ETV Bharat / state

मिर्जापुर: वन्य जीवों के शिकार करने के फिराक में थे शिकारी, वनकर्मियों ने किया गिरफ्तार - मिर्जापुर समाचार

यूपी में मिर्जापुर के हालिया वन रेंज क्षेत्र में वन्य जीवों का शिकार करने आए तीन शिकारी को वनकर्मियों ने गिरफ्तार कर लिया है.

etv bharat
पुलिस की गिरफ्त में शिकारी
author img

By

Published : Jan 5, 2020, 8:24 AM IST

Updated : Sep 10, 2020, 12:19 PM IST

मिर्जापुर: जिले के हलिया वन रेंज क्षेत्र में वन्य जीवों का शिकार करने आए तीन शिकारियों को देशी बंदूक, जिंदा कारतूस व जाल के साथ वनकर्मियों ने पकड़ लिया. वन क्षेत्राधिकारी हलिया ए.के सिंह वनकर्मियों के साथ वनरेंज में शुक्रवार की रात गश्त कर रहे थे. गश्त के दौरान छह संदिग्ध तीन मोटरसाइकिल पर वन क्षेत्र में घूमते हुए देखा गया. वन विभाग की टीम ने जब उनको पकड़ना चाहा तो वह भागने लगे. वनकर्मियों ने तीन शिकारियों को दौड़ाकर पकड़ लिया और तीन अंधेरे का फायदा उठा कर भागने में सफल रहे.

पुलिस की गिरफ्त में शिकारी.

पकड़े गए शिकारी

  • जिले के हलिया वन रेंज क्षेत्र का मामला है.
  • वन क्षेत्राधिकारी वन में गश्त कर रहे थे.
  • वन में कुछ संदिग्ध दिखने पर उन्होंने पकड़ने का प्रयास किया.
  • वनकर्मियों को देख वह भागने लगे, वनकर्मियों ने तीन शिकारियों को गिरफ्तार कर लिया.
  • पकड़े गए तीन शिकारियों के नाम राकेश कुमार वर्मा ,राम लाल और शैलेश मौर्य है.
  • इनके पास से तीन बाइक, एक देशी बंदूक, एक जिंदा कारतूस, सूत का जाल, लोहे की दो खूंटी,प्लास्टिक की दो बोरी बरामद की गई है.
  • गिरफ्तार तीनों शिकारियों को भारतीय वन्य अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज कर जेल भेज दिया गया है.

इसे भी पढ़ें - बलरामपुर: कार में देते थे लिफ्ट, फिर करते थे लूटपाट, गिरफ्तार

मिर्जापुर: जिले के हलिया वन रेंज क्षेत्र में वन्य जीवों का शिकार करने आए तीन शिकारियों को देशी बंदूक, जिंदा कारतूस व जाल के साथ वनकर्मियों ने पकड़ लिया. वन क्षेत्राधिकारी हलिया ए.के सिंह वनकर्मियों के साथ वनरेंज में शुक्रवार की रात गश्त कर रहे थे. गश्त के दौरान छह संदिग्ध तीन मोटरसाइकिल पर वन क्षेत्र में घूमते हुए देखा गया. वन विभाग की टीम ने जब उनको पकड़ना चाहा तो वह भागने लगे. वनकर्मियों ने तीन शिकारियों को दौड़ाकर पकड़ लिया और तीन अंधेरे का फायदा उठा कर भागने में सफल रहे.

पुलिस की गिरफ्त में शिकारी.

पकड़े गए शिकारी

  • जिले के हलिया वन रेंज क्षेत्र का मामला है.
  • वन क्षेत्राधिकारी वन में गश्त कर रहे थे.
  • वन में कुछ संदिग्ध दिखने पर उन्होंने पकड़ने का प्रयास किया.
  • वनकर्मियों को देख वह भागने लगे, वनकर्मियों ने तीन शिकारियों को गिरफ्तार कर लिया.
  • पकड़े गए तीन शिकारियों के नाम राकेश कुमार वर्मा ,राम लाल और शैलेश मौर्य है.
  • इनके पास से तीन बाइक, एक देशी बंदूक, एक जिंदा कारतूस, सूत का जाल, लोहे की दो खूंटी,प्लास्टिक की दो बोरी बरामद की गई है.
  • गिरफ्तार तीनों शिकारियों को भारतीय वन्य अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज कर जेल भेज दिया गया है.

इसे भी पढ़ें - बलरामपुर: कार में देते थे लिफ्ट, फिर करते थे लूटपाट, गिरफ्तार

Intro:मिर्जापुर के हलिया वन रेंज क्षेत्र में वन्य जीवों का शिकार करने आए तीन शिकारियों को देशी बंदूक,जिंदा कारतूस व जाल के साथ वनकर्मियों ने पकड़ा है।वन क्षेत्राधिकारी हलिया एके सिंह वनकर्मियों के साथ वनरेंज में शुक्रवार की रात गश्त कर रहे थे तभी तीन मोटरसाइकिल पर छह संदिग्ध व्यक्तियों को वन क्षेत्र में घूमते हुए देखा तो वन विभाग की टीम उन शिकारियों के पास पहुचते ही शिकारी भागने लगे तो वनकर्मियों ने टार्च की रोशनी में तीन शिकारियों को दौड़ाकर पकड़ लिया और तीन अंधेरे का फायदा उठा कर भाग निकले। गिरफ्तार तीनों शिकारियों को भारतीय वन्य अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज कर जेल भेज दिया गया है फरार तीन और शिकारियों के तलाश में जुट गई ।Body:हलिया वन रेंज में शुक्रवार रात को वन्य जीवों का शिकार करने आए छह शिकारियों में तीन का पीछा करके वन्य कर्मियों पकड़ लिया और तीन अन्य शिकारी अंधेरे का फायदा उठाते हुए भाग निकले।वनक्षेत्राधिकारी हलिया एके सिंह वनकर्मियों के साथ वनरेंज में गश्त पर निकले थे रात में तभी तीन टरसाइकिल पर छह संदिग्ध व्यक्तियों को वन क्षेत्र में घूमते हुए देखा तो लगा यह शिकारी होंगे। सभी शिकारियों का पीछा करते हुए घेराबंदी करने के लिए वनरेंज के सगरा कंपार्टमेंट नंबर एक मेजा ददरी बांध के पास पहुंच गए ।कुछ ही देर में तीन मोटरसाइकिल पर सवार 6 शिकारी पहुंच गए वन विभाग की टीम को सामने देख सभी भागने लगे वनकर्मियों ने टार्च की रोशनी में तीन शिकारियों को दौड़ाकर दबोच लिया तथा तीन अंधेरे का फायदा उठाकर भाग निकले।पकड़े गए तीन शिकारियों में राकेश कुमार वर्मा ,राम लाल और शैलेश मौर्य है।इनके पास से तीन बाइक, एक देशी बंदूक, एक जिंदा कारतूस,सूत का जाल, लोहे की दो खूंटी,प्लास्टिक की दो बोरी बरामद किया है। सभी के खिलाफ भारतीय वन्य अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज कर जेल भेज दिया।इनके और साथियों के तलाश में जुट गई।

बाईट-ए के सिंह-वन क्षेत्राधिकारी हलिया रेंज

जय प्रकाश सिंह
मिर्जापुर
9453881630Conclusion:
Last Updated : Sep 10, 2020, 12:19 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.