ETV Bharat / state

मिर्जापुर में अंतर वाहिनी शूटिंग प्रतियोगिता शुरू

author img

By

Published : Sep 14, 2019, 5:40 PM IST

Updated : Sep 10, 2020, 12:19 PM IST

मिर्जापुर की 39वीं पीएसी वाहिनी में पीएसी पुलिस महानिरीक्षक बीआर मीणा ने अंतर वाहिनी शूटिंग प्रतियोगिता 2019 का शनिवार को उद्घाटन किया. यह प्रतियोगिता तीन दिन तक चलेगी और जिनका प्रदर्शन अच्छा रहेगा वे राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में भाग ले सकेंगे.

39वीं पीएसी वाहिनी में, अंतर वाहिनी शूटिंग प्रतियोगिता शुरू.

मिर्जापुरः जिले की 39वीं पीएसी वाहिनी में आज शूटिंग प्रतियोगिता का दमखम के साथ आगाज किया गया. पीएसी के जवानों ने विभिन्न कर्तव्यों के माध्यम से अपना दमखम दिखाया. प्रतियोगिता में पीएसी के जवानों ने विभिन्न आपदाओं और विषम परिस्थितियों से जूझने के तौर-तरीकों का भी प्रदर्शन किया.

39वीं पीएसी वाहिनी में अंतर वाहिनी शूटिंग प्रतियोगिता शुरू.

अंतर वाहिनी शूटिंग प्रतियोगिता 2019 की टीमें
इस प्रतियोगिता में कुल 10 टीमें भाग ले रही हैं. 12वीं पीएसी फतेहपुर, 20वीं पीएससी आजमगढ़, 33वीं पीएसी झांसी, 34वीं पीएसी वाराणसी, 36वीं पीएसी रामनगर, 37वीं पीएसी कानपुर, 39वीं पीएसी मिर्जापुर, 42वीं प्रयागराज और 48वीं पीएसी सोनभद्र की टीम है.

पीएससी पूर्वी जोन 47वीं अंतर वाहिनी कार्बाइन शूटिंग और एफिशिएंसी रेस शूटिंग प्रतियोगिता इस 39वीं वाहिनी द्वारा की जा रही है. इस प्रतियोगिता में पीएससी पूर्वी जोन की 10 टीमें भाग ले रही हैं और यह प्रतियोगिता 3 दिन तक चलेगी. प्रतियोगिता में अच्छे प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ियों को राज्य स्तर पर चुना जाएगा.
-बीआर मीणा, महानिरीक्षक, पीएससी

मिर्जापुरः जिले की 39वीं पीएसी वाहिनी में आज शूटिंग प्रतियोगिता का दमखम के साथ आगाज किया गया. पीएसी के जवानों ने विभिन्न कर्तव्यों के माध्यम से अपना दमखम दिखाया. प्रतियोगिता में पीएसी के जवानों ने विभिन्न आपदाओं और विषम परिस्थितियों से जूझने के तौर-तरीकों का भी प्रदर्शन किया.

39वीं पीएसी वाहिनी में अंतर वाहिनी शूटिंग प्रतियोगिता शुरू.

अंतर वाहिनी शूटिंग प्रतियोगिता 2019 की टीमें
इस प्रतियोगिता में कुल 10 टीमें भाग ले रही हैं. 12वीं पीएसी फतेहपुर, 20वीं पीएससी आजमगढ़, 33वीं पीएसी झांसी, 34वीं पीएसी वाराणसी, 36वीं पीएसी रामनगर, 37वीं पीएसी कानपुर, 39वीं पीएसी मिर्जापुर, 42वीं प्रयागराज और 48वीं पीएसी सोनभद्र की टीम है.

पीएससी पूर्वी जोन 47वीं अंतर वाहिनी कार्बाइन शूटिंग और एफिशिएंसी रेस शूटिंग प्रतियोगिता इस 39वीं वाहिनी द्वारा की जा रही है. इस प्रतियोगिता में पीएससी पूर्वी जोन की 10 टीमें भाग ले रही हैं और यह प्रतियोगिता 3 दिन तक चलेगी. प्रतियोगिता में अच्छे प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ियों को राज्य स्तर पर चुना जाएगा.
-बीआर मीणा, महानिरीक्षक, पीएससी

Intro:मिर्जापुर के 39 वी पीएससी वाहिनी में अंतर वाहिनी शूटिंग प्रतियोगिता का दमखम के साथ आज आगाज किया गया। शनिवार की सुबह प्रतियोगिता का उद्घाटन पुलिस महानिरीक्षक पीएसी पूर्वी जो उत्तर प्रदेश प्रयागराज के बी. आर. मीणा ने किया पीएसी के जवानों ने विभिन्न कर्तव्य के माध्यम से अपना दमखम दिखाया वह विभिन्न आपदाओं व विषम परिस्थितियों से जूझने के तौर-तरीकों का भी प्रदर्शन किया पीएससी पूर्वी जोन 47वी अंतर वाहिनी कार्बाइन शूटिंग व एफिशिएंसी रेस शूटिंग प्रतियोगिता इस वाहिनी द्वारा की जा रही है इस प्रतियोगिता में पीएससी पूर्वी जोन की 10 टीमें भाग ले रही हैं यह प्रतियोगिता 3 दिन तक चलेगा अच्छे प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ियों को राज्य स्तर पर चुना जाएगा।


Body: अंतर वाहिनी शूटिंग प्रतियोगिता 2019 के उद्घाटन के बाद पीएससी के विभिन्न वाहनी के जवानों ने अपने बटालियन के जवानों ने मार्च पास्ट किया सभी वाहिनी के जवान का पुलिस महानिरीक्षक बी आर मीणा ने मार्च पास्ट की सलामी ली इसके बाद पीएसी के जवानों ने विभिन्न कर्तव्यों के माध्यम से अपना दमखम दिखाया। घंटों किया जा रहा है 3 दिन तक चलेगा यहां पर अपना करतब दिखा रहे हैं विशेषज्ञों से निपटने के लिए भी दिखा रहे हैं फायरिंग डगमगपुर भी किया जाएगा यह प्रतियोगिता इसी तरह 3 दिन तक लगातार चलता रहेगा। इस प्रतियोगिता में कुल 10 टीमें भाग ले रही हैं 04वी पीएससी प्रयागराज 12 वी पीएसी फतेहपुर 20वी पीएससी आजमगढ़ 33वी पीएसी झांसी 34वी पीएसी वाराणसी 36वी पीएससी वाराणसी 37वी कानपुर 39वी पीएससी मिर्जापुर 42वी प्रयागराज 48वी सोनभद्र के है। सभी प्रतियोगी 3 दिन अपना कर्तव्य फायरिंग कर दिखाएंगे इसके बाद खेल खत्म होने के बाद अपने अपने बटालियन के लिए वापस चले जाएंगे जो अच्छा प्रदर्शन करेगा उसका चयन प्रदेश स्तर पर किया जाएगा इन सब का मनोबल बढ़ाने के लिए पुलिस महानिदेशक ने कहा आप लोग मेहनत से काम करें ईमानदारी से खेल खेले कोई चीटिंग नहीं करना है मेहनत से कार्य करें ।

Bite-बी आर मीणा-पुलिस महा निरीक्षक पीएससी पूर्वी जोन प्रयागराज

जय प्रकाश सिंह
मिर्ज़ापुर
9453881630




Conclusion:
Last Updated : Sep 10, 2020, 12:19 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.