मेरठः शहर में प्रतिबंधित चाइनीज मांझे की वजह से एक गिद्ध बुरी तरह से घायल हो गया. वन विभाग की टीम ने उसको रेसक्यू किया. टीम उसके उपचार में जुट गई है.
वन विभाग के अफसरों के मुताबिक उनकी टीम ने कैंट के सैंट मेरी स्कूल के समीप घायल मिले गिद्ध का रेस्क्यू किया है. दावा है कि जब प्रारम्भिक जांच की गई तो पाया गया कि गिद्ध बुरी तरह से घायल हुआ था, उसके पंखों में चाइनीज मांझा बुरी तरह से उलझा हुआ था. इस वजह से उसे काफी चोटें आईं थीं. काफी खून भी बह गया था.
![ईटीवी भारत](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/up-mer-02-vultureinjuredduetochinesemaanja-av-7202281_10012022204053_1001f_1641827453_557.jpg)
डीएफओ राजेश कुमार ने बताया कि मांझे से गिद्ध को काफी चोटें आई हैं. मांझे से गिद्ध के पंख बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो चुके थे, जिसकी वजह से वह उड़ने में असमर्थ है.
ये भी पढ़ेंः पूर्व कांग्रेस नेता इमरान मसूद ने किया ऐलान, 11 जनवरी को होंगे सपा में शामिल...
टीम ने गिद्ध को प्राथमिक उपचार किया. डीएफओ के मुताबिक इलाज के लिए गिद्ध को कानपुर प्राणी उद्यान भिजवाया गया है. गिद्ध को रेसक्यू करने में मेरठ रेंज से मोहन सिंह, वन दरोगा कमलेश कुमार के अलावा वन्य जंतु रक्षक को घंटों को काफी मशक्कत करनी पड़ी.
सामाजिक वानिकी प्रभाग के प्रभागीय निदेशक राजेश कुमार ने कहा कि चाइनीज मांझे पर रोकथाम बेहद जरूरी है.मेरठ शहर में खूब पतंगबाजी होती है. इससे जीव-जंतुओं को परेशानी होती है.
ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप