मेरठ: लोकसभा चुनाव के पहले चरण के लिए गुरुवार सुबह 7 बजे से वोट डाले जा रहे हैं. इनमें उत्तर प्रदेश की आठ लोकसभा सीटों पर भी वोट डाले जाएंगे. इन आठ लोकसभा सीटों में एक करोड़ 52 लाख 68 हजार 56 मतदाता हैं. इस बार कुल 96 प्रत्याशी आठ सीटों से मैदान में हैं. प्रथम चरण में प्रमुख रूप से बीजेपी के आठ प्रत्याशी, कांग्रेस के छह, बीएसपी के चार, एसपी के दो और आरएलडी के दो प्रत्याशी हैं. मेरठ में करीब 18 लाख 88 हजार मतदाता हैं.
मेरठ-हापुड़ लोकसभा सीट पर त्रिकोणीय मुकाबला बना है. यहां भाजपा से राजेंद्र अग्रवाल चुनाव मैदान में हैं जबकि गठबंधन से बसपा प्रत्याशी हाजी याकूब कुरैशी चुनाव मैदान में हैं. कांग्रेस ने यहां पूर्व मुख्यमंत्री बनारसी दास के बेटे हरेंद्र अग्रवाल को चुनाव मैदान में उतारा है.
लोकसभा चुनाव के पहले चरण का मतदान सुबह सात बजे शुरू कर दिया गया. मतदाता सुबह से ही मतदान केंद्रों पर अपने मत का प्रयोग करने के लिए पहुंचना शुरू हो गए हालांकि सुबह मतदान केंद्रों पर मतदाताओं की संख्या कम दिखाई दी.
मेरठ में करीब 18 लाख 88 हजार मतदाता हैं, जो अपने मत का प्रयोग करेंगे. चुनाव को सकुशल और निष्पक्ष संपन्न कराने के लिए मतदान केंद्रों पर कड़ी सुरक्षा व्यवस्था की गई है. अति संवेदनशील केंद्रों पर पैरा मिलिट्री फोर्स की तैनाती की गई है. इसके अलावा अति संवदेनशील मतदान केंद्रों पर वीडियोग्राफी कराई जाने की तैयारी की गई है. माहौल खराब करने वालों से पुलिस प्रशासन सख्ती से निपटेगा.