मेरठ: जिले के कंकरखेड़ा थाना क्षेत्र में योगेश भदौड़ा गैंग के सदस्य अक्षय मलिक की गोली मारकर हत्या कर दी गई. अक्षय मलिक की पावली खुर्द के जंगल में लाश बरामद हुई. परिजनों ने थाने में अज्ञात लोगों के खिलाफ घटना को लेकर तहरीर दी है.
कंकरखेड़ा थाना क्षेत्र के जंगल में शुक्रवार की रात अज्ञात हमलावरों ने अक्षय की गोली मारकर हत्या कर दी. शनिवार की सुबह ग्रामीण जब जंगल में गए तो खून से लथपथ शव देखकर उनके होश उड़ गए. थोड़ी देर में ही ग्रामीणों की भीड़ जमा हो गई. सूचना पर पहुंची पुलिस घटना की जांच में जुट गई.
ये भी पढ़ें- 14 घंटे में 8 सड़क हादसे, 16 की मौत, 65 घायल
मृतक की जेब से मिले आधार कार्ड से उसकी शिनाख्त हो पाई. मृतक की पहचान गांव भदौड़ा निवासी अक्षय मलिक के रूप में की गई है. वहीं घटनास्थल से पुलिस ने शराब की बोतल और तीन गिलास बरामद की है. साथ ही मौके से 315 बोर के तीन खोखे समेत एक बुलेट भी बरामद हुई है. पुलिस ने आधार कार्ड के आधार पर मृतक के परिजनों को सूचना दी.
ये भी पढ़ें- CAA समर्थन में उमा भारती, कहा- भारत हिंदू नेशन था, है और रहेगा
एसपी सिटी के मुताबिक जांच के बाद पता चला है कि मृतक का पुराना आपराधिक इतिहास रहा है. जंगल में शराब पार्टी के दौरान हत्या की गई है. परिजनों की तहरीर पर अज्ञात हमलावरों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया गया है. जल्द ही पुलिस हमलावरों तक पहुंचकर उन्हें गिरफ्तार करेगी.