ETV Bharat / state

मेहनत मजदूरी छोड़ दारू पीने में मस्त थे ग्रामीण, महिलाओं ने जला दिया ठेका - मेरठ में ठेके में लगाई आग

मेरठ में ग्रामीण महिलाओं ने शराब के ठेके में आग लगा (women set fire in liquor shop) दी. पुलिस ने गहनता से मामले की छानबीन कर वैधानिक कार्रवाई करने की बात कही है.

etv bharat
ठेके में लगी आग
author img

By

Published : Sep 4, 2022, 4:51 PM IST

मेरठ: जिले के फलावदा थाना क्षेत्र में गांव की महिलाओं ने देशी शराब के ठेके में आग (set fire in liquor shop) लगा दी. महिलाओं का आरोप है कि उनके पति पूरे दिन कामकाज कुछ नहीं करते और ठेके पर बैठे रहते हैं और दारू पीकर गांव में माहौल खराब करते हैं.


मेरठ जिले के थाना फलावदा के गांव गढ़ीना में यतेंद्र शर्मा की दारू की दुकान है. रविवार को गांव की महिलाएं एकजुट होकर गांव के बाहर बनी यतेंद्र शर्मा की दुकान(ठेके) पर पहुंच गई. महिलाओं को एक साथ देख कर शराब की दुकान पर बैठे सभी पुरुष भाग गए. इसके बाद महिलाओं और लड़कियों ने ठेके में आग लगा(women set fire in liquor shop) दी. शराब ठेके के सेल्समेन ने भाग कर अपनी जान बचाई.

महिलाओं ने लगाई शराब की दुकान में आग

आग लगाने वाली महिलाओं और लड़कियों का आरोप है कि सभी लोग मेहनत मजदूरी करके अपनी गुजर बसर करते हैं. शराब के ठेके के कारण गांव के पुरुषों को दारू पीने की लत लग गई है. महिलाओं का आगे कहना है इस लत के कारण कोई भी पुरुष घर में एक भी पैसा कमा कर नहीं देता है. शराब पीने के कारण उनके घर बर्बाद हो रहे हैं.

यह भी पढ़ें:वाराणसीः अंग्रेजी शराब की दुकान में लगी आग, 600 पेटियां खाक


ठेके में आग लगने की सूचना पर पुलिस आनन-फानन में मौके पर पहुंची. ठेके के सेल्समैन ने बताया कि आग लगने के समय ठेके पर हजारों रुपए की नगदी और लाखों रुपए की शराब रखी हुई थी. हालांकि, किसी तरह की लूट होने से सेल्समैन ने इनकार किया है. इस बारे में एसपी देहात ने बताया कि पुलिस ने मौके पर पहुंचकर सभी ग्रामीण महिलाओं को शांत कराया है. गहनता से छानबीन कर वैधानिक कार्रवाई की जाएगी. महिलाओं ने शराब की बिक्री करने वालों पर गंभीर आरोप लगाए हैं.

यह भी पढ़ें:कबाड़ गोदाम में लगी भीषण आग,शराब की दुकान भी हुई खाक

मेरठ: जिले के फलावदा थाना क्षेत्र में गांव की महिलाओं ने देशी शराब के ठेके में आग (set fire in liquor shop) लगा दी. महिलाओं का आरोप है कि उनके पति पूरे दिन कामकाज कुछ नहीं करते और ठेके पर बैठे रहते हैं और दारू पीकर गांव में माहौल खराब करते हैं.


मेरठ जिले के थाना फलावदा के गांव गढ़ीना में यतेंद्र शर्मा की दारू की दुकान है. रविवार को गांव की महिलाएं एकजुट होकर गांव के बाहर बनी यतेंद्र शर्मा की दुकान(ठेके) पर पहुंच गई. महिलाओं को एक साथ देख कर शराब की दुकान पर बैठे सभी पुरुष भाग गए. इसके बाद महिलाओं और लड़कियों ने ठेके में आग लगा(women set fire in liquor shop) दी. शराब ठेके के सेल्समेन ने भाग कर अपनी जान बचाई.

महिलाओं ने लगाई शराब की दुकान में आग

आग लगाने वाली महिलाओं और लड़कियों का आरोप है कि सभी लोग मेहनत मजदूरी करके अपनी गुजर बसर करते हैं. शराब के ठेके के कारण गांव के पुरुषों को दारू पीने की लत लग गई है. महिलाओं का आगे कहना है इस लत के कारण कोई भी पुरुष घर में एक भी पैसा कमा कर नहीं देता है. शराब पीने के कारण उनके घर बर्बाद हो रहे हैं.

यह भी पढ़ें:वाराणसीः अंग्रेजी शराब की दुकान में लगी आग, 600 पेटियां खाक


ठेके में आग लगने की सूचना पर पुलिस आनन-फानन में मौके पर पहुंची. ठेके के सेल्समैन ने बताया कि आग लगने के समय ठेके पर हजारों रुपए की नगदी और लाखों रुपए की शराब रखी हुई थी. हालांकि, किसी तरह की लूट होने से सेल्समैन ने इनकार किया है. इस बारे में एसपी देहात ने बताया कि पुलिस ने मौके पर पहुंचकर सभी ग्रामीण महिलाओं को शांत कराया है. गहनता से छानबीन कर वैधानिक कार्रवाई की जाएगी. महिलाओं ने शराब की बिक्री करने वालों पर गंभीर आरोप लगाए हैं.

यह भी पढ़ें:कबाड़ गोदाम में लगी भीषण आग,शराब की दुकान भी हुई खाक

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.