मिर्जापुर: जिले में 29 जनवरी को गंगा यात्रा के अवसर पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ दौरे पर रहेंगे. इसको देखते हुए पीडब्लूडी इंजीनियरों की ड्यूटी छुट्टा पशुओं को पकड़ने के लिए लगाई गई थी. जब इस मामले ने तूल पकड़ लिया तो ड्यूटी के आदेश को निरस्त कर दिया गया.
मिर्जापुर गंगा यात्रा को लेकर पीडब्लूडी के इंजीनियरों की ड्यूटी गाय और छुट्टा पशुओं को पकड़ने के लिए लगाई गई है. इंजीनियरों की इस ड्यूटी के लिए बाकायदा विभाग ने आदेश पत्र जारी किया था.
आदेश के मुताबिक मुख्यमंत्री के आगमन पर कोई छुट्टा पशु सड़क पर न दिखाई दे, इसके लिए यह लोग टीम के साथ सड़कों पर तैनात रहेंगे. इस आदेश पत्र के सोशल मीडिया में वायरल होने के बाद हड़कंप मच गया. इसके बाद आनन-फानन में जिला प्रशासन ने आदेश वापस ले लिया. वही इंजीनयरों की संस्था डिप्लोमा इंजीनियर संघ ने भी इंजीनियरों की ड्यूटी छुट्टा पशुओं को पकड़ने के लिए लगाए जाने पर आपत्ति जताई है. इसके लिए संस्था के पदाधिकारियों ने जिले के आला अधिकारियों को पत्र लिखा है.
विभागीय अधिकारियों से बात हुई है. जानकारी मिली है कि यह आदेश त्रुटिपूर्वक जारी हो गया था. इसे वापस लिया गया है.
-सुशील कुमार पटेल, डीएम