मिर्जापुर: जिले में छात्र संघ चुनाव का शंखनाद हो चुका है. बारी थी नामांकन की, जिसमें धनबल और बाहुबल का प्रदर्शन करते हुए छात्र नेता सैकड़ों गाड़ियों के काफिलों और जुलूस के साथ नामांकन कराने पहुंचे. नामांकन कराने के बाद छात्र नेताओं ने शक्ति प्रदर्शन कर पूरे शहर में जुलूस निकाला.
हाई प्रोफाइल बना छात्र संघ चुनाव
हाई प्रोफाइल बन चुका छात्र संघ चुनाव कहीं से भी लोकसभा और विधान सभा चुनाव से कम नहीं लग रहा है. छात्र नेता नामांकन के समय सैकड़ों लग्जरी गाड़ियों के साथ जुलूस निकाल कर नामांकन करने जा रहे हैं, चुनाव आचार संहिता की धज्जियां उड़ा रहे हैं. मिर्जापुर के केबीपीजी कॉलेज और जीडी बिन्नानी दोनों कालेजों में हो रहे छात्र संघ चुनाव में नामांकन कि तस्वीरें देखकर इस बात का अंदाजा लगाया जा सकता है.
लग्जरी गाड़ियों और मोटर साइकिलों के साथ छात्रों ने शहर में निकाला जुलुस
जिले में केबीपीजी महाविद्यालय छात्र संघ चुनाव में अध्यक्ष पद का पर्चा भरने आये छात्र नेताओं ने बड़ी बड़ी लग्जरी वाहनों के काफिले और मोटर साइकिलों के साथ शहर में जुलुस निकाला. सैकड़ों की संख्या में नारेबाजी करते छात्रों से शहर में हर तरफ जाम लगा रहा, जिसकी वजह से लोगों का सड़क पर चलना मुश्किल हो गया. प्रशासनिक अमला भी इन युवा हुड़दंग नेताओं के सामने बेबस नजर आया.
22 अक्टूबर को होना चुनाव
दोनों महाविद्यालय 22 अक्टूबर को चुनाव होना है, जिसके लिए आज से नामांकन प्रक्रिया शुरु है. वहीं चुनाव लड़ रहे छात्र नेताओं का कहना है, कि जीतने के बाद कॉलेज में पठन पाठन का ध्यान दिया जाएगा, साथ ही छात्र हित में काम किया जाएगा.
दोनों कालेजों में आज नामांकन किया जा रहा है सकुशल नामांकन किया जा रहा है. एक प्रत्याशी के साथ दो प्रस्तावक कालेज के अंदर जा सकते हैं. सुरक्षा की पूरी व्यवस्था की गई है .शांतिपूर्ण नामांकन किया गया है.
-धर्मवीर सिंह, एसपी, मिर्जापुर