ETV Bharat / state

मेरठ में महिला ने अधिवक्ता पर फेंका एसिड, अधिवक्ता आक्रोशित - महिला ने अधिवक्ता पर फेंका एसिड

मेरठ में एक महिला ने अधिवक्ता पर एसिड फेंक दिया. इस हमले में अधिवक्ता बाल-बाल बच गए. इस घटना को लेकर कचहरी के अधिवक्ता खासे आक्रोशित हैं. उन्होंने कचहरी की सुरक्षा को लेकर सवाल उठाए हैं.

Etv bharat
मेरठ में महिला ने अधिवक्ता पर फेंका एसिड, अधिवक्ता आक्रोशित
author img

By

Published : Jul 8, 2022, 5:55 PM IST

मेरठः शहर में एक महिला ने चैंबर में घुसकर अधिवक्ता पर एसिड फेंक दिया. गनीमत रही कि इस हमले में कोई घायल नहीं हुआ. अधिवक्ता का आरोप है कि इसके बाद महिला भाग गई. उसने फोन पर अधिवक्ता को धमकाया. वहीं, कचहरी में हुए इस तरह के हमले से अधिवक्ताओं में खासा आक्रोश है. कचहरी में सुरक्षा बढ़ाने की मांग उठाई गई है. पुलिस मामले की जांच कर रही है.

हापुड़ के आवास विकास कॉलोनी निवासी शारदा ने कचहरी में चैंबर में घुसकर अधिवक्ता अनिल प्रधान पर एसिड फेंक दिया. इस हमले में अधिवक्ता अनिल व युगांत कुमार बाल-बाल बच गए. महिला को पकड़ने का प्रयास किया गया लेकिन वह फरार हो गई. सूचना पर सिविल लाइन पुलिस मौके पर पहुंची और घटना की जानकारी ली. पीड़ित वकील अनिल प्रधान ने थाने में तहरीर दी है.

मेरठ कचहरी में अधिवक्ता पर एसिड अटैक की घटना के बाद सुरक्षा को लेकर फिर सवाल उठे.
पीड़ित अधिवक्ता अनिल प्रधान के मुताबिक महिला शारदा के पति जीत सिंह प्रोफेसर हैं. महिला का प्रोफ़ेसर पति से विवाद चल रहा है. महिला वकील के पास पूर्व में अपने पति के खिलाफ केस के सिलसिले में आई थी. उन्होंने पारिवारिक विवाद होने की बात कहकर केस लड़ने से मना कर दिया था. अधिवक्ता का आरोप है कि इसे लेकर ही महिला उनसे रंजिश मानने लगी और उन पर तेजाब से हमला कर दिया. इस मामले की जानकारी एसपी सिटी को दी गई है. एसपी सिटी विनीत भटनागर ने जांच के बाद कार्रवाई का आश्वासन दिया.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

मेरठः शहर में एक महिला ने चैंबर में घुसकर अधिवक्ता पर एसिड फेंक दिया. गनीमत रही कि इस हमले में कोई घायल नहीं हुआ. अधिवक्ता का आरोप है कि इसके बाद महिला भाग गई. उसने फोन पर अधिवक्ता को धमकाया. वहीं, कचहरी में हुए इस तरह के हमले से अधिवक्ताओं में खासा आक्रोश है. कचहरी में सुरक्षा बढ़ाने की मांग उठाई गई है. पुलिस मामले की जांच कर रही है.

हापुड़ के आवास विकास कॉलोनी निवासी शारदा ने कचहरी में चैंबर में घुसकर अधिवक्ता अनिल प्रधान पर एसिड फेंक दिया. इस हमले में अधिवक्ता अनिल व युगांत कुमार बाल-बाल बच गए. महिला को पकड़ने का प्रयास किया गया लेकिन वह फरार हो गई. सूचना पर सिविल लाइन पुलिस मौके पर पहुंची और घटना की जानकारी ली. पीड़ित वकील अनिल प्रधान ने थाने में तहरीर दी है.

मेरठ कचहरी में अधिवक्ता पर एसिड अटैक की घटना के बाद सुरक्षा को लेकर फिर सवाल उठे.
पीड़ित अधिवक्ता अनिल प्रधान के मुताबिक महिला शारदा के पति जीत सिंह प्रोफेसर हैं. महिला का प्रोफ़ेसर पति से विवाद चल रहा है. महिला वकील के पास पूर्व में अपने पति के खिलाफ केस के सिलसिले में आई थी. उन्होंने पारिवारिक विवाद होने की बात कहकर केस लड़ने से मना कर दिया था. अधिवक्ता का आरोप है कि इसे लेकर ही महिला उनसे रंजिश मानने लगी और उन पर तेजाब से हमला कर दिया. इस मामले की जानकारी एसपी सिटी को दी गई है. एसपी सिटी विनीत भटनागर ने जांच के बाद कार्रवाई का आश्वासन दिया.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.