ETV Bharat / state

मेरठ में प्रैक्टिस के लिए एकेडमी गया युवक लापता, ओलंपियन अन्नू रानी के गांव का रहने वाला है खिलाड़ी - Gandhi Bagh Cricket Ground meerut

मेरठ जिले में एक युवक संदिग्ध परिस्थितियों में गायब हो गया. परिजनों गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई. बताया जा रहा है कि युवक क्रिकेट की प्रैक्टिस लिए मेरठ आया हुआ था और वह ओलंपियन अन्नू रानी के गांव का रहने वाला है.

etv bharat
खिलाड़ी विनुज
author img

By

Published : Dec 24, 2022, 5:31 PM IST

मेरठः क्रिकेट के नियमित अभ्यास के लिए मेरठ आया एक युवक विनुज संदिग्ध परिस्थितियों में लापता हो गया. युवक जब वापस घर नहीं पहुंचा, तो उसके परिजनों ने गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराते हुए पुलिस से मदद की गुहार लगाई है. खिलाड़ी विनुज ओलंपियन अन्नू रानी के गांव का रहने वाला है, जो क्रिकेट में ही आगे अपना करियर बनाना चाहता है.

सरधना थाना क्षेत्र के बहादुरपुर गांव निवासी विनुज(16) बीते गुरुवार को मेरठ के गांधी बाग क्रिकेट मैदान में प्रैक्टिस के लिए आया था. वह घर वापिस नहीं लौटा, तो परिजनों ने उसे छानबीन शुरू कर दी. हर रिश्तेदारी में भी उसके बारे में पता किया. इतना ही नहीं उसके दोस्तों से भी उसके बारे में पूछा, लेकिन जब कल देर शाम तक भी घर नहीं पहुंचा, तो परिजनों ने पुलिस से इस बारे में मदद की गुहार लगाते हुए मुकदमा दर्ज कराया गया है.

विनुज के भाई सनी ने बताया कि गांधी बाग क्रिकेट एकेडमी में पिछले 5 साल विनुज क्रिकेट की प्रैक्टिस करने जाता है. परिजनों का कहना है कि गुरुवार को जब वह घर नहीं पहुंचा, तो सोचा कि किसी दोस्त के पास रुक गया होगा. वहीं, जब शुक्रवार को पता किया तो मालूम हुआ कि वह एकेदमी में शुक्रवार को पहुंचा ही नहीं था. अब परेशान परिजनों ने सदर थाने में तहरीर दी है. भाई ने बताया कि वह घर में सबसे छोटा है. विनुज का सपना क्रिकेटर बनने का है और अपना सपना पूरा करने के लिए उसने महावीर स्कूल से 8वीं तक पढ़ाई करने के बाद उसने 6 साल पहले पढ़ाई छोड़ दी थी.

विनुज के भाई ने बताया कि 'शुक्रवार को दोपहर 3.30बजे विनुज ने मुझे फोन किया था. मैं फोन नहीं उठा पाया. इसके बाद 4 बजे उसे बैक कॉल किया, लेकिन तभी से उसका फोन बंद है. दो दिन हो गए अब तक उसका फोन ऑन नहीं हुआ. उसकी किसी से रंजिश नहीं भी नहीं है. परिजनों ने अपहरण की आशंका जताई है. परिजनों को उसके दो दोस्तों पर भी शक है'. पुलिस विनुज और उसके परिजनों समेत उसके दोस्तों की कॉल डिटेल भी चैक करने में जुटी है.

सीओ कैंट रुपाली राय ने बताया कि पुलिस खिलाड़ी को तलाश करने की कोशिशें कर रही है. उसके घर से लेकर कैंट क्षेत्र के सीसीटीवी कैमरों को चेक करने के निर्देश दिए हैं, ताकि जल्द से जल्द उसका आता लगाया जा सके.

मेरठः क्रिकेट के नियमित अभ्यास के लिए मेरठ आया एक युवक विनुज संदिग्ध परिस्थितियों में लापता हो गया. युवक जब वापस घर नहीं पहुंचा, तो उसके परिजनों ने गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराते हुए पुलिस से मदद की गुहार लगाई है. खिलाड़ी विनुज ओलंपियन अन्नू रानी के गांव का रहने वाला है, जो क्रिकेट में ही आगे अपना करियर बनाना चाहता है.

सरधना थाना क्षेत्र के बहादुरपुर गांव निवासी विनुज(16) बीते गुरुवार को मेरठ के गांधी बाग क्रिकेट मैदान में प्रैक्टिस के लिए आया था. वह घर वापिस नहीं लौटा, तो परिजनों ने उसे छानबीन शुरू कर दी. हर रिश्तेदारी में भी उसके बारे में पता किया. इतना ही नहीं उसके दोस्तों से भी उसके बारे में पूछा, लेकिन जब कल देर शाम तक भी घर नहीं पहुंचा, तो परिजनों ने पुलिस से इस बारे में मदद की गुहार लगाते हुए मुकदमा दर्ज कराया गया है.

विनुज के भाई सनी ने बताया कि गांधी बाग क्रिकेट एकेडमी में पिछले 5 साल विनुज क्रिकेट की प्रैक्टिस करने जाता है. परिजनों का कहना है कि गुरुवार को जब वह घर नहीं पहुंचा, तो सोचा कि किसी दोस्त के पास रुक गया होगा. वहीं, जब शुक्रवार को पता किया तो मालूम हुआ कि वह एकेदमी में शुक्रवार को पहुंचा ही नहीं था. अब परेशान परिजनों ने सदर थाने में तहरीर दी है. भाई ने बताया कि वह घर में सबसे छोटा है. विनुज का सपना क्रिकेटर बनने का है और अपना सपना पूरा करने के लिए उसने महावीर स्कूल से 8वीं तक पढ़ाई करने के बाद उसने 6 साल पहले पढ़ाई छोड़ दी थी.

विनुज के भाई ने बताया कि 'शुक्रवार को दोपहर 3.30बजे विनुज ने मुझे फोन किया था. मैं फोन नहीं उठा पाया. इसके बाद 4 बजे उसे बैक कॉल किया, लेकिन तभी से उसका फोन बंद है. दो दिन हो गए अब तक उसका फोन ऑन नहीं हुआ. उसकी किसी से रंजिश नहीं भी नहीं है. परिजनों ने अपहरण की आशंका जताई है. परिजनों को उसके दो दोस्तों पर भी शक है'. पुलिस विनुज और उसके परिजनों समेत उसके दोस्तों की कॉल डिटेल भी चैक करने में जुटी है.

सीओ कैंट रुपाली राय ने बताया कि पुलिस खिलाड़ी को तलाश करने की कोशिशें कर रही है. उसके घर से लेकर कैंट क्षेत्र के सीसीटीवी कैमरों को चेक करने के निर्देश दिए हैं, ताकि जल्द से जल्द उसका आता लगाया जा सके.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.