मेरठः शहर में एक महिला ने चैंबर में घुसकर अधिवक्ता पर एसिड फेंक दिया. गनीमत रही कि इस हमले में कोई घायल नहीं हुआ. अधिवक्ता का आरोप है कि इसके बाद महिला भाग गई. उसने फोन पर अधिवक्ता को धमकाया. वहीं, कचहरी में हुए इस तरह के हमले से अधिवक्ताओं में खासा आक्रोश है. कचहरी में सुरक्षा बढ़ाने की मांग उठाई गई है. पुलिस मामले की जांच कर रही है.
हापुड़ के आवास विकास कॉलोनी निवासी शारदा ने कचहरी में चैंबर में घुसकर अधिवक्ता अनिल प्रधान पर एसिड फेंक दिया. इस हमले में अधिवक्ता अनिल व युगांत कुमार बाल-बाल बच गए. महिला को पकड़ने का प्रयास किया गया लेकिन वह फरार हो गई. सूचना पर सिविल लाइन पुलिस मौके पर पहुंची और घटना की जानकारी ली. पीड़ित वकील अनिल प्रधान ने थाने में तहरीर दी है.
ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप