मेरठ: लालकुर्ती थाना क्षेत्र में सरेआम दो बदमाशों ने एक महिला की गोली मारकर हत्या कर दी. महिला का नाम रेखा है, जो कि बक्सर से किसी युवक के साथ लालकुर्ती तक आई थी. उसके बाद ऑटो में बैठकर अकेले ही कहीं जा रही थी. गोली चलती देख ऑटो चालक भाग खड़ा हुआ. मौके पर पहुंचे पुलिसकर्मियों ने घायल महिला को गंभीर हालत में अस्पताल भेजा, लेकिन रास्ते में ही उसकी मौत हो गई. पुलिस अधिकारियों ने घटना की छानबीन शुरू कर दी है. अभी तक महिला को गोली मारने के कारणों का पता नहीं चल सका है.
बेखौफ बदमाशों ने सरेआम महिला को मारी गोली-
- जनपद में मंगलवार को एक महिला की गोली मारकर हत्या कर दी गई.
- महिला लालकुर्ती क्षेत्र के पुलिस सहायता केंद्र के सामने से ऑटो में बैठकर गुजर रही थी.
- इस दौरान महिला को बाइक सवार दो बदमाशों ने गोली मार दी.
- पुलिस सहायता केंद्र के सामने महिला को गोली मारने से इलाके में भय का माहौल है.
- बाइक सवार दोनों बदमाश वारदात को अंजाम देकर मौके से फरार हो गए.
- मौके पर पहुंचे पुलिस अधिकारियों ने घटना की छानबीन शुरू कर दी है.