मेरठ: जिले के थाना गंगानगर पुलिस ने गांव ललसाना में तीन दिन पहले हुई राजमिस्त्री की हत्या का खुलासा करने का दावा किया है. पुलिस ने मिस्त्री के बेटे, पत्नी और उसके प्रेमी को गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस पूछताछ में हत्यारोपी पत्नी और बेटे ने न सिर्फ अपना गुनाह कबूल कर लिया है, बल्कि हत्या के पीछे की वजह भी बताई है. मृतक की पत्नी ने बेटे और प्रेमी के साथ मिलकर प्रेम सबंधो में आड़े आए पति को मौत के घाट उतार दिया था. पुलिस ने तीनों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है.
गांव के बाहर मिला था खून से लथपथ शव
जिले के थाना गंगानगर इलाके के गांव ललसाना का रहने वाला अरुण उर्फ रिकू राजमिस्त्री का काम करता था. बुधवार की सुबह गांव के बाहर खून से लथपथ अरुण का शव मिला था. शव मिलने से जहां इलाके में सनसनी फैल गई थी, वहीं परिजनों ने हत्या की आशंका जताई थी. शव मिलने की सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज जांच पड़ताल शूरू कर दी.ट
फोन कॉल से हुआ खुलासा
पुलिस ने राजमिस्त्री अरुण का फोन चेक किया तो हैरान रह गई. अरुण ने सोमवार की रात में युपी 112 पर चार बार फोन किया था. इसी आधार पर पुलिस को परिजनों पर शक हुआ. हालांकि पहले परिजन पुलिस को गुमराह करने के लिए अज्ञात लोगों पर रंजिशन हत्या का आरोप लगाते रहे. पुलिस ने पत्नी रेखा और बेटे जतिन से सख्ती से पूछताछ की तो उन्होंने हत्या का सच उगल दिया. पुलिस पूछताछ में पत्नी रेखा ने बताया कि अरुण न सिर्फ बहुत ज्यादा शराब पीने लगा था, बल्कि शराब के नशे घर आकर उनके साथ मारपीट करता रहता था.
प्रेमी और बेटे के साथ मिलकर किया कत्ल
पुलिस पूछताछ में मृतक की पत्नी रेखा ने बताया कि अरुण घर में खर्च के लिए पैसे भी नहीं देता था. जिससे उसका परिवार भुखमरी के कगार पर पहुंच गया था. इसी दरमियान रेखा के संबंध ललसाना निवासी रिश्ते के जेठ नरेंद्र से हो गए. अरुण को उनके सबंधो की जानकारी हो गई थी और वह उनका विरोध कर रहा था. रेखा और प्रेमी ने प्रेम सबंधों में बाधा बने अरुण को रास्ते से हटाने की साजिश रच डाली. बुधवार सुबह जब अरुण पांच बजे उठकर खेत में शौच के लिए गया तो वहां नरेंद्र ने पहले शराब पिलाई और इसके बाद तीनों ने मिलकर उसका कत्ल कर दिया.
सीओ सदर देहात पूनम सिरोही ने बताया कि हत्यारोपी नरेंद्र अरुण के साथ मिस्त्री का काम करता था. नरेंद्र ने रेखा को खर्च के लिए पैसे दिए तो दोनों के बीच प्रेम संबंध हो गए थे. जब प्रेम सबंधों के बारे में अरुण को पता चला तो उसने उनका विरोध किया. जब पत्नी ने नरेंद्र से मिलना बंद नहीं किया तो वह रेखा और बेटे जतिन की पिटाई करने लगा था. पूछताछ में हत्यारी पत्नी ने बताया कि बेटे जतिन और प्रेमी नरेंद्र के साथ मिलकर दरांती से वार कर मौत के घाट उतारा था. इतना ही नहीं पुलिस को गुमराह करने की भी कोशिश की, लेकिन सभी के बयानों में विरोधाभास और कॉल डिटेल से घटना का खुलासा हो गया.