ETV Bharat / state

मेरठ के मवाना में युवक की बेरहमी से हत्‍या, पुलिस मामले की जांच में जुटी

author img

By

Published : Oct 26, 2021, 11:54 AM IST

मेरठ के मवाना थाना क्षेत्र में सोमवार देर रात को एक युवक की बेरहमी से हत्या करने का मामला सामने आया है. जहां हत्या के बाद युवक का शव रोड पर बरामद हुई है. मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.

मेरठ के मवाना में युवक की बेरहमी से हत्‍या
मेरठ के मवाना में युवक की बेरहमी से हत्‍या

मेरठ: जिले के मवाना थाना क्षेत्र में सोमवार देर रात को एक युवक की बेरहमी से हत्या करने का मामला सामने आया है. जहां हत्या के बाद युवक का शव बहुल पुर संपर्क मार्ग पर बरामद हुई है. इस पूरे मामले की सूचना ग्रामीणों ने पुलिस को दी, जिसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस मामले की तफ्तीश में जुट गई है.

दरअसल, मेरठ के मवाना में गांव कमालपुर के वासी युवक की सोमवार रात हत्या कर दी गई. मंगलवार सुबह जब ग्रामीणों ने शव को देखा तो पुलिस को घटनाक्रम की जानकारी दी गई, जिसके बाद पुलिस मौके पर पहुंच गई. मृतक के शरीर पर कई जगह चोट के निशान भी पाए गए हैं, जिससे यह अंदेशा लगाया जा रहा है कि उसे घसीटा गया और गला दबाकर हत्या कर दी गई.

फिलहाल पुलिस ने मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. मृतक की पहचान कमालपुर गांव के निवासी 27 वर्षीय राहुल के रूप में हुई है. मृतक युवक काफी समय से मवाना में किराए के मकान में रह रहा था. सोमवार सुबह वह अपने घर आया हुआ था और देर रात साइकिल पर सवार होकर अपने घर वापस लौटा था.

इसे भी पढ़ें-होमियोपैथिक पद्दति से किडनी में फैले संक्रमण को किया ठीक : डॉ. शशिकांत शर्मा

मृतक के पिता की माने तो डेढ़ वर्ष पहले जमीन को लेकर कुछ विवाद हुआ था. फिलहाल पुलिस ने मृतक के पिता के बयान के आधार पर तहरीर ले ली है. पुलिस मामले की जांच कर जल्द खुलासा करने की बात कर रही है.

मेरठ: जिले के मवाना थाना क्षेत्र में सोमवार देर रात को एक युवक की बेरहमी से हत्या करने का मामला सामने आया है. जहां हत्या के बाद युवक का शव बहुल पुर संपर्क मार्ग पर बरामद हुई है. इस पूरे मामले की सूचना ग्रामीणों ने पुलिस को दी, जिसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस मामले की तफ्तीश में जुट गई है.

दरअसल, मेरठ के मवाना में गांव कमालपुर के वासी युवक की सोमवार रात हत्या कर दी गई. मंगलवार सुबह जब ग्रामीणों ने शव को देखा तो पुलिस को घटनाक्रम की जानकारी दी गई, जिसके बाद पुलिस मौके पर पहुंच गई. मृतक के शरीर पर कई जगह चोट के निशान भी पाए गए हैं, जिससे यह अंदेशा लगाया जा रहा है कि उसे घसीटा गया और गला दबाकर हत्या कर दी गई.

फिलहाल पुलिस ने मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. मृतक की पहचान कमालपुर गांव के निवासी 27 वर्षीय राहुल के रूप में हुई है. मृतक युवक काफी समय से मवाना में किराए के मकान में रह रहा था. सोमवार सुबह वह अपने घर आया हुआ था और देर रात साइकिल पर सवार होकर अपने घर वापस लौटा था.

इसे भी पढ़ें-होमियोपैथिक पद्दति से किडनी में फैले संक्रमण को किया ठीक : डॉ. शशिकांत शर्मा

मृतक के पिता की माने तो डेढ़ वर्ष पहले जमीन को लेकर कुछ विवाद हुआ था. फिलहाल पुलिस ने मृतक के पिता के बयान के आधार पर तहरीर ले ली है. पुलिस मामले की जांच कर जल्द खुलासा करने की बात कर रही है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.