ETV Bharat / state

मिर्जापुर: BHU साउथ कैंपस के छात्रों के दो गुट आपस में भिड़े, 4 छात्र घायल

author img

By

Published : Nov 30, 2019, 5:03 AM IST

Updated : Sep 10, 2020, 12:19 PM IST

यूपी के मिर्जापुर देहात कोतवाली बरकछा स्थित राजीव गांधी दक्षिणी परिसर के अन्दर छात्रों के दो गुटों में शुक्रवार शाम को मारपीट हो गई. मारपीट में 4 छात्र घायल भी हो गए. घटना की जानकारी पर बीएचयू साउथ कैंपस में कई थानों की पुलिस समेत पीएसी मौके पर पहुंची.

etv bharat
छात्रों के दो गुट आपस में भिड़े.

मिर्जापुर: बरकछा कोतवाली स्थित राजीव गांधी दक्षिणी परिसर के अन्दर छात्रों के दो गुटों में शुक्रवार शाम को मारपीट हो गई. मारपीट इतनी भयंकर हुई की छात्रों ने कई दर्जन वाहनों को तोड़फोड़ कर क्षतिग्रस्त कर दिया. मारपीट में 4 छात्र घायल भी हो गए. घटना की जानकारी पर बीएचयू कैंपस में कई थानों की पुलिस समेत पीएसी मौके पर पहुंची.

छात्रों के दो गुट आपस में भिड़े.

सुरक्षा व्यवस्था के मद्देनजर पीएसी को तैनात

  • बीकॉम और बीटेक के छात्रों के बीच तीन दिनों से आपसी विवाद चल रहा था.
  • दो दिन पहले भी छात्रों के दोनों गुटों में मारपीट हुई थी.
  • शुक्रवार को शिवालिक और विंध्याचल हॉस्टल के छात्र आपस में भिड़ गए.
  • इस दौरान आक्रोशित छात्रों ने दर्जनों वाहनों को तोड़ दिया.
  • मारपीट में चार छात्र घायल हो गए, जिन्हें पुलिस ने जिला अस्पताल में भर्ती कराया.
  • एक छात्र की स्थिति को गंभीर देखते हुए डॉक्टरों ने उसे बीएचयू वाराणसी रेफर कर दिया है.
  • घटना के बाद पूरे बीएचयू साउथ कैंपस में तनाव की स्थिति बनी हुई है.
  • सुरक्षा व्यवस्था के मद्देनजर पीएसी को तैनात कर दिया गया है.

जानें पूरी घटना

बताया जा रहा है कि गुरुवार देर शाम बीएचयू साउथ कैंपस में एलटी के पास बीकॉम और बीटेक के छात्रों के बीच मामूली कहासुनी हुई थी. इसके बाद बीकॉम के छात्रों ने बीटेक के एक छात्र को मार दिया, जिसके बाद बीकॉम और बीटेक के छात्र आमने-सामने आ गए. घटना की जानकारी के बाद मौके पर पहुंचे देहात कोतवाल ने छात्रों को समझा बुझाकर मामला शांत करा दिया था. शुक्रवार को फिर से बीटेक और बीकॉम के छात्र गुट आमने-सामने आ गए, जहां बीकॉम और बीटेक छात्रों के बीच जमकर ईंट-पत्थर चले और तोड़-फोड़ की गई.

इसे भी पढ़ें:- वेबकास्टिंग से 2020 में होगी यूपी बोर्ड परीक्षा, सीसीटीवी और राउटर से लैस होंगे परीक्षा सेंटर

मिर्जापुर: बरकछा कोतवाली स्थित राजीव गांधी दक्षिणी परिसर के अन्दर छात्रों के दो गुटों में शुक्रवार शाम को मारपीट हो गई. मारपीट इतनी भयंकर हुई की छात्रों ने कई दर्जन वाहनों को तोड़फोड़ कर क्षतिग्रस्त कर दिया. मारपीट में 4 छात्र घायल भी हो गए. घटना की जानकारी पर बीएचयू कैंपस में कई थानों की पुलिस समेत पीएसी मौके पर पहुंची.

छात्रों के दो गुट आपस में भिड़े.

