मिर्जापुरः अयोध्या फैसले के बाद जिले में रविवार को तिरंगे के साथ बारावफात का जुलूस निकाला गया. इस जुलूस में सुरक्षा के मद्देनजर पुलिस की तगड़ी व्यवस्था की गई थी. साथ ही अराजक तत्वों पर निगाह रखने के लिए ड्रोन कैमरे की भी मदद ली गई थी.
निकाला गया बारावफात का जुलूस
- जिले में रविवार को तिरंगे झंडे के साथ बारावफात पर जुलूस-ए-मुहम्मदी निकाला गया.
- शहर के वासलिगंज से मदरसा अरबिया तक निकले इस जुलूस में सुरक्षा व्यवस्था बेहद सख्त थी.
सूरक्षा व्यवस्था को लेकर प्रशासन सख्त
जिले में कानून व्यवस्था को बनाए रखने के लिए बारावफात के जुलूस के मार्गों पर तगड़ी सुरक्षा व्यवस्था की गई. इस दौरान जिले को 2 सुपर जोन, 5 जोन, 15 सेक्टर, 44 सब सेक्टर में बांटा गया. साथ ही इन सेक्टरों पर पुलिस और पीएसी की तैनाती भी की गई.
वहीं अराजक तत्वों पर निगाह रखने के लिए कमिश्नर प्रीति शुक्ला, डीआईजी पीयूष श्रीवास्तव, डीएम सुशील कुमार पटेल एवं एसपी धर्मवीर सिंह ने अति संवेदनशील नगर के गुडहट्टी चौराहा तथा मुकेरी बाजार में चक्रमण करने के साथ ही चौराहा पर बैठ कर जायजा लिया.
अराजक तत्वों पर निगरानी रखने के लिए ड्रोन कैमरे का प्रयोग किया गया. वहीं पुलिस ने छतों और सड़क किनारे रखे ईंट और पत्थर तक को हटवा दिया.
इसे भी पढ़ें- आगरा में पेश की गई अमन-चैन की मिसाल, नहीं निकाला गया बारावफात जुलूस