मेरठ : दीपावली की रात एक कमरे में बंद नाबालिग प्रेमी युगल को ग्रामीणों ने आपत्तिजनक अवस्था में पकड़ लिया. इसके बाद दोनों खुद को बचाने के लिए नग्न अवस्था में ही भागने लगे. इधर उनके पीछे ग्रामीण लाठी-डंडे लेकर दौड़ने लगे. बताते हैं कि एक परिवार ने लड़की की मदद की. उस पर चादर डालकर घर के अंदर खींच लिया. वहीं लड़के ने एक गली में छिपकर खुद को बचाया. लड़का और लड़की अलग-अलग धर्म से हैं. इसलिए आधी रात गांव में पंचायत बुलाई गई. गांव के बुजुर्गों ने दोनों पक्षों के लोगों के बीच समझौता करवा दिया. इस मामले में दोनों के परिवार ने थाने में शिकायत नहीं की है. हालांकि पुलिस की खुफिया यूनिट ने गांव में पहुंचकर अपनी रिपोर्ट तैयार की है.
अपने दोस्त के घर मिलने पहुंचे थे दोनों
इंटर में पढ़ने वाले युवक का दूसरे समुदाय की लड़की से प्रेम प्रसंग चल रहा था. दिवाली की रात में जब लोग पूजा में व्यस्त थे, तब दोनों अपने एक दोस्त के घर पर मिलने पहुंचे. यहां दोनों एक कमरे में साथ थे, तभी मोहल्ले के एक व्यक्ति को शक हो गया. इसके बाद उसने हंगामा कर दिया. शोर सुनकर गांव के लोग इकट्ठा हो गए. दोनों को कमरे में आपत्तिजनक हालत में पकड़ लिया और उन्हें खींचकर बाहर ले आए. बाहर बड़ी संख्या में लाठी-डंडे के साथ भीड़ खड़ी थी. यह देखकर दोनों घबरा गए और खुद को बचाने के लिए नग्न अवस्था में ही भागने लगे. इधर भीड़ ने उनका पीछा कर लिया. इसी बीच लड़का एक गली में भाग गया. वहीं गांव के ही एक परिवार ने लड़की को बचाया. इस बीच दोनों के परिवार के लोग भी घटनास्थल पर पहुंच गए. इसके बाद दोनों पक्षों में समझौता करवा दिया गया.
पुलिस ने घटना से इंकार किया, गांव में तनाव
एसपी देहात कमलेश बहादुर ने कहा कि इस घटना की कोई जानकारी नहीं दी गई है. किसी पक्ष की तरफ से कोई तहरीर नहीं आई है. हालांकि बताते हैं कि खुफिया यूनिट के एक दरोगा ने गांव में पहुंचकर अपनी रिपोर्ट तैयार की है. इसमें गांव में तनावपूर्ण हालात का जिक्र किया गया है. वहीं इस घटना को लेकर इलाके में काफी चर्चा है.
यह भी पढ़ें : जातिसूचक शब्द कहने का विरोध करने पर 12 दबंगों ने मिलकर युवक को पीटा, थाने में हंगामा
यह भी पढ़ें : परिवार के साथ युवक ने मनाया दीपावली का त्योहार फिर कमरे में जाकर कर ली खुदकुशी