मिर्जापुर: जिला मंडलीय अस्पताल में आउटसोर्सिंग पर तैनात सफाई कर्मचारियों ने कामकाज ठप कर दिया है. कर्मचारियों को दो माह से मानदेय न मिलने से ठेकेदार और स्वास्थ्य विभाग के अफसरों के खिलाफ नारेबाजी की है. कर्मचारियों ने चेतावनी दी है कि जब तक मानदेय नहीं मिलता वह काम पर नहीं लौटेंगे. वहीं सफाई न होने के चलते पूरे परिसर में गंदगी का अंबार लगा गया है. अस्पताल में सफाई न होने से हर जगह कूड़ा जमा हो गया है और उसी दुर्गंध के बीच से होकर मरीज जाने को विवश है.
इसे भी पढ़ें:- मिर्जापुर: 9 सूत्रीय मांगों को लेकर आईटीआई संचालकों की हड़ताल
कर्मचारियों को नहीं मिल रहा मानदेय
- जिला मंडलीय अस्पताल परिसर में हर तरफ कूड़ा गंदगी का अंबार देखने को मिल रहा है.
- अस्पताल की सफाई व्यवस्था क्लीनिक गार्डिन कंपनी को मिला है.
- संस्था ने करीब 30 सफाई कर्मचारियों को मानदेय पर तैनाती दी है.
- आउटसोर्सिंग पर रखे गए सफाई कर्मियों का दो माह से वेतन न मिलने और रिनुअल न होने के कारण सेवा समाप्त कर दी गई है.
12 दिनों से नहीं हो रही अस्पताल की सफाई
- सफाईकर्मी 26 नवम्बर से हाथ खड़ा कर दिए हैं और सफाई नहीं कर रहे हैं.
- जिला मंडलीय अस्पताल होने के कारण यहां हजारों लोग प्रतिदिन इलाज कराने आते हैं.
- अस्पताल में पहले 36 सफाई कर्मी अस्पताल का सफाई किया करते थे और अब सिर्फ छह बचे हैं.
- सफाईकर्मियों के न होने से अस्पताल में हर जगह गंदगी और कूड़े का अंबार लगा हुआ है.
- सफाई कर्मियों का कहना है कि हम लोगों को मानदेय नहीं दिया जा रहा है न तो कंपनी इसे रिनुअल कर रही है.
- इसकी शिकायत अधिकारी से की जा रही है, लेकिन वह सुनने को तैयार नहीं है.