ETV Bharat / state

मेरठ: अस्पताल में भर्ती महिला सड़क पर बेहोशी की हालत में मिली - meerut hindi news

मेरठ स्थित मेडिकल अस्पताल में एक महिला को इलाज के लिए भर्ती कराया गया था. लेकिन, वह महिला बेहोशी की हालत में सड़क पर मिली, जिसके बाद अस्पताल की सुरक्षा व्यवस्था सवालों के घेरे में है.

मेडिकल कॉलेज.
मेडिकल कॉलेज.
author img

By

Published : Oct 6, 2020, 10:41 AM IST

मेरठ: मेडिकल अस्पताल में जिस महिला को इलाज के लिए भर्ती कराया गया था, वह महिला बेहोशी की हालत में सड़क पर मिली. इस घटना से पुलिस और मेडिकल अस्पताल की कार्यप्रणाली पर सवाल उठ रहे हैं. महिला को गाजियाबाद जिले की मोदीनगर थाना पुलिस ने मेडिकल अस्पताल में भर्ती कराया था.

जानकारी के अनुसार, मोदीनगर बस स्टैंड पर एक महिला बदहवासी की हालत में अकेली मिली थी. मोदीनगर थाना पुलिस ने रविवार की देर रात इस महिला को इलाज के लिए मेडिकल अस्पताल में भर्ती कराया था. मोदीनगर थाना पुलिस की एक महिला कांस्टेबल को भी महिला के साथ मेडिकल अस्पताल में भेजा गया था. यह महिला पुलिसकर्मी अस्पताल में महिला को भर्ती कराने के बाद वापस चली गई थी.

सोमवार सुबह महिला गढ़ रोड पर होटल हारमनी के पास बेहोशी की हालत में मिली. स्थानीय लोगों ने इसकी सूचना पुलिस को दी. जिसके बाद थाना नौचंदी पुलिस ने मौके पर पहुंच कर महिला को फिर से मेडिकल अस्पताल में भर्ती कराया.

पुलिस का कहना है कि यह महिला पहले भी मेडिकल अस्पताल से भाग चुकी है. महिला कहां की रहने वाली है, इसका अभी तक पता नहीं चल सका है. वहीं महिला के फरार होने पर मेडिकल अस्पताल की सुरक्षा व्यवस्था सवालों के घेरे में तो है हीं पुलिस की कार्यप्रणाली पर भी सवाल उठ रहे हैं.

महिला के परिजनों के बारे में जानकारी करायी जा रही है. महिला इससे पहले भी दो बार मेडिकल अस्पताल से फरार हो चुकी है. पुलिस सभी पहलुओं को ध्यान में रखकर जांच कर रही है. प्रारंभिक जांच में महिला मानसिक रूप से कमजोर लग रही है, उसके हाथ पर नेहा लिखा हुआ है.

-अखिलेश नारायण सिंह, एसपी सिटी

मेरठ: मेडिकल अस्पताल में जिस महिला को इलाज के लिए भर्ती कराया गया था, वह महिला बेहोशी की हालत में सड़क पर मिली. इस घटना से पुलिस और मेडिकल अस्पताल की कार्यप्रणाली पर सवाल उठ रहे हैं. महिला को गाजियाबाद जिले की मोदीनगर थाना पुलिस ने मेडिकल अस्पताल में भर्ती कराया था.

जानकारी के अनुसार, मोदीनगर बस स्टैंड पर एक महिला बदहवासी की हालत में अकेली मिली थी. मोदीनगर थाना पुलिस ने रविवार की देर रात इस महिला को इलाज के लिए मेडिकल अस्पताल में भर्ती कराया था. मोदीनगर थाना पुलिस की एक महिला कांस्टेबल को भी महिला के साथ मेडिकल अस्पताल में भेजा गया था. यह महिला पुलिसकर्मी अस्पताल में महिला को भर्ती कराने के बाद वापस चली गई थी.

सोमवार सुबह महिला गढ़ रोड पर होटल हारमनी के पास बेहोशी की हालत में मिली. स्थानीय लोगों ने इसकी सूचना पुलिस को दी. जिसके बाद थाना नौचंदी पुलिस ने मौके पर पहुंच कर महिला को फिर से मेडिकल अस्पताल में भर्ती कराया.

पुलिस का कहना है कि यह महिला पहले भी मेडिकल अस्पताल से भाग चुकी है. महिला कहां की रहने वाली है, इसका अभी तक पता नहीं चल सका है. वहीं महिला के फरार होने पर मेडिकल अस्पताल की सुरक्षा व्यवस्था सवालों के घेरे में तो है हीं पुलिस की कार्यप्रणाली पर भी सवाल उठ रहे हैं.

महिला के परिजनों के बारे में जानकारी करायी जा रही है. महिला इससे पहले भी दो बार मेडिकल अस्पताल से फरार हो चुकी है. पुलिस सभी पहलुओं को ध्यान में रखकर जांच कर रही है. प्रारंभिक जांच में महिला मानसिक रूप से कमजोर लग रही है, उसके हाथ पर नेहा लिखा हुआ है.

-अखिलेश नारायण सिंह, एसपी सिटी

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.