ETV Bharat / state

प्रेमिका से मिलने गए किशोर की पिटाई, घर में आकर आत्महत्या कर ली - मेरठ में किशोर ने घर में की आत्महत्या

मेरठ में एक किशोर ने घर में रविवार को आत्महत्या कर ली. वह अपनी प्रेमिका से मिलने गया था. इसकी जानकारी प्रेमिका के घर वालों को हुई तो उन्होंने किशोर की पिटाई कर दी. इससे आहत होकर उसने अपनी जान दे दी.

मेरठ
मेरठ
author img

By

Published : Apr 17, 2023, 7:06 AM IST

मेरठ: लिसाड़ी गेट थाना क्षेत्र में रविवार को एक किशोर को उसकी प्रेमिका के पिता और भाई ने बेरहमी से पीट दिया. इसके बाद वह अपने घर पहुंचा. घर में उसने एक कमरे में अपनी जान दे दी. उसके आत्महत्या करने की खबर जैसे ही परिजनों को हुई तो कोहराम मच गया. किशोर की आत्महत्या के बाद उसके साथ मारपीट करने वाले आरोपी सपरिवार फरार हो गए.

लिसाड़ी गेट थाना क्षेत्र में एक 15 वर्षीय किशोर पड़ोस में ही रहने वाली अपनी प्रेमिका से मिलने गया था. किशोर के परिजनों ने भी इस बात की पुष्टि की कि पड़ोस में ही रहने वाली एक लड़की से उसका प्रेम प्रसंग चल रहा था. रविवार को किशोर अपनी प्रेमिका से मिलने के लिए गया हुआ था. तभी इसकी भनक प्रेमिका के पिता और एक रिश्तेदार को हुई. उन लोगों ने किशोर की पिटाई कर दी.

किशोर के परिजनों की मानें तो प्रेमिका के परिवार वालों ने उससे मारपीट तो की ही थी, साथ ही उसके खिलाफ पुलिस में शिकायत करने की बात भी कही थी. इस वजह से किशोर टेंशन में आ गया और आत्महत्या कर ली. किशोर के पिता ने कहा कि आरोपी उनके घर में घुस आए और किशोर के साथ मारपीट करते हुए जान से मारने की धमकी देने लगे. उन्होंने कहा कि बेटे की मौत से परिवार दुखी है, जबकि इस घटना के बाद आरोपी फरार हैं. इस बारे में लिसाड़ी गेट थाना प्रभारी अजय कुमार ने बताया कि एक तहरीर पीड़ित परिवार की तरफ से मिली थी. किशोर के परिवार वालों की तहरीर के आधार पर आरोपियों के खिलाफ उचित एक्शन लेते हुए कार्रवाई की जाएगी.

यह भी पढ़ें: मिर्जापुर में महिला ने अपने दो बच्चों के साथ की आत्महत्या, रेल पटरी पर मिले शवों की शिनाख्त नहीं

मेरठ: लिसाड़ी गेट थाना क्षेत्र में रविवार को एक किशोर को उसकी प्रेमिका के पिता और भाई ने बेरहमी से पीट दिया. इसके बाद वह अपने घर पहुंचा. घर में उसने एक कमरे में अपनी जान दे दी. उसके आत्महत्या करने की खबर जैसे ही परिजनों को हुई तो कोहराम मच गया. किशोर की आत्महत्या के बाद उसके साथ मारपीट करने वाले आरोपी सपरिवार फरार हो गए.

लिसाड़ी गेट थाना क्षेत्र में एक 15 वर्षीय किशोर पड़ोस में ही रहने वाली अपनी प्रेमिका से मिलने गया था. किशोर के परिजनों ने भी इस बात की पुष्टि की कि पड़ोस में ही रहने वाली एक लड़की से उसका प्रेम प्रसंग चल रहा था. रविवार को किशोर अपनी प्रेमिका से मिलने के लिए गया हुआ था. तभी इसकी भनक प्रेमिका के पिता और एक रिश्तेदार को हुई. उन लोगों ने किशोर की पिटाई कर दी.

किशोर के परिजनों की मानें तो प्रेमिका के परिवार वालों ने उससे मारपीट तो की ही थी, साथ ही उसके खिलाफ पुलिस में शिकायत करने की बात भी कही थी. इस वजह से किशोर टेंशन में आ गया और आत्महत्या कर ली. किशोर के पिता ने कहा कि आरोपी उनके घर में घुस आए और किशोर के साथ मारपीट करते हुए जान से मारने की धमकी देने लगे. उन्होंने कहा कि बेटे की मौत से परिवार दुखी है, जबकि इस घटना के बाद आरोपी फरार हैं. इस बारे में लिसाड़ी गेट थाना प्रभारी अजय कुमार ने बताया कि एक तहरीर पीड़ित परिवार की तरफ से मिली थी. किशोर के परिवार वालों की तहरीर के आधार पर आरोपियों के खिलाफ उचित एक्शन लेते हुए कार्रवाई की जाएगी.

यह भी पढ़ें: मिर्जापुर में महिला ने अपने दो बच्चों के साथ की आत्महत्या, रेल पटरी पर मिले शवों की शिनाख्त नहीं

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.