मिर्जापुरः चार साल से भारत में रह रही बंग्लादेशी महिला मिर्जापुर से गिरफ्तार की गई. वह 2015 में त्रिपुरा के रास्ते भारत में घुसी थी और कुछ दिन पहले ही मिर्जापुर पहुंची थी. यहां चार दिन पहले ही बच्चा चोरी के आरोप में ग्रामीणों से उसे पकड़कर पीटा था. इसके बाद उसे पुलिस थाने ले गई थी.
इसे भी पढ़ें- एक करोड़ की चोरी कर फरार हुआ नौकर, सालों से ढाबे पर बना हुआ था कुक
पूछताछ में पता चला कि महिला बंग्लादेश की रहने वाली है. उसने बताया कि वह काफी समय से त्रिपुरा में ही रह रही थी. तीन दिन पहले ट्रेन में बैठकर मिर्जापुर पहुंची और वहीं भटक रही थी. तभी बच्चा चोरी की अफवाह में ग्रामीणों ने महिला को दौड़ा लिया था.
इसे भी पढ़ें:- लापता युवक का शव चिल्ड्रेन पार्क के नाले से बरामद, पुलिस ने दोस्तों को किया अरेस्ट
सूचना मिलते ही पुलिस वहां पहुंच गई. वह बंग्लादेश के ढाका की रहने वाली है. जिले के कोतवाली थाना क्षेत्र में छह सितम्बर को बच्चा चोरी के आरोप में उसे पकड़ा गया था. महिला ने खुफिया विभाग के ट्रांसलेटर को सारी जानकारी दी. बंग्लादेश के दूतावास से उसका सत्यापन कराया गया है. उसके पास से वीजा और पासपोर्ट न होने की वजह से उसे गिरफ्तार कर लिया गया है.
महिला का नाम नसीमा परवीन है. वह टूटी-फूटी इंग्लिश और बांग्लादेशी भाषा जानती है. बांग्लादेश के दूतावास से संपर्क कर उसके पते का सत्यापन कराया जा रहा है. उच्च अधिकारियों को सूचना दे दी गई है. फिलहाल वीजा पासपोर्ट न होने और गलत तरीके से भारत में रहने के आरोप में महिला को फॉरेन एक्ट के तहत जेल भेज दिया गया है.
-अवधेश कुमार पांडेय, एसपी