व्यवस्था को देखते हुए 14 हजार से ज्यादा कर्मचारियों को लगाया गया है. भदोही जिले से भी 350 कर्मचारियों की मांग की गई है.

359 सब इंस्पेक्टर, 234 हेड कांस्टेबल, 3740 कांस्टेबल, 4822 होमगार्ड समेत 29 सेक्शन पीएससी की ड्यूटी लगाई गई है. अति संवेदनशील और संवेदनशील मतदान केंद्रों पर अतिरिक्त पुलिस बल की तैनाती रहेगी. इसके लिए 5 जिलों से पुलिस बल को बुलाया गया है.

कोविड नियमों का किया जाएगा पालन
डीएम प्रवीण कुमार लक्षकार ने बताया कि 26 अप्रैल को होने वाले त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव को लेकर तैयारियां पूरी कर ली गई है. सभी ब्लॉकों पर मत पेटिका और मतपत्र पहुंच गया है. चुनाव में लगाए गए अधिकारियों, कर्मचारियों को मतदान केंद्र तक पहुंचाने के लिए वाहनों का अधिग्रहण कर लिया गया है. दिव्यांग मतदाताओं के लिए भी व्यवस्था की गई है. इसके अलावा निर्वाचन आयोग के गाइडलाइन के अनुसार कोविड-19 नियमों का भी पालन कराया जाएगा. जिसके लिए सभी कर्मचारी और अधिकारी को कोविड किट उपलब्ध करा दी गई है. साथ ही बुथ पर सोशल डिस्टेंसिंग का खासा ध्यान रखा जाएगा.

इसे भी पढे़ं- चार दिन पहले गुजर चुके थे पिता, अस्पताल में जूस और खाना भिजवाता रहा बेटा

मिर्जापुर: जिले में 26 अप्रैल को होने वाले त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव की तैयारियां जिला प्रशासन ने पूरी कर ली है. 12 विकास खंडों में 12,416 पदों के लिए चुनाव होना है. जिसमें 5,736 प्रत्याशी निर्विरोध निर्वाचित हो चुके हैं. वहीं, 18700 प्रत्याशी चुनावी मैदान में है. 1,118 मतदान केंद्रों पर 17 लाख 78 हजार से ज्यादा मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करके इन प्रत्याशियों को जीताएंगे. सकुशल मतदान संपन्न कराने के लिए 14 हजार से ज्यादा कर्मचारियों के साथ भारी पुलिस बल भी तैनात रहेगी.

जानकारी देते डीएम प्रवीण कुमार लक्षकार.

इन पदों पर होगा मतदान
808 ग्राम प्रधान ,1092 सदस्य क्षेत्र पंचायत, 10471 ग्राम पंचायत सदस्य, 44 सदस्य जिला पंचायत के पदों पर चुनाव होना है. जिसमें 3 ग्राम प्रधान, 9 सदस्य क्षेत्र पंचायत, 5724 सदस्य ग्राम पंचायत निर्विरोध निर्वाचित उम्मीदवार है. वहीं 6282 ग्राम प्रधान ,6499 सदस्य क्षेत्र पंचायत, 5036 सदस्य ग्राम पंचायत और 883 सदस्य जिला पंचायत के उम्मीदवार मैदान में है.

पंचायत चुनाव सकुशल संपन्न कराने के लिए 1,118 मतदान केंद्रों को 19 जोन और 137 सेक्टरों में बांटा गया है. मतदान केंद्रों की बात करें तो 354 मतदान केंद्र समान, 369 संवेदनशील, 285 अतिसंवेदनशील और 110 अतिसंवेदनशील प्लस मतदान केंद्र बनाए गए हैं. चुनाव में सुरक्षा व्यवस्था को देखते हुए 14 हजार से ज्यादा कर्मचारियों को लगाया गया है. भदोही जिले से भी 350 कर्मचारियों की मांग की गई है.

359 सब इंस्पेक्टर, 234 हेड कांस्टेबल, 3740 कांस्टेबल, 4822 होमगार्ड समेत 29 सेक्शन पीएससी की ड्यूटी लगाई गई है. अति संवेदनशील और संवेदनशील मतदान केंद्रों पर अतिरिक्त पुलिस बल की तैनाती रहेगी. इसके लिए 5 जिलों से पुलिस बल को बुलाया गया है.

कोविड नियमों का किया जाएगा पालन
डीएम प्रवीण कुमार लक्षकार ने बताया कि 26 अप्रैल को होने वाले त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव को लेकर तैयारियां पूरी कर ली गई है. सभी ब्लॉकों पर मत पेटिका और मतपत्र पहुंच गया है. चुनाव में लगाए गए अधिकारियों, कर्मचारियों को मतदान केंद्र तक पहुंचाने के लिए वाहनों का अधिग्रहण कर लिया गया है. दिव्यांग मतदाताओं के लिए भी व्यवस्था की गई है. इसके अलावा निर्वाचन आयोग के गाइडलाइन के अनुसार कोविड-19 नियमों का भी पालन कराया जाएगा. जिसके लिए सभी कर्मचारी और अधिकारी को कोविड किट उपलब्ध करा दी गई है. साथ ही बुथ पर सोशल डिस्टेंसिंग का खासा ध्यान रखा जाएगा.

इसे भी पढे़ं- चार दिन पहले गुजर चुके थे पिता, अस्पताल में जूस और खाना भिजवाता रहा बेटा

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.