मेरठः जिले में कमिश्नर दफ्तर के ठीक सामने सैकड़ों ग्रामीणों ने तपती धूप में जाम लगा दिया. ग्रामीणों का आरोप है कि बीते 4 मई को मेरठ जिले के कंकरखेड़ा थाना क्षेत्र अंतर्गत जेवरी गांव के मूल निवासी किसान वीरेन्द्र सिंह की बेरहमी से हत्या कर दी गई थी. इस हत्या का आरोप परिजनों ने गांव के वर्तमान प्रधान शिवकुमार पर लगाया था. लेकिन पुलिस ने अभी तक ग्राम प्रधान पर कोई कार्रवाई नहीं की है, जिससे गुस्साए लोगों ने मेरठ कमिश्नर दफ्तर के ठीक सामने बैठकर जाम लगा दिया.
ग्रामीणों का आरोप है कि गांव के प्रधान ने ही किसान की बेरहमी से पीट-पीट कर हत्या कराई थी. इस मामले में कमिश्नरी दफ्तर पर इकट्ठा हुए लोगों ने मांग रखी कि ग्राम प्रधान को जल्द से जल्द गिरफ्तार करना चाहिए. ग्रामीणों का आरोप है कि पुलिस आरोपी प्रधान को बचाने का प्रयास कर रही है.
इस दौरान कई बार ऐसी भी स्थिति आई जब पुलिस से जाम लगा रहे ग्रामीणों की नोकझोंक भी हुई. वहीं, पुलिस ने इस मामले में कुछ लोगों को हिरासत में ले लिया था, जिन लोगों को पुलिस ने इस हत्या में गिरफ्तार किया था, मृतक परिवार द्वारा उन लोगों की गिरफ्तारी को गलत बताया जा रहा था.
पढ़ेंः ग्राम प्रधान ने महिला को उठाकर पटका, वीडियो सामने आने के बाद गिरफ्तार
पीड़ित परिवार के लोगों के साथ कमिश्नर दफ्तर पर जमा हुए ग्रामीणों को सिविल लाइंस थाना पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शांत करने की कोशिश की. लेकिन गुस्साए लोग प्रधान की गिरफ्तारी की मांग को लेकर तपती गर्मी में सड़क पर बैठे रहे. आखिरकार पुलिस क्षेत्राधिकारी ने मौके पर पहुंचकर लोगों के गुस्से को भांपकर जल्द ही इस मामले में उचित कार्रवाई का भरोसा जताया.
ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप