मेरठः तीन नवंबर को हुए कोचिंग संचालक की हत्या की गुत्थी पुलिस ने सुलझाने का दावा किया है. फलावदा थाना पुलिस ने हत्या के आरोप में मृतक की पत्नी और उसके प्रेमी सहित तीन लोगों को गिरफ्तार किया है. एक आरोपी अब भी पुलिस की पकड़ से दूर है. उसकी तलाश की जा रही है.
तीन नवंबर को हुई थी हत्या
सकौती निवासी सोनू गुर्जर मवाना में कोचिंग चलाता था. तीन नवंबर को सोनू अपनी बाइक से कोचिंग जा रहा था. रास्ते में पिलौना गांव के पास बाइक सवार तीन हमलावरों ने सोनू पर ताबड़तोड़ फायरिंग कर दी. इससे सोनू की मौके पर ही मौत हो गई. वारदात को अंजाम देकर हत्यारे मौके से भाग गए थे. इसके बाद पुलिस ने अज्ञात लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्जकर जांच शुरू कर दी थी.
अवैध संबंध बना हत्या की वजह
सोनू की पत्नी नेहा के धज्जु गांव निवासी शुभम के बीच प्रेम संबंध थे. इसकी भनक सोनू को लग गई थी. सोनू ने कई बार नेहा को इस बाबत समझाया भी, लेकिन उसने एक नहीं सुनी. नेहा ने प्रेम संबंधों में रोड़ा बने पति सोनू को रास्ते से हटाने का मन बना लिया. नेहा ने प्रेमी शुभम के साथ मिलकर सोनू की हत्या की साजिश रची. प्रेमिका के कहने पर शुभम ने अपने दो दोस्तों के साथ मिलकर कोचिंग सेंटर जाते वक्त सोनू को गोली मार दी.
पत्नी की कॉल डिटेल से हुआ खुलासा
हत्या के खुलासे के लिए फलावदा पुलिस ने कोचिंग संचालक की पत्नी नेहा की कॉल डिटेल खंगाली. इससे पूरा सच सामने आ गया. मोबाइल डिटेल से पता चला कि नेहा के धज्जु गांव निवासी शुभम से अवैध संबंध थे. पुलिस ने शुभम, दलजीत और नेहा को गिरफ्तार कर लिया है.
पहले पुलिस के चंगुल से भागने में कामयाब हुआ था आरोपी
सीओ मवाना उदय प्रताप सिंह बताया नेहा की कॉल डिटेल सामने आने के बाद पुलिस ने आरोपी शुभम को गिरफ्तार कर लिया था. उस समय परिजनों ने पुलिस के साथ अभद्रता और हाथापाई कर उसे छुड़ा लिया था. इसके बाद कई थानों की फोर्स गांव पहुंची और हत्या आरोपी की तलाश की. पुलिस का दवाब पड़ने पर परिजनों ने देर रात उसे पुलिस को सौंप दिया. पुलिस के साथ अभद्रता और ड्यूटी में बाधा डालने के आरोप में 21 लोगों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की गई थी. पुलिस ने इस मामले में आरोपी शुभम के पिता मुनेश, ताऊ सूरज, चाचा नरेश और भाई को गिरफ्तार किया है.