ETV Bharat / state

परिवार के साथ युवक ने मनाया दीपावली का त्योहार फिर कमरे में जाकर कर ली खुदकुशी - दीपावली का त्योहार

यूपी के मेरठ जिले में रविवार को युवक ने परिजनों के साथ दीपावली का त्योहार (Young man celebrated Diwali festival) मनाया. जिसके बाद युवक ने कमरे में जाकर खुदकुशी कर ली. पुलिस मामले की छानबीन कर रही है.

Etv Bharat
Etv Bharat
author img

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Nov 13, 2023, 5:56 PM IST

मेरठ : जिले में एक युवक ने दीपावली के त्योहार को अपने परिवार के साथ मनाया ओर जान दे दी. जब परिवार के लोगों ने सुबह युवक को उसके कमरे में जाकर देखा तो आत्महत्या कर चुका था, जिसके बाद परिवार में कोहराम मच गया. मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को उतार कर कब्जे में लिया और पोस्टमार्टम के लिये भेज दिया है. पुलिस के खुदकुशी की वजह साफ नहीं हो सकी, फिलहाल पुलिस जांच पड़ताल में जुट चुकी है.

घर में मचा कोहराम : पुलिस के मतुाबिक, मेरठ के कंकरखेड़ा क्षेत्र के आरके सिटी कॉलोनी में त्योहार के चलते एक युवक ने खुदकुशी कर ली. खुदकुशी की खबर सुनते ही घर में कोहराम मच गया. हालांकि परिवार के लोगों ने किसी को कुछ भी कहने से मना किया है, वहीं मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज कर कार्रवाई शुरू कर दी है. बता दें कि थाना कंकरखेड़ा क्षेत्र निवासी कर्मवीर पुत्र रविन्द्र कुमार अपने परिवार के साथ दिल्ली रोड बाए पास स्थित आर के सिटी रहता है. परिजनों के मुताबिक, कर्मवीर ने दीपावली का त्योहार बड़े ही धूमधाम के साथ मनाया, वहीं रात को दीपावली के बाद अपने कमरे में सोने के लिये चला गया था. जब परिवार के लोगों ने सुबह देर तक कर्मवीर को नहीं देखा तो कर्मवीर को जगाने के लिये कमरे में पहुंचे तो परिवार वालों के होश उड़ गये. कर्मवीर की खुदकुशी करने के बाद घर में कोहराम मच गया. उधर, सूचना मिलते ही थाना कंकड़खेड़ा पुलिस मौके पर पहुंची ओर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिये भेज दिया है.

चौकी इंचार्ज अरुण कुमार का कहना है कि 'खुदकुशी की वजह पता नहीं लग सकी है. जांच की जा रही है. परिवार के लोग भी इस मामले में कुछ भी नहीं कह पा रहे हैं. पुलिस की ओर से जांच के आधार पर आगे की कार्रवाई की जायेगी.'

यह भी पढ़ें : आईटी कर्मचारी ने शेयर बाजार में गंवाए 35 लाख रुपये, अवसादग्रस्त हो की आत्महत्या

यह भी पढ़ें : सगी बहनों की आत्महत्या का मामला: ब्रह्मकुमारी संस्थान करा रहा जांच, आरोपियों को आशाराम बापू जैसी सजा मिले

मेरठ : जिले में एक युवक ने दीपावली के त्योहार को अपने परिवार के साथ मनाया ओर जान दे दी. जब परिवार के लोगों ने सुबह युवक को उसके कमरे में जाकर देखा तो आत्महत्या कर चुका था, जिसके बाद परिवार में कोहराम मच गया. मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को उतार कर कब्जे में लिया और पोस्टमार्टम के लिये भेज दिया है. पुलिस के खुदकुशी की वजह साफ नहीं हो सकी, फिलहाल पुलिस जांच पड़ताल में जुट चुकी है.

घर में मचा कोहराम : पुलिस के मतुाबिक, मेरठ के कंकरखेड़ा क्षेत्र के आरके सिटी कॉलोनी में त्योहार के चलते एक युवक ने खुदकुशी कर ली. खुदकुशी की खबर सुनते ही घर में कोहराम मच गया. हालांकि परिवार के लोगों ने किसी को कुछ भी कहने से मना किया है, वहीं मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज कर कार्रवाई शुरू कर दी है. बता दें कि थाना कंकरखेड़ा क्षेत्र निवासी कर्मवीर पुत्र रविन्द्र कुमार अपने परिवार के साथ दिल्ली रोड बाए पास स्थित आर के सिटी रहता है. परिजनों के मुताबिक, कर्मवीर ने दीपावली का त्योहार बड़े ही धूमधाम के साथ मनाया, वहीं रात को दीपावली के बाद अपने कमरे में सोने के लिये चला गया था. जब परिवार के लोगों ने सुबह देर तक कर्मवीर को नहीं देखा तो कर्मवीर को जगाने के लिये कमरे में पहुंचे तो परिवार वालों के होश उड़ गये. कर्मवीर की खुदकुशी करने के बाद घर में कोहराम मच गया. उधर, सूचना मिलते ही थाना कंकड़खेड़ा पुलिस मौके पर पहुंची ओर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिये भेज दिया है.

चौकी इंचार्ज अरुण कुमार का कहना है कि 'खुदकुशी की वजह पता नहीं लग सकी है. जांच की जा रही है. परिवार के लोग भी इस मामले में कुछ भी नहीं कह पा रहे हैं. पुलिस की ओर से जांच के आधार पर आगे की कार्रवाई की जायेगी.'

यह भी पढ़ें : आईटी कर्मचारी ने शेयर बाजार में गंवाए 35 लाख रुपये, अवसादग्रस्त हो की आत्महत्या

यह भी पढ़ें : सगी बहनों की आत्महत्या का मामला: ब्रह्मकुमारी संस्थान करा रहा जांच, आरोपियों को आशाराम बापू जैसी सजा मिले

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.