मेरठ: जिले के थाना कंकड़खेड़ा क्षेत्र की रहने वाली एक विवाहिता महिला ने मुजफ्फरनगर के खतौली के रहने वाले ससुराल वालो पर जबरन धर्म परिवर्तन का आरोप लगाया है. महिला का आरोप है कि उसका जेठ उसके साथ हैवानियत करता था. पीड़िता की दी गई तहरीर के आधार पर थाना कंकड़खेड़ा पुलिस ने महिला के पति और ससुराल वालों के खिलाफ मुकदमा कर जांच शुरू कर दी है.
कंकड़खेड़ा क्षेत्र की रहने वाली महिला का आरोप है कि उसकी शादी 2 फरवरी को खतौली निवासी युवक के साथ हुई थी. पति खतौली नगर पालिका में सफाई नायक पद पर तैनात है. आरोप है कि उसके सास, ससुर और नंद ने ईसाई धर्म को अपनाया हुआ है. शादी के बाद से ही उसके ससुराल वालों ने ईसाई धर्म को अपनाने का दबाव बनाया. मना करने पर उसके साथ दहेज के नाम पर मारपीट की.
इसे भी पढ़े-किशोर का धर्म परिवर्तन और खतना कराने पर प्रधान, मौलवी सहित 4 के खिलाफ मुकदमा दर्ज
महिला का आरोप है कि उसके जेठ ने महिला के साथ दुष्कर्म करने का भी प्रयास किया है. जब इसकी अपने ससुराल वालों से की तो उल्टा उसकी जमकर पिटाई कर दी. हत्या का भी प्रयास किया गया. विवाहिता ने अपने पति सहित सास, ससुर और अन्य ससुरालियों के खिलाफ थाना कंकड़खेड़ा में दहेज उत्पीड़न और जबरन धर्म परिवर्तन कराने का आरोप लगाते हुए शिकायत दी. जिसके बाद थाना कंकड़खेड़ा पुलिस ने महिला की दी तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर लिया और ससुराल वालों के खिलाफ जांच शुरू कर दी.
थाना कंकड़खेड़ा प्रभारी देवेश कुमार का कहना है कि विवाहिता की दी तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर लिया गया है. विवाहिता ने अपने ससुरालियों पर गंभीर आरोप लगाये हैं. मामले की जांच की जा रही है. जांच के बाद आरोपी पक्ष पर वैधानिक कार्यवाही की जायेगी.