ETV Bharat / state

मिर्जापुर: बारिश से बढ़ा गंगा का जलस्तर, तेजी से हो रही कटान - मिर्जापुर समाचार

उत्तर प्रदेश के मिर्जापुर में इन दिनों बारिश की वजह से गंगा में कटान तेजी से हो रहा है. हर वर्ष की तरह इस वर्ष भी कटान शुरू हो गया है. गंगा किनारे तेजी से मिट्टी का कटान गंगा की लहरों से हो रहा है. इससे गंगा किनारे के रिहायशी इलाकों में रहने वाले डर के साए में जीने को मजबूर हैं.

मिर्जापुर में गंगा के कटान से ग्रामीण परेशान
author img

By

Published : Aug 20, 2019, 11:35 AM IST

Updated : Sep 10, 2020, 12:19 PM IST

मिर्जापुर: एक बार फिर गंगा की लहरें मिर्जापुर वासियों को नींद में उड़ाने लगी हैं. लोगों की रातों की नींद और दिन का चैन इन लहरों ने छीन लिया है. मिर्जापुर शहर गंगा किनारे बसा हुआ है और किनारे पर बसने वाले लोगों को डर है कि इस बार भी लहरों से कटान होगा और उनके मकानों का अस्तित्व संकट में पड़ जाएगा.

मिर्जापुर में गंगा के कटान से ग्रामीण परेशान.
इसे भी पढ़े:- लगातार हो रही बारिश से यूपी में अलर्ट जारी, कई इलाकों में बाढ़ जैसे हालात

इसी कारण लोग डर के साए में जी रहे हैं. हर साल गंगा की लहरों से मिट्टी का कटान होता है. अब तक इन्हीं लहरों ने गंगा किनारे से कई घाटों और मकानों को अपने अंदर समाहित कर लिया है. मिर्जापुर में जैसे ही गंगा पहुंचती है. इनका स्वरूप अर्धचंद्राकार हो जाता है, जिसके चलते लहरें किनारों पर टकराती हैं और कटान होने लगता है. गंगा का जलस्तर बढ़ता रहा तो आने वाले दिनों में हालात विकट होंगे. गंगा किनारे के रिहायशी इलाकों में रहने वाले डर के साए में जीने को मजबूर हैं.

मिर्जापुर: एक बार फिर गंगा की लहरें मिर्जापुर वासियों को नींद में उड़ाने लगी हैं. लोगों की रातों की नींद और दिन का चैन इन लहरों ने छीन लिया है. मिर्जापुर शहर गंगा किनारे बसा हुआ है और किनारे पर बसने वाले लोगों को डर है कि इस बार भी लहरों से कटान होगा और उनके मकानों का अस्तित्व संकट में पड़ जाएगा.

मिर्जापुर में गंगा के कटान से ग्रामीण परेशान.
इसे भी पढ़े:- लगातार हो रही बारिश से यूपी में अलर्ट जारी, कई इलाकों में बाढ़ जैसे हालात

इसी कारण लोग डर के साए में जी रहे हैं. हर साल गंगा की लहरों से मिट्टी का कटान होता है. अब तक इन्हीं लहरों ने गंगा किनारे से कई घाटों और मकानों को अपने अंदर समाहित कर लिया है. मिर्जापुर में जैसे ही गंगा पहुंचती है. इनका स्वरूप अर्धचंद्राकार हो जाता है, जिसके चलते लहरें किनारों पर टकराती हैं और कटान होने लगता है. गंगा का जलस्तर बढ़ता रहा तो आने वाले दिनों में हालात विकट होंगे. गंगा किनारे के रिहायशी इलाकों में रहने वाले डर के साए में जीने को मजबूर हैं.

Intro:मिर्जापुर गंगा का कटान तेजी से हो रहा है हर वर्ष की तरह इस वर्ष भी कटान शुरू हो गया है। बारिश के बाद हालात और खराब हो रहा है गंगा किनारे सटे विंध्याचल से लेकर जिला अधिकारी आवास तक तेजी से मिट्टी का कटान गंगा की लहरों से हो रही है इसी तरह गंगाशहर को और बढ़ती रही तो आने वाले दिनों में हालात और विकट होंगे गंगा किनारे की रिहायशी इलाकों में रहने वाले डर के साए में जीने को मजबूर हैं।


Body:एक बार फिर गंगा की लहरें मिर्जापुर वासियों को नींद में डराने लगी है और लोगों के रातों की नींद और दिन का चैन इन लहरों ने छीन लिया है ।दरअसल मिर्जापुर शहर गंगा किनारे बसा हुआ है और किनारे पर बसने वाले लोगों को डर है कि इस बार भी लहरों के से कटान होगी और उनके मकानों का अस्तित्व संकट में पड़ जाएगा इसी कारण यह लोग डर के साए में जी रहे हैं हर साल गंगा की लहरों से किनारों की मिट्टी कटती है और अब तक इन्हीं लहरों ने गंगा किनारे से कई घाटों और मकानों को गंगा में विलीन हो गए हैं ।मिर्जापुर में जैसे ही गंगा नदी पहुचती है उनका स्वरूप अर्धचंद्राकार हो जाता है जिसके चलते लहरें किनारों पर टकराती हैं और कटान से होती हैं कटान के कारण ही मिर्जापुर के जिला अधिकारी निवास पुलिस अधीक्षक निवास पोस्ट ऑफिस जिला अस्पताल कचहरी से लेते हुए विंध्याचल तक कई बिल्डिंग को गंगा का खतरा उत्पन्न हो जाता है। यहां तक कि विंध्याचल की बस्ती जो है वह कटान बहुत तेजी से हो रहा है इस वर्ष भी। इसी तरह गंगा बढ़ती रही तो कटान और बढ़ता जाएगा आने वाले समय में लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ सकता है।

Bite-शांति-स्थानीय
Bite-रिंकू स्थानीय

जय प्रकाश सिंह
मिर्ज़ापुर
9453881630


Conclusion:
Last Updated : Sep 10, 2020, 12:19 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.