मिर्जापुर: जिले के चुनार थाना क्षेत्र की 15 वर्षीय नाबालिग किशोरी को वाराणसी में दो महीने तक बंधक बना कर वेश्यावृत्ति कराने, नशीले पाउडर और शराब के सेवन कराने का मामला सामने आया है. दो महीने से लापता किशोरी ने 15 अगस्त को अपनी आपबीती वाराणसी के रामनगर पुलिस को बताया. रामनगर पुलिस ने मिर्जापुर में चुनार थाने को सूचित किया. चुनार पुलिस ने गुरुवार को मेडिकल परीक्षण कराने के बाद किशोरी का 164 का बयान दर्ज कराया है.
दरअसल, बीती 21 जून को चुनार कोतवाली में एक किशोरी की गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई गई थी. परिजनों का कहना है कि 12 जून से किशोरी घर से लापता है. पुलिस गुमशुदगी का मुकदमा दर्ज कर किशोरी की तलाश कर रही थी. दो महीने बाद किशोरी ने 15 अगस्त को भागकर रामनगर पुलिस से संपर्क कर आपबीती सुनाई. रामनगर वाराणसी पुलिस ने मिर्जापुर चुनार पुलिस से संपर्क कर सूचना दी और चुनार पुलिस को किशोरी को सौंप दिया.
किशोरी ने बताया कि वाराणसी में एक ब्यूटी पार्लर संचालिका है, जो हमारे घर के बगल की रहने वाली है. उसने अपने घर ब्यूटी पार्लर का काम सिखाने और पैसा कमाने के लिए दो युवकों को भेजकर मुझे बुलाया था. बाद में गोलाघाट के एक मकान में मुझे बंद करके रख दिया, जहां मेरे साथ सामूहिक दुष्कर्म किया गया.
किशोरी का कहना है कि इस दौरान उसे नशीला पदार्थ भी खिलाया-पिलाया जाता रहा और मारपीट भी की जाती थी. एक दिन ब्यूटी पार्लर संचालिका के उपस्थित न होने और दरवाजा खुले रहने पर किशोरी वहां से भाग गई और रामनगर पुलिस को सूचित किया.
मामले में अपर पुलिस अधीक्षक ने बताया कि परिजनों ने गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई गई थी. लापता किशोरी के मिलने के बाद धारा 366, 376, 3/4 पोक्सो एक्ट की कार्रवाई करते हुए मेडिकल और 164 का बयान कराया गया है. मामले में 2 लोगों के खिलाफ नामजद मुकदमा और एक अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर किया गया है. जल्द ही दोषियों को गिरफ्तार कर कार्रवाई की जाएगी.