ETV Bharat / state

महिला ने एसएसपी कार्यालय के बाहर खाया जहरीला पदार्थ, कहा-पति करवाना चाहता है गंदे काम - Woman consumed poison outside SSP office

मेरठ के एसएसपी कार्यालय के सामने महिला ने जहरीला पदार्थ खा लिया (Woman consumed poisonous substance), जिससे उसकी हालत बिगड़ने लगी. महिला ने अपने पति पर गंभीर आरोप लगाया है.

Etv Bharat
Etv Bharat
author img

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Nov 2, 2023, 5:38 PM IST

मेरठः थाना सिविल लाइन क्षेत्र स्थित एसएसपी कार्यालय पर गुरुवार को एक महिला ने जहरीला पदार्थ खा लिया, जिससे उसकी हालत बिगड़ गई. आनन-फानन में महिला को अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उसका इलाज चल रहा है.

जानकारी के मुताबिक थाना लोहियानगर क्षेत्र की रहने वाली सीमा पति से हुए विवाद को लेकर शिकायत पत्र देने एसएसपी कार्यालय पहुंची थी. इसी दौरान महिला की अचानक हालत बिगड़ गई बेसुध होकर गिर पड़ी. महिला की हालत बिगड़ता देख पुलिस कर्मियों ने एसएसपी को सूचना दी. इसके बाद एम्बुलेंस बुलाकर महिला को उपचार के लिए अस्पताल भेजा.

बता दें कि सीमा की शादी आदेश पवार से 8 साल पूर्व में हुई थी. आदेश पवार थाना लोहियानगर में महिला के साथ रहता है. शादी के बाद से ही महिला को आदेश परेशान कर रहा है. जिसके चलते आदेश महिला को छोड़कर चला गया है. इसके बाद महिला अधिकारियों के चक्कर काट रही थी. गुरुवार को महिला एसएसपी कार्यालय अपनी शिकायत लेकर काफी समय से गेट पर खड़ी हुई थी, तभी उसकी तबीयत खराब होने लगी. होश आने के बाद महिला ने आरोप लगाया कि उसका पति गन्दे काम कराने के लिये कहता है. इसके साथ ही मारपीट करता है और साथ रखने से इनकार कर रहा है. उसके माता-पिता का स्वर्गवास हो चुका है. अब कोई रहने की जगह भी नहीं, जिसके चलते महिला को ये कदम उठाना पड़ा. एसएसपी मेरठ रोहित सजवाण ने बताया कि सीमा नाम की महिला अपनी शिकायत लेकर यहां आई थी. जिसकी अचानक हालत बिगड़ने लगी. महिला को उपचार के लिये जिला अस्पताल भेजा गया है. महिला का घरेलू विवाद चल रहा था.

मेरठः थाना सिविल लाइन क्षेत्र स्थित एसएसपी कार्यालय पर गुरुवार को एक महिला ने जहरीला पदार्थ खा लिया, जिससे उसकी हालत बिगड़ गई. आनन-फानन में महिला को अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उसका इलाज चल रहा है.

जानकारी के मुताबिक थाना लोहियानगर क्षेत्र की रहने वाली सीमा पति से हुए विवाद को लेकर शिकायत पत्र देने एसएसपी कार्यालय पहुंची थी. इसी दौरान महिला की अचानक हालत बिगड़ गई बेसुध होकर गिर पड़ी. महिला की हालत बिगड़ता देख पुलिस कर्मियों ने एसएसपी को सूचना दी. इसके बाद एम्बुलेंस बुलाकर महिला को उपचार के लिए अस्पताल भेजा.

बता दें कि सीमा की शादी आदेश पवार से 8 साल पूर्व में हुई थी. आदेश पवार थाना लोहियानगर में महिला के साथ रहता है. शादी के बाद से ही महिला को आदेश परेशान कर रहा है. जिसके चलते आदेश महिला को छोड़कर चला गया है. इसके बाद महिला अधिकारियों के चक्कर काट रही थी. गुरुवार को महिला एसएसपी कार्यालय अपनी शिकायत लेकर काफी समय से गेट पर खड़ी हुई थी, तभी उसकी तबीयत खराब होने लगी. होश आने के बाद महिला ने आरोप लगाया कि उसका पति गन्दे काम कराने के लिये कहता है. इसके साथ ही मारपीट करता है और साथ रखने से इनकार कर रहा है. उसके माता-पिता का स्वर्गवास हो चुका है. अब कोई रहने की जगह भी नहीं, जिसके चलते महिला को ये कदम उठाना पड़ा. एसएसपी मेरठ रोहित सजवाण ने बताया कि सीमा नाम की महिला अपनी शिकायत लेकर यहां आई थी. जिसकी अचानक हालत बिगड़ने लगी. महिला को उपचार के लिये जिला अस्पताल भेजा गया है. महिला का घरेलू विवाद चल रहा था.


इसे भी पढ़ें-इलाज कराने का भरोसा देकर पहले लिखवा ली जमीन, फिर दवा बताकर थमा दिया जहर

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.