सुरक्षा व्यवस्था के मद्देनजर पीएसी को तैनात

  • बीकॉम और बीटेक के छात्रों के बीच तीन दिनों से आपसी विवाद चल रहा था.
  • दो दिन पहले भी छात्रों के दोनों गुटों में मारपीट हुई थी.
  • शुक्रवार को शिवालिक और विंध्याचल हॉस्टल के छात्र आपस में भिड़ गए.
  • इस दौरान आक्रोशित छात्रों ने दर्जनों वाहनों को तोड़ दिया.
  • मारपीट में चार छात्र घायल हो गए, जिन्हें पुलिस ने जिला अस्पताल में भर्ती कराया.
  • एक छात्र की स्थिति को गंभीर देखते हुए डॉक्टरों ने उसे बीएचयू वाराणसी रेफर कर दिया है.
  • घटना के बाद पूरे बीएचयू साउथ कैंपस में तनाव की स्थिति बनी हुई है.
  • सुरक्षा व्यवस्था के मद्देनजर पीएसी को तैनात कर दिया गया है.

जानें पूरी घटना

बताया जा रहा है कि गुरुवार देर शाम बीएचयू साउथ कैंपस में एलटी के पास बीकॉम और बीटेक के छात्रों के बीच मामूली कहासुनी हुई थी. इसके बाद बीकॉम के छात्रों ने बीटेक के एक छात्र को मार दिया, जिसके बाद बीकॉम और बीटेक के छात्र आमने-सामने आ गए. घटना की जानकारी के बाद मौके पर पहुंचे देहात कोतवाल ने छात्रों को समझा बुझाकर मामला शांत करा दिया था. शुक्रवार को फिर से बीटेक और बीकॉम के छात्र गुट आमने-सामने आ गए, जहां बीकॉम और बीटेक छात्रों के बीच जमकर ईंट-पत्थर चले और तोड़-फोड़ की गई.

इसे भी पढ़ें:- वेबकास्टिंग से 2020 में होगी यूपी बोर्ड परीक्षा, सीसीटीवी और राउटर से लैस होंगे परीक्षा सेंटर

Intro:ख़बर रैप से

मिर्ज़ापुर देहात कोतवाली बरकछा स्थित राजीव गांधी दक्षिणी परिसर के अन्दर छात्रों में वर्चस्व की जंग को लेकर छात्रों के दो गुटों में देर शाम मारपीट हो गई। मारपीट इतनी भयंकर हुई की छात्रों ने कई दर्जन वाहनों को तोड़फोड़ कर क्षतिग्रस्त कर दिया। मारपीट में 4 छात्र घायल भी हो गए। घटना की जानकारी पर बीएचयू कैंपस में कई थानों की पुलिस समेत पीएसी मौके पर पहुंची और कमान संभाल लिया हैं ।Body:जानकारी के अनुसार बीकॉम व बीटेक के छात्रों के बीच तीन दिन से आपसी विवाद को लेकर जंग छिड़ी हुई है। दो दिन पहले भी छात्रों के दोनों गुटों में मारपीट हुई थी। शिवालिक और विंध्याचल हॉस्टल के छात्र आपस में भिड़ गए। इस दौरान आक्रोशित छात्रों ने दर्जनों वाहनों को तोड़ फोड़ दिया। मारपीट की घटना में चार छात्र घायल हो गए। जिसमें कुलदीप 21 वर्ष , प्रशांत 20 वर्ष, प्रसन्नजीत कुमार 22 वर्ष और वेदांत 22 वर्ष घायल हो गए।घायलों को उपचार के लिए पुलिस ने जिला अस्पताल भर्ती कराया। घायल छात्रों में से एक को बेहतर उपचार के लिए बीएचयू वाराणसी रेफर कर दिया गया। घटना के बाद पूरे बीएचयू में तनाव की स्थिति बनी हुई है। सुरक्षा व्यवस्था के मद्देनजर पीएसी को तैनात कर दिया गया है।घटना को लेकर छात्रों में हड़कम्प मचा हुआ है।
बताया जा रहा है कि गुरुवार को देर रात्रि बीएचयू में एलटी के पास बीकॉम और बीटेक के छात्रों के बीच मामूली कहासुनी हुई थीं। कहा सुनी के बाद बीकॉम के छात्रों ने बीटेक के एक छात्र को मार दिया था। जिसके बाद बीकॉम और बीटेक के छात्र आमने-सामने आ गए। घटना की जानकारी के बाद मौके पर पहुंचे देहात कोतवाल ने छात्रों को समझा दिया था।शुक्रवार को फिर से बीटेक और बीकॉम के छात्र गुट आमने-सामने आ गये। जहां बीकॉम के छात्रों ने बीटेक के छात्रों के बीच जमकर ईंट-पत्थर चले है और तोड़फोड़ किया गया।

जय प्रकाश सिंह
मिर्ज़ापुर
9453881630Conclusion:
Last Updated : Sep 10, 2020, 12:19 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.