मिर्जापुर: जिला अधिकारी के आदेश पर जिले के बाढ़ प्रभावित क्षेत्र के सभी स्कूलों को बंद कर दिया गया है. प्रभारी बीएसए सीडीओ प्रियंका निरंजन द्वारा जारी आदेश में कहा गया है कि चुनार तहसील और तहसील इलाकों के सभी प्राथमिक उच्च प्राथमिक स्कूलों को 19 से 21 सितंबर तक बंद किया गया है.
बाढ़ से प्रभावित हुए स्कूल
गंगा में आई बाढ़ का कहर जारी है. आने वाले दो-तीन दिनों में जिले में बाढ़ की स्थिति और गंभीर होने की आशंका है. स्थिति को देखते हुए जिला प्रशासन ने कई टीमों का गठन किया है. जिला प्रशासन ने 19 से 21 सितंबर तक सभी स्कूलों को बंद करने का निर्देश दिया है. सदर और चुनार तहसील को मिलाकर 50 गांव में पानी घुस चुका है. पशुओं को सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाया जा रहा है. इसी को देखते हुए खंड शिक्षा अधिकारी और उप जिला अधिकारी की रिपोर्ट के आधार पर तटवर्ती इलाके के सभी स्कूलों को बंद कर दिया गया है.
इसे भी पढ़ें-मिर्जापुर: बाढ़ प्रभावित गांवों का जायजा लेने पहुंचे डीएम, लेखपाल को लगाई फटकार
बंद किए गए विद्यालयों में या तो पानी घुस गया है या इन विद्यालयों तक आने का रास्ता पूरी तरह से पानी में डूब गया है. जिसके कारण बच्चों को आने-जाने में होने वाली परेशानी को देखते हुए स्कूल को बंद करने का आदेश दिया गया है.
तटवर्ती इलाके में पढ़ने वाले 72 स्कूलों को बंद कर दिया गया है. इन स्कूलों में या तो पानी घुस गया है या रास्ता बंद हो चुका है. खंड शिक्षा अधिकारी और उप जिला अधिकारी की रिपोर्ट पर निर्णय लिया गया है कि 19 से 21 सितंबर तक स्कूल बंद रहेंगे मगर शिक्षक अपनी उपस्थिति दर्ज कराएंगे.
-प्रियंका निरंजन, प्रभारी बीएसए/सीडीओ