मेरठः जिले के नौचंदी थाना के शास्त्री नगर की एल ब्लॉक पुलिस चौकी में एक महिला ने जमकर हंगामा काटा. महिला ने पुलिस चौकी में कपड़े उतार कर हंगामा कर दिया. जिसका अब वीडियो वायरल हो गया है. मारपीट के मामले में कार्रवाई न करने का आरोप लगाते हुए महिला ने यह कदम उठाया. इसके बाद महिला की शिकायत पर तुरंत केस दर्ज किया गया.
क्या है पूरा मामला
एल ब्लॉक चौकी के पास दो महिलाओं में किसी बात पर झगड़ा हो गया. इसमें एक महिला के कपड़े फट गए. अर्धनग्न अवस्था में महिला पुलिस चौकी में पहुंच गई. यहां आरोपी पक्ष की दूसरी महिलाएं भी पहुंचीं. इसके बाद अर्धनग्न अवस्था में महिला ने अपने पूरे कपड़े उतार दिए और हंगामा करना शुरू कर दिया. जैसे तैसे कर महिला को कपड़े पहनाए गए.
मारपीट के बाद महिला ने काटा हंगामा
पुलिस का कहना है कि दो महिलाओं में झगड़ा हुआ था. इसमें एक महिला के कपड़े फट गए थे. यह महिला नग्न अवस्था में ही चौकी में आकर घुस गई थी. महिला की शिकायत पर दूसरी महिला और अन्य के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है. इसमें महिला और उसके साथी को गिरफ्तार कर लिया गया है.